[पूंछे] गूगल मेरा क्या नाम है : जवाब सुनकर हैरान रह जायेंगे

What is My Name Google: पूंछे और सभी प्रश्नों के जवाब जाने

गूगल मेरा नाम क्या है : आज आप लोग सोंच रहे होंगे कि यह कौन सा Topic है जिसपर मैंने यह Article लिखने के बारे में सोंचा है!

लोग समय के साथ अपने मनोरंजन और ज्ञान प्राप्ति के साधनों में परिवर्तन करते रहते है I पहले लोग किसी भी विषय की जानकारी के लिए अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेते थे, उससे सम्बंधित पुस्तकों का अध्ययन करते थे! जोकि सभी के लिए संभव नहीं था l

परन्तु आज के समय में ‘गूगल बाबा है न’ आपको किसी भी विषय की विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए, या किसी Subject का कोई विश्लेषण करना है तो साबसे पहले लोग Google का रुख करते है l

इतना ही नहीं आज लोग अपना नाम तक गूगल से पूँछ सकते है, बस आपको कहना है Google Mera Naam Batao और गूगल का Algorithm इतना मजबूत है की वह आपको आपका नाम बता देगा वह भी आपकी अपनी भाषा में l

Google Mera Nam Kya Hai : ‘जाने’ आपका नाम क्या है l

गूगल समय के साथ अपने Services में परिवर्तन लाता रहता है, और अब समय की मांग है कि लोग प्रत्येक काम को कम समय और Technology की Help से करना चाहते है l

इसलिए लोगो को बोलकर बताने के लिए और उनके प्रश्नों के जवाब देने के लिए Google Assistant नाम की सेवा शुरुआत  की थी l  जब भी कोई प्रश्न कोई भी व्यक्ति गूगल असिस्टेंट से पूछेगा तो वह उसका सही विश्लेषण करने के उपरांत और बिना किसी समय को गवाए आपको जवाब उपलब्ध करा देगा! Goggle assistant के अन्दर artificial intelligence Feature है जो आपकी आवाज और उसमे कहे गये शब्दों को समझ कर उनका उत्तर खोजता है जो इन्टरनेट की दुनिया में उपलब्ध है!

Google Voice Assistant क्या है

आपमें से बहुत लोगो ने पहले Human Robot Sophia का नाम तो सुना होगा जो लगभग सभी प्रश्नों के सही उत्तर प्रदान करती है! जो उसके data base में save होते है lवैसे ही गूगल ने गूगल वोइस अस्सिस्टेंट की शुरुआत की है, जो आपके Questions के Answer Voice Format में देता है और जो आवाज बिलकुल स्पष्ट और अपनी Local Language में होती है l

Google Voice Assistant गूगल के द्वारा प्रदत्त वह सेवा है जिससे  अपनी Query आप बोलकर कर सकते है, और आपको Response भी Voice के माध्यम से मिलता है l

बोलकर नाम कैसे जाने

अब कई लोगो को और विज्ञापनों में अपने देखा होगा कि पूछा जाता है Hello Google mera nam kya hai, या मेरा नाम बताओ ! इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर Google Voice Assistant डाउनलोड करना होगा जिसका process हम नीचे देने वाले है l

Download Google Assistant from Play Store

सबसे पहले हमे Hi Google mera nam batao जानने के लिए अपने Mobile Phone में गूगल असिस्टेंट एप को Google play store से जाकर Download करना पड़ेगा l

Download होने के उपरांत अपने मोबाइल इसे इनस्टॉल करे और गूगल से अपना नाम पूछें lगूगल मेरा क्या नाम है ?

पूरी प्रक्रिया Step by step हम आपको नीचे बताने वाले है, जिसको Follow करके आप Google assistant की Settings कर सकते है!

Step- 1 Install Google Assistant in Your Phone

हमारे द्वारा ऊपर बताये गए तरीके के द्वारा आप google assistant को अपने फ़ोन में इन्सटाल करें या हमारे दिए गए लिंक से सीधे डाउनलोड करके इन्सटाल करें

Step- 2 Google को अपना नाम बताएं

Install होने के उपरांत Google assistant open करे और बोले गूगल मेरा नाम क्या है!

Google कहेगा हमें आपका नाम मालूम नहीं है और आपसे पका नाम पूछेगा l तब आप अपना नाम Google को बताये जो वह अपने सर्वर और डाटाबेस में सुरक्षित कर लेगा और पूछने पर आपको आपका नाम बताएगा l

Step- 3 गूगल मेरा नाम बदलो

अगर आपके Device से पहले ही अपने या किसी ने नाम सेव कर रखा है तो उसे बदलने के लिए आपको कहना होगा Google mera naam badalo. इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको कहेगा “ठीक है आपको क्या कह कर बुलाऊँ” तो आपको अपना नाम बताना होगा फिर गूगल आपसे Confirmation मांगेगा तो आपको हाँ (Yes) पर क्लिक करना होगा! और आपका नाम सर्वर से बदल दिया जायेगा! अब जब भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे तो आपको बदला हुआ नाम बताएगा!

