Business Tips for New Entrepreneurs in hindi जो 2022 में आपकोव्यापार में मदत करेगी, व्यापार कौन नहीं करना चाहता है? लेकिन एक नए व्यापार को शुरू करने के लिए पूँजी के आलावा भी बहुत कुछ एक व्यापार को सफल बनाने के लिए करना पड़ता है| व्यापार को शुरू करने से पहले व्यक्ति के मन में बहुत से विचार आते है जैसे कि वो कौन से business ideas है जिनका इस्तेमाल एक सफल Entrepreneur करता है वो कौन से business tips for success है जिनका इस्तेमाल करके हम भी एक सफल उद्यमी बन सकते है|
व्यापार हमेसा एक जैसा नहीं रहता इसमे Ups and Downs लगे रहते है, जबतक Business grow कर रहा है तबतक तो ठीक है लेकिन जब चीजे आपके रस्ते पर नहीं जा रही होती है तभी आपकी नैतिकता,काम के प्रति आपकी Ethic (दृढ़ता) तथा आपके कम करने के तरीके की परीक्षा होती है|
Entrepreneur tips and strategies ही एक बिज़नेस को सफल बना सकती है, यहाँ हम 14 Business Tips for New Entrepreneurs in 2022. ( 2022 में नए उद्यमियों के लिए 14 बिजनेस टिप्स ) बता रहे है जिसकी मदत से आप अपने नए अथवा Existing बिज़नेस को नयी उचाई पर ले जा सकते है|
सही Niche का चुनाव
(Choose the right niche )
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले एक niche का चुनाव करना बहुत जरूरी है और बहुत से लोग सबसे बड़ी गलती यही पर कर देते है क्योकि आप पहले यह तय करे की आपको किस व्यवसाय के बारे में अच्छी जानकारी है|
किस काम करने में आपको मजा है और आपको बोरियत नहीं महसूस होती, आप उसी से सम्बंधित व्यवसाय को शुरू कर सकते है|
लेकिन इसमे यह बात याद रखना भी जरूरी है कि आप जिस भी products या services को उपलब्ध कराने जा रहे है कही वो मौसमी तो नहीं, मतलब उदहारण के लिए आप एक गर्म कपड़ो का स्टोर चालू करने की सोच रहे है तो यह niche बहुत ही संकीर्ण है, क्योकि इसमे आपको साल भर ग्राहक नहीं मिलेगे या कोई event जैसे होली दीपावली, क्रिशमस या अन्य कोई त्यौहार से सम्बंधित किसी भी प्रोडक्ट को बेचने या बनाने के बारे में सोचा है तो यह चुनाव आपका गलत हो सकता है, क्योकि त्यौहार के समय तो आपको ग्राहक मिलेगे लेकिन सालभर ग्राहकों की लिए आपको संघर्ष करना पड़ेगा|
इसलिए जब एक niche को चुनने की बात आती है तो एक ऐसी niche चुने जिसके ग्राहक आपको सालभर मिलते रहे जिसके ग्राहकों को ढूढने के लिए आपको संघर्ष न करना पड़े|
एक लोकप्रिय niche को choose करने के लिए आप google का सहारा ले सकते है आपको देखना है की किसकी sarches हजारो, लाखो में है जैसे कि फैशन, सौंदर्य, फिटनेस, या घर की सजावट, mobile phones and accessories आदि|
ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार दोनों में कौन बेहतर है
इसलिए मौसमी या एक कम समय में उपयोग में आने वाले बिज़नेस को करने से हमेशा बचे|
भविष्य के लिए निर्माण करे
(Build for the future)
कुछ लोग business इसलिए शुरू करते है कि उन्हें त्वरित इनकम चाहिए ये Entrepreneur अल्पकालिक सोच को रखकर व्यापार में कदम रखते है और इनका मकसद ही हजारो, लाखो रुपये कमाना होता है, लेकिन वही कुछ Entrepreneur Business Tips का इस्तेमाल करके hardwork सिर्फ इसलिए करते है की इसका return आने वाले समय के साथ मिलेगा भले ही instent मिले या न मिले|
