राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय [निधन] | Raju Shrivastav Biography in Hindi

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय , राजू श्रीवास्तव की जीवनी,Raju Shrivastav biography in Hindi, राजू श्रीवास्तव का परिवार, शिक्षा, ब्रेन डेड, निधन, मौत, पत्नी , राजू श्रीवास्तव के बच्चे ,संपत्ति, परिवार, पिता, माता, जाति,) ( Raju Srivastav Biography, Raju Srivastav Family, Date of Birth, Raju Srivastava Death, film, Marriage, wife, father, mother, Son, Death, Raju shivastav age, net worth, Wiki Boi)

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय : Raju Shrivastav Biography in Hindi :  लगभग 42 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितम्बर 2022 को को गया. राजू श्रीवास्तव के निधन ने भारतीय दर्शको और हास्य जगत में एक शोक की लहर पैदा कर दी. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त 2022 को कसरत करते समय एक व्यायामशाला में दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन तब से लेकर आज तक लोग हमेशा राजू श्रीवास्तव की अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे थे. लेकिन इस सप्ताह राजी की तबियत अचानक ख़राब हो गयी थी. और तब से लेकर आज तक वेंटिलेटर पर थे. 21 सितम्बर को राजू ने इस दुनिया के रंगमंच से अपनी लीला को समाप्त करके परम धाम को सिधार गए.

आज हम इस लेख में राजू श्रीवास्तव के जीवन से जुड़े कुछ खास पहलुओ पर जानकारी हासिल करेंगे और इसके राजू श्रीवास्तव के जीवन परिचय के माध्यम से इनके करियर के बारे माँ जानगे.

राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन [Raju Shrivastav Biography in Hindi]

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसम्बर 1963 को कानपुर में हुआ था, यह एक माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे. राजू श्रीवास्तव के पिता का नाम रमेश चन्द्र श्रीवास्तव था जो एक कवी थे तथा इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था जो एक गृहणी थी.

राजू के पिता को लोग प्यार से ‘बलाई काका’ के नाम से पुकारते थे. राजू श्रीवास्तव का पुश्तैनी गाँव उन्नाव के पास मगरायर गाँव है. लेकिनं बचपन से राजू कानपूर में ही पढ़े और बड़े हुए.

राजू श्रीवास्ताव का प्रारम्भिक जीवन काफी संघर्षमय रहा. राजू के पिता कवी के साथ एक साधारण व्यापारी भी थे और राजू के भाई जिनका नाम दीपू श्रीवास्तव है के साथ मिलकर व्यापार को चलाते थे. लेकिन राजू बचपन से ही फिल्मो और टीवी में काम करना चाहते थे. बचपन से ही राजू अपने हास्य विनोद से लोगो के दिलो पर अपना कब्ज़ा कर लेते थे.

Aadhar update Online in Hindi । मोबाइल से आधार कैसे अपडेट करे ऑनलाइन

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Shrivastav Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
जन्म (Date of Birth)25 दिसम्बर 1963
मृत्यु (Date of Death)21 सितम्बर 2022
म्रत्यु का कारणहार्ट अटैक
मृत्यु का स्थान (Death Place)AIIMS हॉस्पिटल दिल्ली
बचपन का नाम (Nick Nameगजोधर , राजू भैय्या
जन्म स्थान (Birth Place)कानपूर , उत्तर प्रदेश
उम्र59 वर्ष
प्रसिद्धि (Popularity)हास्य कलाकार (Stand-Up Comedian)
पेशा (Occupation)Actor (अभिनेता)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
आय (Salary)लगभग 7 से 8 लाख रूपये
धर्म (Religion)हिन्दू
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)76 किलो
कुल संपत्ति (Total Property)14 से 20 करोड़
Official Websiterajusrivastav.com

 राजू श्रीवास्ताव की शिक्षा [Education]

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय : राजू श्रीवास्तव की प्रारंभिक शिक्षा कानपूर से पूरी हुई. बाद में वह अपने पिता के व्यवसाय से जुड़ गए.राजू अपने शुरुआती जीवन में हास्य कविताये करते थे और लोगो को इसकी कविताएं काफी पसंद आती थी. राजू अपने आस पास के माहौल से और किरदार से हास्य बना लेते थे इसलिए इनकी हँसाने की कला इनको सबसे अलग करती थी. राजू श्रीवास्तव का सबसे प्रसिद्ध किरदार है ‘गजोधर’

राजू श्रीवास्तव की शादी, पत्नी और बच्चे

राजू श्रीवास्ताव की शादी 1 जुलाई 1993 को शिखा श्रीवास्तव से हुई थी. शिखा लखनऊ की रहने वाली थी. राजू के सो बच्चे है एक लड़की जिसका नाम अंतरा और लड़के का नाम आयुष्मान है.

