SSC Full Form | SSC Exam | SSC का अर्थ हिंदी में | एसएससी का क्या मतलब है | एसएससी क्या है | एसएससी करने के लिए क्या जरूरी है | SSC Exam Pattern | SSC Full Form in Hindi
SSC आज के समय में भारत में सरकारी नौकरी प्रदान करने वाली बहुत बड़ी संस्था है. जहाँ से हर साल लाखो बेरोजगार युवक नौकरी पाकर अपने सपनो को साकार करते है. India में आज भी Government Jobs के लिए लोगो की पहली पसंद है, क्योकि सरकारी नौकरी पाने के बाद लोग निश्चिंत हो जाते है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आज के समय में सरकारी जॉब्स में कई प्रकार की सहूलियत मिल जाती है और आर्थिक सुरक्षा की भावना लोगों के मन में उत्पन्न हो जाती है.
सरकारी नौकरी प्राप्त व्यक्ति को समाज में सम्मान की नजर से देखा जाता है इसी लिए युवाओं में सरकारी नौकरी के प्रति बहुत ही आकर्षण बना रहता है. और वह इसके लिए कड़ी मेहनत करते है, प्राइवेट जॉब में जहाँ आज के समय में सेलरी और संभावनाएं ज्यादा है लेकिन फिर भी यहाँ नौकरी के स्थायित्व को लेकर लोग ज्यादा आश्वस्थ नहीं रहते है. यही वजह है लोग एसएससी और अन्य सरकारी एग्जाम के लिए तैयारी करते है और इसे ज्यादा महत्त्व देते है.
SSC क्या है एसएससी का फुल फॉर्म क्या है यह पोस्ट हमारी तरफ से आपको SSC से Related पूरी जानकारी प्रदान करेगी, और आप यह जान पाएंगे कि एसएससी के लिए कैसे तैयारी करनी है और एसएससी की परीक्षा के लिए कौन से डिग्री होना जरूरी है.
एस एस सी का इतिहास (History of SSC)
भारत सरकार द्वारा 1975 में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कर्मचारियों की नियुक्ति और भर्ती के लिए Subordinate Service Commission नाम से एक आयोग का गठन किया गया था और इसको अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कहा जाता था. जो कर्मचारियों की भर्ती और चयन सम्बन्धी सुझाव सरकार को प्रदान करता था.
लेकिन सितम्बर 1977 में SSC का नाम बदलकर The Staff Selection Commission कर दिया गया. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा प्रदान किये सुझावों के अनुसार भारत सरकार द्वारा कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्रालय सभी कार्यो को करता है. Staff selection Commission के द्वारा बनाये गए नियमों को 1 जून 1990 प्रभावी कर दिया गया.
The Staff Selection Commission अपनी स्थापना के बाद भारतीय प्रशासनिक निकायों के लिए समूह B और समूह C के पदों पर कर्मचारियों के चयन के लिए परीक्षा को आयोजन करने और उसको पूरा करने की भूमिका को करता है.
एसएससी फुल क्या है (SSC Full Form In Hindi)
SSC का Full Form होता है Staff Selection Commission. Staff Selection Commission को हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है. यह एक सरकारी आर्गेनाइजेशन है, जो भारत में होने वाली केन्द्रीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का गठन करता है.
पहले SSC को Subordinate Service Commission कहा जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Staff Selection Commission कर दिया गया.
SSC के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification For SSC Exam)
एसएससी परीक्षा में बैठने और उसपर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी के पास शैक्षणिक उस पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का होना जरूरी है. अलग-अलग SSC Exam के लिए आपके पास अलग-अलग Qualifications का होना जरूरी है. किस पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए यह हम आपको नीचे बताने वाले है-
SSC CGL Exam and Qualifications (एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा)
CGL का फुल फॉर्म होता है Combined Graduate Level. SSC CGL Kya Hai? जैसा कि इसके नाम से जान लेना चाहिए कि CGL के लिए ओको स्नातक होना जरूरी है. अगर आप Graduate नहीं है तो आप SSC CGL Exam के लिए आवेदन नहीं कर सकते. यह एग्जाम क्लियर होने का बाद आप निम्न पदों पर नियुक्ति पा सकते है-
- आयकर इंस्पेक्टर (Inspector Income Tax)
- केंद्रीय सतर्कता आयोग में सहायक (Assistant in Central Vigilance Commission)
- सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer)
- इंस्पेक्टर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Inspector Central Excises)
- सहायक रेल मंत्रालय (Assistant Ministry of Railway)
- इन्स्पेक्टर परीक्षक (Inspector Examiner)
- सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer)
- विदेश मंत्रालय में सहायक (Assistant in Ministry of External Affairs)
एसएससी के द्वारा सीजीएल के परीक्षा लगभग प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. और इसके तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए गैर-तकनिकी पदों के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है.
