[Social Media] मीम बनाये- followers, like और share बढ़ाये | Memes Meaning in Hindi

मीम किसे कहते है? अर्थ, फुल फॉर्म, प्रकार, कैसे बनाये | Meme Meaning – Definition, Full Form, Category, Making apps in Hindi

Memes Meaning in Hindi :- meme यह शब्द अब Internet Users के लिए नया नहीं हैl लेकिन हम नाम तो सुनते है, परन्तु कभी-कभी हमारे मन में इसका अर्थ जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती हैl

हम अक्सर यह जानने के लिए उत्सुक रहते है कि मीम क्या है? meme किसे कहते है Meaning of Memes in Hindi क्या होती है और सभी जानते है Meme social media platforms पर काफी तेजी से Viral होते है, जिसकी वजह से लोगो के Social Media Accounts पर बहुत तेजी से Likes, Followers, Share & Subscribers increase होते हैl

Full Form of Meme (मीम का फुल फॉर्म क्या है)

Meme Full Form होता है ‘Multitasking Extensible Messaging Environment.’ इसका इस्तेमाल अक्सर सोशल मीडिया पर किया जाता हैl

Facebook, Whatsapp, Instagram या अन्य किसी भी Social Media Apps / Sites पर इसका इस्तेमाल किया जाता है, लोग अपने Topic के अनुसार Meme create करते है और उन्हें Social Media Accounts पर Groups पर Share किये जाते हैl

मीम किसे कहते है (What is Meme Meaning in Hindi)

मीम शब्द अगर आपके लिए नया लगता है तो शायद आप गलत नहीं है क्योकि internet के अविष्कार और इसके विस्तार को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ हैl

कुछ ही सालो में सभी तक इन्टरनेट की पहुच बन पायी है और तब से ही लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की तरफ उत्सुक हुए हैl

Meme word को सबसे ज्यादा इन्ही social media पर सुना जाता है, और memes को शेयर किया जाता हैl

मीम शब्द का अर्थ होता है ‘नक़ल’l कहा जाता है meme शब्द को ग्रीक के Mimeme से बनाया गया है जिसका अर्थ होता है ‘नक़ल’ (Imitated)

मीम शब्द का अर्थ नक़ल करना या किसी व्यक्ति, वस्तु, घटना की नक़ल उतरना होता है अक्सर यह एक Image के रूप में होता हैl लेकिन इसके अलावा यह विडियो, Text, GIF Format में भी हो सकता हैl

History of meme | मीम शब्द का इतिहास

Mimeme शब्द से मिलता हुआ शब्द है जिसके जनक Richard Dawkins को मन जाता है रिचर्ड डोकिंस एक British Biologist थे, जिन्होंने सबसे पहले meme word का इस्तेमाल अपनी किताब ‘द सेल्फिश जीन’ में किया थाl

इस लिए Richard Dawkins को meme word का Founder and inventor मन जाता हैl

लेकिन रिचर्ड डोकिंस के बताये गए सिधान्त से internet meme पूरी तरह मेल नहीं होता है, मीम एक सैद्धांतिक इकाई है जो सांस्कृतिक विचारों, प्रतीकों या मान्यताओं आदि को लेखन, भाषण, रिवाजों या अन्य किसी अनुकरण योग्य घटना के माध्यम से एक मस्तिष्क से दूसरे मस्तिष्क में पहँचाने का काम करती है। मीम की अवधारणा के समर्थक इन्हें अनुवांशिक इकाई जीन का सांस्कृतिक समकक्ष मानते हैं, जो स्वयं की प्रतिकृति बनाते हैं, उत्परिवर्तित होते हैं और चयनात्मक दबाव के विरुद्ध प्रतिक्रिया करते हैं। (Source)

सबसे पहले 1990 में internet meme Concept को usenet पर शेयर किया गया था और फिर 2005 में Rickrolling meme नाम का Popular video बहुत देखा और शेयर किया गया, जिसने internet memes को अलग पहचान दिलाईl

Category of Meme (मीम कितने प्रकार के होते है)

Meme कई प्रकार के होते है और यह उसको बनाने और Share करने वाले की आवश्यकता, Concept, Mind setup, situation और पसंद पर निर्भर करता हैl

Internet popular memes जो किसी भी व्यक्ति द्वारा सबसे ज्यादा पसंद और share किया जाता है, उनमे Sad Memes, Funny memes, Motivational Memes, Political Memes, व्यंगात्मक मीम, प्रेरणात्मक मीम, Educational memes आदि category के memes आपको Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp आदि पर देखने को मिल जाते हैl

Types of Memes on internet (मीम की लिस्ट)

Internet पर कई प्रकार memes आपको देखने के लिए मिल जाते है, memes कई types के होते है और यह उसके Topic पर निर्भर करता हैl

meme कई प्रकार के होते है उनमे से कुछ प्रमुख नीचे दिए गए है –

  1. Classic Memes
  2. Dunk Memes
  3. The One-Hit Wonder
  4. The Trenders
  5. The Series
  6. The Niche

Classic Memes

ऐसे मीम एक  image के द्वारा किया जाता है, इस type के memes को बनाने के लिए इमेज के ऊपर और नीचे दोनों तरफ Impact Font में Text को लिखा जाता हैl इसलिए इसको classic Memes कहा जाता हैl