जैसे इंडिया का ताजमहल जिसकी उम्र लगभग 388 वर्ष की हो चुकी है और शाहजहाँ ने इसमे उच्च तकनीकी अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल करवाया जो सदियों बाद भी दुनिया भर के लोगो को आज भी अपनी तरफ आकर्षित करता है|
दूसरा उदाहरण मिस्र के पिरामिड जिनका निर्माण 2600 ईसा पूर्व सुरू हुआ था और आज भी इन सभी का आकर्षण कम नहीं हुआ नहीं सदियों तक होगा|
रोम का Colosseum शहर जो लगभग 1949 साल पुराना है रोमनो ने इस शहर के निर्माण के लिए विदेशो से संगमरमर को मंगाकर उसको अच्छी तरह डिज़ाइन किया और ऐसी ठोस सामग्री का इस्तेमाल किया जो आज निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री से बहुत मजबूत थी, इन सबका इस्तेमाल करके एक इतना सुन्दर और मनोरम शहर का निर्माण किया जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग इटली में बस गये|
हमारे इन उदाहरण का मतलब है कि इसी तरह से हमे भविष्य को ध्यान में रखकर अगर अपने व्यवसाय को सुरू करें और ऐसे प्रोडक्ट का निर्माण करे जिसका हमारे साथ हमारी आने वाली पीढियों को भी उसका returens मिलता रहे|
समस्या का समाधान (Solve the problems)
आपको एक ऐसा उद्यम की शुरुवात करनी चाहिए जो किसी न किसी समस्या का समाधान करती हो, ऐसे व्यापार के सफल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है क्योकि इस प्रकार का बिज़नेस customer relationship को बहुत ही मजबूत करता है|
आप किसी भी असफल बिज़नेसमैन से पूछो की क्या उनका प्रोडक्ट किसी प्रकार की समस्या का समाधान करता था तो मुख्यतः उनका उत्तर न में होगा या किसी ऐसी समस्या का समाधान करता होगा जिसका कोई मुख्य अस्तित्व ही नहीं होगा|
आपका प्रोडक्ट इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में कोई सुकून का एहसास दिलाने वाला या किसी जटिल बीमारी के इलाज से सम्बंधित हो सकता है|
ऐसे प्रोडक्ट customer satisfaction को प्रदान करते है और आप ग्राहक को बता सकते है कि आपका product उस व्यक्ति की किस प्रकार मदत करता है|
.
ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान
(Customers needs and wants)
सबसे महत्त्वपूर्ण business tips के अंतर्गत ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान देना होता है क्योकि ग्राहक किसी भी प्रोडक्ट अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदता है लेकिन वह प्रोडक्ट या सर्विस जब उसकी जरूरत को पूरा नहीं करती तो ग्राहक स्वयं को ठगा महसूस करता है|
ऐसे मामलो में ग्राहक आपसे शिकायत करेगा तब customer satisfaction को पूरा करने के लिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में भला बुरा कहेगा जिससे आपके मन में कस्टमर की जरूरतों को न पूरा कर पाने के कारण हताशा होगी|
लेकिन ऐसे मामलो में आपको customer की बातो को ध्यान से सुनना और उसे विश्वास दिलाना की भविष्य में इस प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं होगा, और हो सके तो उसे refund भी दिलाने की सुविधा देना|
इस प्रकार आपका आपके ग्राहकों से सम्बन्ध और प्रगाढ़ होगे जिसका बेनिफिट आपको भविष्य में मिलता रहेगा|
11 Business Tips for New Entrepreneurs in hindi की सबसे महत्त्वपूर्ण टिप्स में से एक है |
लाभ पर ध्यान दे (Focus on profit)