CHSL Exam and Qualifications (एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा)
SSC CHSL का Full Form होता है Combined Higher Secondary Level. SSC CHSC एग्जाम के लिए न्यूनतम अहर्ता 12 (10+2) पास होना जरूरी है. जो परीक्षार्थी इस परीक्षा को पास कर लेते है वह अवर श्रेणी लिपिक, (Lower Division Clark) LCD, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंस और न्यायलय लिपिक आदि पदों पर कार्य कर सकते है.
SSC JE Exam And Qualifications (एसएससी जूनियर इंजीनियर)
SSC Junior Enjoiner Exam के तहत सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध आधारित पदों के लिए विभिन्न विभागों में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है.
ऐसे सेट करे Jio Caller Tune | 5 तरीको से जाने अपने नंबर पर पसंदीदा जिओ ट्यून कैसे सेट करे
SSC GD Exam And Qualifications
एसएससी जीडी एग्जाम के तहत भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले सीमा सुरक्षा बल, BSF, Delhi Police में जेनेरल ड्यूटी के लिए कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाती है.SSC GD BSF, SSF, CIF, ITBP, SSB और CRPF के लिए सामान्य ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की भर्ती का आयोजन करता है.
SSC CPO Exam
एसएससी सीपीओ के परीक्षा के द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र बल में सब-इंस्पेक्टर, दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, और CISF में ASI के की नियुक्ति के लिए भर्ती का आयोजन किया जाता है.
SSC Stenographer Exam
SSC Stenograph के लिए यह भर्ती आयोजित की जाती है भारत सरकार के विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर के पद के लिए Grad C के तहत इन पदों को भरने की प्रक्रिया को किया जाता है.
SSS MTS Exam
Staff Selection Commission के द्वारा हर साल MTS (Multi Tasking Staff) के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है और चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार में विभिन्न विभागों में इनकी नियुक्ति की जाती है. ICU (आई सी यू) का Full Form – Medical ICU की फुल जानकारी
SSC Exam Pattern
SSC की परीक्षा केन्द्रीय लेवल पर आयोजित की जाती है इसलिय इसमें देश भर के सभी राज्यों के अभ्यर्थी भाग लेते है. एसएससी का एग्जाम पैटर्न समझना बहुत जरूरी है अगर आप एग्जाम पैटर्न को नहीं समझते तो आपको एग्जाम देने में परेशानी हो सकती है.
एसएससी एग्जाम में English, Math और Reasoning से सम्बंधित प्रश्नों को पूछा जाता है और यह सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होते है जिनमे एक प्रश्न के कई उत्तर दिए होते है आपको सही Answer को ढूंढकर उसपर टिक लगाना होता है. लव का फुल फॉर्म हिंदी में – प्यार (LOVE) क्या है
SSC Full Form और उसकी Hindi
Word | Full Form | Hindi |
SSC | Staff Selection Commission | कर्मचारी चयन आयोग |
CGL | Combined Graduate Level | संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा |
CHSL | Combined Higher Secondary Level | संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा |
SSC JE | SSC Junior Engineer | एसएससी जूनियर इंजिनियर |
SSC MTS | SSC Multi-Tasking Staff | एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ |
SSC LOGO और नयी भर्ती
SSC Full Form in Hindi के माध्यम से हमने आपको यहाँ तक जानकारी प्रदान की, अगर आपको SSC के लिए वर्तमान में कितने पदों के लिए भर्ती निकली गयी है, एसएससी एग्जाम कब है यह जानना है तो आप SSC की Official Website पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है.