राजू श्रीवास्तव का परिवार

पिता का नाम (Father’s Name)   रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother’s Name)सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother’s Name)दीपू श्रीवास्तव (बड़े भाई)
पत्नी का नामशिखा श्रीवास्तव
वैवाहिक स्थितिविवाहित
बच्चें (Children)बेटा :- आयुषमान श्रीवास्तव बेटी :- अंतरा श्रीवास्तव
बहननहीं

राजू श्रीवास्तव का फ़िल्मी, टीवी सफ़र

राजू श्रीवास्तव को प्रसिद्ध होने में काफी संघर्ष करना पड़ा. राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन की मिमिक्री बहुत सरल और बेहतरीन अंदाज में करते थे. अपने करियर की तलाश में राजू कानपुर को छोड़कर मुम्बई आ गए. यहाँ इसको काम मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. राजू ने अपने संघर्ष के दिनों में मुंबई में आटो रिक्शा भी चलाया. इनके करियर की शुरुआत पोपुलर टीवी धारावाहिक शक्तिमान से हुई. इसके बाद राजू ने कई टीवी शोज और कॉमेडी शो में हिस्सा लिया और अब इनका करियर चल पड़ा था.

राजू ने एक बार underworld माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम पर कॉमेडी कर दी थी लेकिन 2010 में इनको फोन पर जान से मरने की धमकी मिली तब से इन्होने अंडरवर्ड पर जोक करना बंद कर दिया था.

इसके बाद 2013 में टीवी शो नाच बलिये में भाग लिया लेकिन वह यह शो नहीं जीत पाए थे.

बाद में राजू ने ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज में भाग लिया और अपनी हास्य कलाकारी के कारण लोगइनको काफी पसंद करने लगे. अब इनको काफी मात्रा में कॉमेडी शोज क्व ऑफर मिलने लगे.

1988 में अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से राजू को अपने फ़िल्मी करियर की शरुआत करने का मौका मिला और यही से इनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई.

अमूल्या रतन | Amulya Rattan Biography in Hindi

राजू श्रीवास्तव की फिल्मो के नाम

  • 1988  तेज़ाब  
  • 1989  मैंने प्यार किया 
  • 1993  बाज़ीगर
  • 1993  मिस्टर आज़ाद  
  • 1994  अभय  
  • 2001  आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया    
  • 2002  वाह! तेरा क्या कहना    
  • 2003  मैं प्रेम की दीवानी हूँ    
  • 2006  विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स  
  • 2007  बिग ब्रदर      
  • 2007  बॉम्बे टू गोवा  
  • 2010  भावनाओं को समझो    
  • 2010  बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’     
  • 2017  टॉयलेट: एक प्रेम कथा  
  • 2017  फिरंगी

राजू श्रीवास्तव अभिनीत टीवी शोज के नाम

  1. शक्तिमान
  2. बिग बॉस 3
  3. ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
  4. कॉमेडी का महाकुम्भ
  5. कॉमेडी सर्कस
  6. द कपिल शर्मा शो

राजू श्रीवास्तव का राजनीतिक सफ़र [Raju Shrivastav Political career]

2014 में राजू श्रीवास्तव ने समाजवादी जनता पार्टी को ज्वाइन किया और समाजवादी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा. बाद में राजू ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया. प्रधान मंत्री ने खुद राजू के नाम का प्रस्ताव दिया था और इसको बीजेपी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था.

[घर बैठे] ऐसे करे PM Kisan पोर्टल पर e-KYC – वरना लटक जाएगी आपकी अगली क़िस्त | PM Kisan Yojana e-KYC Kaise Kare

राजू श्रीवास्तव की उपलब्धियां [Raju Shrivastav Achievments]

राजू श्रीवास्तव ने अपनी जिन्दगी में कई प्रकार से अपने को लोगो के दिलो तक पहुचाने का काम किया और आज पूरा भारत का शायद ही कोई व्यक्ति हो जो राजू की म्रत्यु पर दुखी न हो. इनके जीवन की कुछ प्रमुख उपलब्धियां निम्न है-

  • किंग ऑफ़ कॉमेडी – द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज के बाद इनको कॉमेडी किंग का नाम मिला.
  • राजनितिक पहुच – पहले समाजवादी पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी में राजू की अच्छी पहुच थी.
  • गजोधर का पात्र – राजू ने अपने अभिनय से गजोधर नाम के पात्र को अमर कर दिया.

राजू श्रीवास्तव नेटवर्थ

राजू ने अपने जीवन में नाम के साथ और अपने काम से काफी पैसा भी कमाया. राजू श्रीवास्ताव के पास 13 से 20 करोड़ के आसपास की चल और अचल संपत्ति है.

राजू श्रीवास्तव का निधन [Raju Shrivastav Death]

 राजू श्रीवास्तव की म्रत्यु 21 सितम्बर 2022 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुई. 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने का कारण इनको भर्ती करवाया गया था. लेकिन बाद में इनकी मौत हो गयी.

राजू श्रीवास्तव बेस्ट कॉमेडी विडियो | राजू श्रीवास्तव के विडियो

राजू श्रीवास्तव का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 में कानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था.

राजू श्रीवास्तव का गाँव कौन सा है?

राजू श्रीवास्तव का पैत्रक गाँव उन्नाव जिले में मगरायर गाँव है.

राजू श्रीवास्तव के परिवार में कौन-कौन है?

राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव से अतिरिक्त दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान है.

राजू श्रीवास्तव का जन्म और म्रत्यु कब हुई?

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 और म्रत्यु 21 सितम्बर 2022 को हुई.

राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे है?

राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे है एक लड़का आयुष्मान श्रीवास्तव और लड़की अंतरा श्रीवास्तव है.

Leave a Reply

x