कोई भी व्यापारी व्यापार इस लिए शुरू करता है कि उसे उत्पादन या सेवा जिसके लिए वह पूँजी लगा रहा है कड़ी मेहनत कर रहा है उससे उसे लाभ प्राप्त होगा, परन्तु बहुत से व्यवसायी लाभ और कमाई (राजस्व) में अंतर नहीं निकालते|
उदाहरण के लिए एक व्यापारी बताता है की उसने 12 महीने में व्यापार से 12,00,000 रुपये अर्जित किये, लेकिन यह उसका लाभ ( Profit ) नहीं है गहन अध्ययन के बाद आप पायेंगे की उसका लाभ तो मात्र 15,000 रुपये ही है तो ये लाभ ठीक नहीं है इस प्रकार के लाभ से आप प्रगति नहीं कर पाएंगे|
इसलिए कमाई की जगह लाभ को प्राथमिकता दे, क्योकि जितना अधिक लाभ होगा उतना ही अधिक आप व्यापार की प्रगति अपने कर्मचारियों और अन्य infrastructure पर खर्च कर पाएंगे|
छोटे काम को बड़ा करे
(Make small things bigger)
कुछ लोग बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले यह सोचते है कि यह काम छोटा है या हमारे पास पूँजी कम है और अपना सारा वक्त यही सोचने में गुजार देते है, वे लोग या तो कभी व्यापार शुरू नहीं कर पाते या फिर बीच में ही निराश होकर बंद कर देते है| व्यापार कोई Game नहीं है जिसे जब चाहा खेला जब मन हुआ तो बंद कर दिया|
लेकिन दोस्तों कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता ये हमारी सोंच पर निर्भर करता है कि हम उस काम को कितने professional तरीके से कर सकते है या नहीं, उस काम के प्रति हम कितने समर्पित है यही समर्पण आपके business को फ़र्श से अर्श तक पहुचायेगा|
Amazon आज के ज़माने का सबसे बेहतरीन Online Store है लेकिन क्या आप जानते है कि इसकी journey भी एक साधारण सी किताबो की दुकान से सुरू हुई थी, धीरे धीरे खिलौनों, अन्य जरूरी सामानों को साथ में बेचना प्रारंभ हुआ समय के साथ Amazon ने व्यापार को बढ़ाना जरी रखा और आज पूरी दुनिया में इसके ऑनलाइन स्टोर्स है जिसमे आपको सबकुछ मिल जाता है|
ऐसे ही आप भी कोई Gents Cloth store खोल सकते है धीरे धीरे आप उसमे gents से सम्बंधित अन्य प्रोडक्ट की सेलिंग प्रारंभ कर सकते है|
इस प्रकार किसी काम के छोटा होने बारे में दिमाग मत लगाओ, Brain उस काम को बड़ा करने में लगाओ तो निश्चित ही सफल होगे|
अपने competitors पर हमेशा ध्यान रखे (Always keep an eye on your competitors)
किसी भी व्यापार को शुरू करने से पहले अपने प्रतियोगियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करे, उनके बारे में पता करे कि वह कौन से प्रोडक्ट या सर्विसेज को provide करा रहे है वो अपने प्रोडक्ट की brand marketing कैसे करते है, अपने उत्पाद की कीमत कैसे तय करते है, उनका अपने ग्राहकों के साथ व्यवहार कैसा है,उत्पाद बेचने के बाद वे ग्राहकों को किस प्रकार की सहायता प्रदान करते है|
इन सभी जानकारियों को इकठ्ठा करे तथा उनकी कमजोरियों के बारे में भी पता करे जोकि आपको आपके उत्पाद के बेहतर बनाने में आपकी मदत करेगा तथा आपको हमेसा अपने प्रतियोगियों से आगे रहने में मदत मिलेगी क्योकि आपके प्रतियोगी हमेसा आपको गिराने की कोशिस करेगे ताकि वो हमेशा शीर्ष पर बने रहे|
कर्मचरियों का मनोबल बढ़ाते रहे (Keep up the morale of Employees)