Dunk Memes

Internet in-jockes के लिए Dunk meme का इस्तेमाल किया जाता है किसी खास विचार और जोक को लेकर इस प्रकार के मीम का निर्माण किया जाता हैl

ये मीम Popular Television Shows, Movies & Games पर एक्टर्स और Celebrities आदि पर बनाये जाते है, और उनको सोशल मीडिया पर Popular होने के लिए use किया जाता हैl

The One-Hit Wonder

इस प्रकार के meme बहुत ही खूबसूरत होते है इनको आप घटित होते हुए देख सकते है लेकिन केवल एक बार ही इनको देखा जा सकता हैl

The Trenders

समय के साथ किसी विशेष टॉपिक पर बनाये गए मीम जो कुछ समय के लिए Internet पर  trend करते है और सभी लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते है, परन्तु थोड़े ही समय बाद यह इन्टरनेट से गायब हो जाते हैl

The Series

कुछ लोग किसी स्टोरी को दर्शाने के लिए पूरी कहानी को memes के द्वारा बताने की कोशिश करते है और इन मीम की पूरी series बना देते है इसको series memes category में रखा जाता हैl

The Niche

किसी विशेष niche को select करके और उसी प्रकार के Audience को Target करने के लिए niche memes को बनाया जाता हैl और उस विषय में जो भी व्यक्ति रूचि रखता है वह उसको like and share करता हैl

Memes कैसे बनाये (How to make meme in Hindi)

आजकल जिस प्रकार से memes Famous हो रहे है और सोशल मीडिया पर इनका इस्तेमाल किया जा रहा है तो सभी लोग चाहते है कि वह भी अपना मीम बनाये और वह इन्टरनेट पर Viral हो!

इसके लिए आपको कुछ Free meme maker Tools/Software की जरूरत होगी जिनकी मदद से आप Beautiful and Funny memes को Create कर सकते है अगर आपके पास pc है तो आप Adobe Photoshop, CorelDraw, pixelLab, picsart या अन्य किसी भी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर सकते हैl

Online meme कैसे बनाये

अगर आपके पास mobile फ़ोन है और उसको इस्तेमाल करके आप online meme बनाना चाहते है तो हम आपको कुछ ऐसी online Free meme maker Tools/Software & websites के नाम बताने वाले है जहा से आप free Memes को बना सकते हैl

Canva.com

Canva .com आपको फ्री में मीम बनाने की सुविधा प्रदान करता है और यहाँ से meme निर्माण हेतु आपको किसी विशेष Technical Knowledge की जरूरत नहीं पड़तीl

imgflip.com

इस वेबसाइट पर आपको pre made meme मिल जाते है जो बिलकुल free Download किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैl

Image, Video meme का hues Collection यहाँ पर उपलब्ध है, अगर आप अपने Topic पर meme बनाना चाहते तो इस Free Meme Generator website पर fastest तरीके से मीम बना सकते हैl

kapwing.com

यह वेबसाइट memes making के लिए बहुत अच्छी है, और kapwing.com से बहुत आसानी से मीम बनाये जा सकते हैl यहाँ आपको meme create करने के लिए pre made basic meme template मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप बिना किसी विशेष knowledge के मीम बना सकते हैl

अगर आप यह जानना चाहते है, कि kapwing.com से meme कैसे बनाते हैl तो आपको हम Step by Step जानकारी दे रहे है, जिनको आप follow करके मीम बना सकते हैl

Step – 1

kapwing.com website पर जाये या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर click करें.

memes meaning in Hindi

Step – 2  

Upload image अथवा Start with blank template पर click करें.

memes meaning in Hindi

Step – 3  

अपनी पसंद की photo को एडिट करके meme को बनाये

memes meaning in Hindi

Step – 4

बनाये गए meme को Export Image पर click करे.

memes meaning in Hindi

Step – 5

अगले चरण में Download button पर क्लिक करके meme download करें.

memes meaning in Hindi

Top Meme making app

आजकल लोग तुरंत अपने मोबाइल से meme बनाकर शेयर करना ज्यादा पसंद करते है तो हम आपको कुछ इसे app भी बताने वाले है जिनको आप फ्री में Download करके मीम को बना सकते हैl

Meme Generator Free

Google play store पर पाया जाने वाला यह एक प्रसिद्द और ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप है 10m+ download के साथ यह बहुत popular app है जो मीम बनाने की सुविधा फ्री में देता हैl

Meme Creator &Templates

Meme बनाने के लिए यह भी एक महत्वपूर्ण Android app है जिसको 1m+ Users का साथ मिल चुका हैl

Memeto  : free Meme Maker

यह 12mb size में गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध है और 100k+ Download भी इसकी popularity को दर्शाता हैl

Disclaimer

दोस्तों, Memes meaning in Hindi  article के माध्यम Funny meme, dank memes को बनाने के तरीको के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी और इसका इस्तेमाल कब क्यों और कहा किया जा सकता हैl memes के इस्तेमाल से आप अपने आप और business को नयी उचाईयों पर पंहुचा सकते हैl

इससे सम्बंधित अगर कोई अन्य जानकारी या सुझाव अगर आपके पास है तो कमेन्ट करके हमसे शेयर कर सकते है हम आपके सुझावों पर अवश्य ध्यान देंगेl

Leave a Reply

x