Online Business vs Offline Business in Hindi | ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार दोनों में कौन बेहतर है

ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार में अंतर, फायदे, नुकसान और सम्बंधित पूरी जानकारी

ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार में अंतर :आज के समय में सभी लोग जो बिज़नस कर रहे है या जो अपना कोई Businee Start करने के बारे में सोंच रहे हैl उनके लिए यह Article बहुत ही Useful होने वाला है, क्योकि आज हम अपने इस लेख में आपको बताने वाले है की Online aur Offline Business Me Kya Antar Hai?

पुराने समय व्यापार के जो तरीके इस्तेमाल किये जाते थे समय के साथ उनमें बहुत बदलाव हुआ! और यह जरूरी भी हैl

क्योकि अगर समय के साथ चीजों में बदलाव न हो या न किया जाए तो उसमे विकास होने की सम्भावना भी ख़त्म हो जाती है, इसमें व्यापार के साथ Human Behavior और अन्य कई चीजो को शामिल किया जा सकता हैl

यही बदलाव आज समय की जरूरत भी बन गया है, आज हम Onnline Business Vs Traditional Business In Hindi में दोनों बिज़नस के तरीकों और इसको किस प्रकार शुरू किया जा सकता है इन सभी मुद्दों पर बात करने वाले हैl

व्यापार क्या है | What is business

Business यानि व्यापार अक्सर किसी वस्तु सेवा के खरीदने और बेचने को कहा जाता है! अर्थात जब कोई व्यक्ति, अथवा संस्था किसी दूसरे व्यक्ति अथवा संस्था को मुद्रा या सेवा के बदले किसी वस्तु या सेवा का स्वामित्व, ऊर्जा या कार्य का हस्तांतरण किया जाता है, व्यापार कहलाता हैl

व्यापार कितने प्रकार का होता है |Types of business

व्यापार को कई भागों में बांटा जा सकता है और इसको भौगोलिक रूप से दो रूप में बाँट सकते है!

1. आन्तरिक व्यापार (Internal Trade)

2. विदेशी व्यापार (Foreign Trade)

लेकिन इसके अलावा आज के समय में व्यापार करने के तरीको को भी दो रूपों में बाँट दिया गया है!

1. ऑनलाइन व्यापार (Online Business)

2. ऑफलाइन व्यापार (Offline Business)  

ऑफलाइन व्यापार (Offline Business) 

जब किसी स्थान विशेष से अपनी सेवा अथवा वस्तुओ को ग्राहकों तक पहुचाने का कम किया जाता है, इसके लिए किसी दुकान, मॉल या स्टोर को खोल कर शुरू किया जा सकता है!

ऑफलाइन बिज़नस को छोटे या बड़े दोनों स्तर पर किया किया जा सकता हैl यह दुकान आपकी अपनी या किराये दोनों प्रकार की हो सकती है!

ऑनलाइन व्यापार (Online Business)

यह भी पढ़े <<<<<>>>>>> What is Bitcoin in Hindi : Price, News, Investment, App & More

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2021 – How To Earn Money from Mobile

Google AdSense से पैसे कैसे कमाए 2021

What is business entrepreneur in Hindi?

Best zero investment business ideas in Hindi. लाखो कमाये

जब किसी वस्तु, सेवा को अपने ग्राहकों तक पहुचाने के लिए इन्टरनेट का सहारा लिया जाता है तो वह ऑनलाइन व्यापर कहलाता हैl

इसको ई-कॉमर्स अथवा ई-बिज़नस भी कहा जाता है, इसका उद्देश्य एक निश्चित क्षेत्र से निकलकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुचना होता है!

ऑफलाइन व्यापार व ऑनलाइन व्यापार में अंतर (Online Business Vs Offline Business In Hindi)

अंतर ऑनलाइन व्यापार ऑफलाइन व्यापार 
स्थान ऑनलाइन व्यापार को start करने के लिए किसी विशेष स्थान की आवश्यकता नहीं पड़ती, बस आपको इन्टरनेट के माध्यम से ग्राहकों तक पहुच बनानी होती है l  ऑफलाइन व्यापार को किसी दुकान, स्टोर या मॉल के माध्यम से ही शुरू किया जा सकता हैl
ग्राहक ऑनलाइन बिज़नस में आपको असीमित मात्र में ग्राहक मिलते है और इसमें किसी देश अथवा प्रदेश तक ही ग्राहक सीमित नहीं रहते बल्कि हर जगह के ग्राहक मिलते हैlइसमे आपको एक निश्चित स्थान और मात्रा में ग्राहक मिलते हैl 
कस्टमर 
सर्विस 
online Business में customer Service बहुत ही महत्त्व रखती है क्योकि आपको निश्चित समय में अपने ग्राहक तक सामान अथवा सेवा को पहुचाना होता है lOffline Business में ग्राहक स्वयं अपनी आवश्यकता का सामान लेने के लिए आपके पास आता है और उसे आप तुरंत सर्विस प्रदान करते हैl
सुरक्षा Online Business को एक वेबसाइट या app के सहारे किया जा सकता है और इसको ऑनलाइन अटैक से सुरक्षित रखना पड़ता हैlजबकि ऑफलाइन व्यापार को चोरी, आग और अन्य भौगोलिक विपदाओ से सुरक्षा प्रदान करना जरूरी हैl
Sell इसमें ग्राहक को आर्डर पर सामान एक निश्चित समय और निश्चित स्थान पर पहुचाया जाता हैlOffline Business में ऐसा कुछ नहीं हैl
Staff ऑनलाइन व्यापार में बहुत ज्यादा कर्मचारियों को रखने की आवश्यकता नहीं होती हैlजबकि इसमें जितना बड़ा  व्यवसाय होगा उतने ही ज्यादा कर्मचारी रखना पड़ता है l

डिस्क्लेमर :- तो इस प्रकार कहा जाये तो ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार में अंतर होने के बावजूद Money Earning के लिए दोनों का अपना अलग ही महत्त्व हैl आज के समय में जहा इन्टरनेट जब हर व्यक्ति तक पहुच रहा है तो ऑनलाइन व्यापार का भविष्य बहुत ज्यादा है! लेकिन इसके अतिरिक्त कुछ सेवाओ और वस्तुओं के लिए ऑफलाइन व्यवसाय ही उचित है!

अवश्य पढ़े<<<<<<<>>>>>>>> How to improve CBIL score in Hindi? क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये?

Real Estate Business क्यों मंदा है जाने कारण और निवारण

21 Best business ideas that make money in hindi in 2021. बिज़नेस आइडियाज जो दे कम पूँजी में ज्यादा मुनाफा

11 Business Tips for New Entrepreneurs in hindi 2021. बिजनेस टिप्स नए व्यापार में सफल होने के लिए |

Leave a Reply

x