किसी भी कंपनी या व्यवसाय के सफलता का रहस्य उसके कर्मचारियों की कार्य कुशलता पर निर्भर करता है और सबसे अच्छा बॉस वह है जो अपने कर्मचारियों को खुश रखे अगर कोई कर्मचारी अच्छा काम करे तो उसकी सराहना करना न भूले तथा अगर कोई कर्मचारी कोई गलती करता है तो उसे डाटने के बजाय उसे प्यार से उसकी गलती को समझाए तथा वह और कितना बेहतर कर सकता था इसके बारे में उसका मार्ग दर्शन करे|
इन सभी उपायों को अपनाकर आप अपने कर्मचरियों के मनोबल को हमेसा ऊँचा रखने का प्रयास करे जिससे उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी जिसका लाभ आपके व्यवसाय को मिलेगा|
अपने व्यक्तित्व के हिसाब से व्यापार शुरू करे (Start a business according to your personality)
कोई भी काम चाहे वो छोटा हो या बड़ा अगर आपके व्यक्तित्व को मेल नहीं खाता तो उसको करने में आपको कभी भी वो सफलता नहीं मिलेगी जो आपको चाहिए, क्योकि अगर आप उस काम को करते है तो आप अन्य लोगो से बेहतर नहीं कर पायेंगे|
इसलिए उसी व्यवसाय को शुरू करे जो आपकी personality को match करता हो क्योकि उस काम को आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता, आपको उस व्यवसाय को शुरू करने का कार्य कौशल पहले से मौजूद है और आप बेहतर निर्णय लेने में समर्थ होगे उस कार्य को करने का जुनून आपमें उत्पन्न होगा जो आपको सफलता की नई बुलन्दियो पर पहुचायेगा|
सही गलत की परवाह के बगैर शुरू करे
(Start without thinking right wrong)
अगर आप एक व्यवसाय को शुरू करने का मन बना चुके है और उसे आपको शुरू करना है तो उसके बारे में ज्यादा न सोचे, ज्यादा सर को न खपाए, मन में ये न सोचे कि हमे सफलता मिलेगी या नहीं, इन सभी में समय गुजरने से अच्छा है Just do it, आपसे गलतियाँ जरूर होगी लेकिन समय के साथ आप उन गलतियों से सीखकर उनसे पार पाना भी सीख जायेंगे|
अगर जीवन में कुछ बड़ा करना है तो जोखिम लेना सीखना होगा आपका लक्ष्य सफलता पाना नहीं होना चाहिए आपका लक्ष्य एक इसे व्यवसाय का निर्माण करना होना चाहिए जो लोगो की समस्याओ का समाधान करता है आप शायद सफल भी न हो लेकिन आपको एक सुकून जरूर मिलेगा जो आपको और बड़ा करने की प्रेरणा देगा और शायद उससे बड़ी सफलता आपका इंतजार कर रही हो|
हमें एक गीता का श्लोक याद आता है जिसमे भगवान श्रीकृष्ण कहते है “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” हे पार्थ “ तेरा कर्म करने का अधिकार है फल में नहीं” यानी तुम बिना फल की चिंता किये बगैर अपने काम पर ध्यान दो फल तो अपने आप तुम्हारे पास चल कर आ जायेगा|
कार्य को जुनून के साथ करे
(Do the work with passion)
और अंतिम Business Tips यह है किअगर व्यवसाय या जीवन के किसे भी क्षेत्र में सफल होना है और जीवन में आगे बढ़ना है तो अपने अन्दर जुनूनउत्पन्न करे, क्योकि अगर किसी को भी अगर कार्य करने का जुनून उत्पन्न हो गया तो वह उस कार्य को अंजाम तक जरूर पहुचता है चाहे उसमे कितनी भी problems क्यों न आये|
निष्कर्ष Conclusion
और अंत में हमें यही कहना है ये 11 Business Tips for New Entrepreneurs in hindi 2022 का पालन करते हुए अगर आप किसी भी व्यवसाय को शुरू करना चाहते है उसके बारे में जानकरी इकठ्ठा करे, अपने प्रतियोगियों के बारे में जानकारी इकठ्ठा करे सही niche का चुनाव करके व्यवसाय को शुरू जरूर करे क्योकि ऐसा न हो की आप सोचते ही रह जाये और कभी फैसला ही न ले पाए की क्या करे क्या न करे|
आप सबको आपके नए business के लिए शुभकामनाये|
धन्यवाद!