DHAAKAD Movie Review in Hindi : कंगना रनौत की एक बेहतरीन एक्शन फिल्म

Dhaakad Movie Review : धाकड़ फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है और यह फिल्म कंगना रनौत की एक एक्शन फिल्म है. इस Dhaakad Movie में कंगना प्रमुख भूमिका में है और एक बार फिर कंगना ने साबित कर दिया है कि उन्हें बॉलीवुड की क्वीन क्यों कहा जाता है. आइये जानते है धाकड़ फिल्म के बारे में विस्तार से

Dhaakad Movie Review in Hindi

Movie Name Dhaakad
कलाकार (Actors)कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, शाश्वत चटर्जी, दिव्या दत्ता,तुमुल बालयान और शारिब हाशमी
निर्देशक (Director)रजनीश घई
लेखक (Writers)रिनिश रविन्द्र, चिंतन गाँधी और रजनीश घई
निर्माता (Producer)

Dhaakad Movie Story (धाकड़ फिल्म की कहानी)

धाकड़ मूवी की कहानी की शुरूआत में ही कंगना रनौत फिल्म के जिनका नाम अग्नि है के एक एक्शन सीन से होता है. जो तस्करी करके लाये गए बच्चों को बचा रही है. इसमें कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है.

अग्नि के माता पिता का क़त्ल बचपन में कर दिया जाता है, और अग्नि के मन में हमेशा यही सवाल आता रहता है कि उसके माता पिता को किसने और क्यों मारा. बचपन में हुए इस हादसे का असर उसके जेहन पर पड़ता है. Heropanti 2 Movie Review 2022 : Tiger Shroff , Tara Sutaria and Nawazuddin Siddiqui

माता पिता की मौत के बाद सीक्रेट सर्विस के चीफ जिसका किरदार साश्वत चटर्जी ने निभाया है वह अग्नि का पालन पोषण करते है. उसको स्पाई का प्रशिक्षण प्राप्त होता है. इस मूवी में अर्जुन रामपाल जिसका नाम रुद्रवीर है यह सिंडिकेट का सरगना है. जो भारत में कोयला खदान को हथियाने और मानव तस्करी को अंजाम देता है. अग्नि को इसका पता लगाने और इसको ख़त्म करने का मिशन सौपा जाता है.

Moviesmon 2022 | Free Download 300 MB, 720p, 480p, HD Movies

रुद्र्वीर को इस गैरकानूनी काम में साथ देती है रोहिणी (दिव्या दत्ता). अग्नि के इस मिशन में शरीब हाशमी उसका पूरा साथ देता है.कई बार अग्नि अपने इस मिशन में नाकामयाब होती है लेकिन अग्नि का मकसद रुद्र्वीर को पकड़ना और उसके काले साम्राज्य को ख़त्म करना होता है. इस मिशन में काफी बार हैरत अंगेज एक्शन सीन को दिखाया जाता है जिसमे कंगन रानौत ने बहुत ही हौसले से निभाया है.

धाकड़ मूवी रिव्यु

Dhaakad Movie Review डायरेक्टर रजनीश घई ने इस फिल्म में काफी मात्र में एक्शन सीन को डाला है लेकिन इस फिल्म में एक्शन कही न कही कहानी को दबा देता है.इस फिल्म में लव एंगल को मिस किया गया है. 2 घंटे 10 मिनट की अवधि में फिल्म लव सीन इस फिल्म को कमजोर करते है लेकिन अगर आप एक्शन फिल्मो के सौकीन है तो आपके लिए यह फिल्म सही साबित हो सकती है,

अर्जुन रामपाल ने इस फिल्म में विलेन के किरदार को निभाया है और रोहिणी दत्ता का साथ भी काफी अहम्  है अगर आप कंगना के फैन है तो आप इस फिल को देख सकते है.  

Dhaakad Movie Trailer

Leave a Reply

x