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स

इसके आलावा जैसा कि इसका नाम असिस्टेंट है और वह भी बिना किसी salary के! गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताने के आलावा बहुत काम आता है और इसमें कई Cool Features दिए गए है जिनका आप इस्तेमाल करके अपने काम को सरल बना सकते है!

गूगल मेरा क्या नाम है यह आपके साथ एक दोस्त की तरह से कम करता है और आपके किसी  विशेष Event पर आपको याद दिलाने का काम करता है! तो आइये जानते है की इसके अतिरिक्त Google assistant का इस्तेमाल आप किस प्रकार कर सकते है!

  1. अगर आपको कोई कहानी या चुटकुला सुनना है, या आपका मन किसी शायरी को सुनने का हो रहा है तो बस आपको Google से कहना है गूगल मुझे चुटकुले सुनावो l और अपनी पसंद भी गूगल को बता सकते है, जैसे दर्द भरी शायरी सुनाओ, या सांता बंता के चुटकुले सुनावो! वह आपको अपने डाटाबेस से Best Comedy chutkule लाकर सुनाना शुरू कर देगा!
  2. गूगल आपके द्वारा किसी व्यक्ति को सन्देश भी भेज सकता है जैसे आपको कहना है ok Google मेरी girlfriend को यह massage send करो “मै शाम को तुमसे बात करूंगा अभीमैं मीटिंग में हूँ” तो आपके सन्देश को Google assistant टाइप करके आपके द्वारा बताये गए contact पर Send कर देगा l
  3. अब आपको किसी व्यक्ति को Phone Call    करने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने Phone में बोलना है ‘Ok Google Make a phone call’ और आपके द्वारा बताये गए contact पर google call कर देगा!
  4. मौसम की जानकारी भी आपको गूगल से मिल जाएगी इसके लिए आपको पूछना है Ok Google  आज मौसम कैसा रहेगा, तो तुरंत आपको आपके प्रश्न का जवाब मिलेगा! आपको गूगल बताएगा कि बारिश होगी या नहीं कितना तापमान रहेगा! यह सारी जानकारी आपको गूगल से मिल जाएगी!
  5. गूगल आपको आपकी यात्रा में एक Gide के रूप में काम आ सकता है और अगर आप कही जा रहे है तो आप google को बता सकते है! गूगल आपको आपके नियत स्थान पर पहुचाने में मदद करेगा l जैसे “Ok Google, हमें नैनीताल ले चलो” और आप अपनी कार Drive करते रहे आपको रास्ता गूगल बताता जायेगा ! कहा पर मोड़ है कितनी जगह पर रस्ते में टोल पड़ता है, कहा पर petrol pump है यह सारी जानकारी आपको गूगल देता रहेगा!
  6. अपनी दैनिक दिनचर्या को गूगल के साथ शेयर करके आप बिलकुल निश्चिंत होकर अपना काम कर सकते है l जब भी आप Google से पूछेंगे कि गूगल मेरा शाम का क्या प्लान है तो वह आपको आपका पूरा कार्यक्रम समयानुसार बता देगा!
  7. बातचीत करने के लिए भी आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते है और सच्चे साथी की तरह से आपको आपके प्रश्नों के जवाब गूगल असिस्टेंट देता रहेगा! अगर आपको बोरियत लग रही है तो आप Ok Google एक हिंदी mp3 song play करो यह कहेंगे तो आपको गाना प्ले कर देगा l

अवश्य पढ़े ………. मात्र 2 मिनट में डिलीट करे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट – How To delete Instagram Account in Hindi

NPCI Aadhar Number Seed Online in Hindi – जाने फुल प्रोसेस

 मेरा नाम कैसा है गूगल ?

आपको अगर यह जानना है कि मेरा नाम कैसा है और मेरे नाम का मतलब क्या है! तो आप गूगल से पूछ सकते है, और गूगल आपको आपके नाम का मतलब और इसके पीछे के सरे  रीजन बता देगा!

और यह बता देगा की तेरा नाम कैसा है जिससे आपके नाम का मकसद और मतलब मालूम हो जायेगा l

Ok,Google मेरा घर कहाँ है ?

आप गूगल से अपने घर का पता भी पूछ सकते है इसके लिए पहले आपको अपने घर का पता गूगल को बताना होगा और वह अपने पास उसे सुरक्षित कर लेगा! और आपके पूछने पर तुम्हारा घर कहा है बता देगा!

मेरी Girlfriend का नाम क्या है ?

आप जो भी चाहे जानकारी गूगल से Share करके in future में पूछ सकते है जैसे मेरी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है, मेरी गर्लफ्रेंड का Birthday कब है, मेरी गर्ल फ्रेंड के पिता का नाम क्या है? यह सभी जानकारी ले सकते है! मेरी गर्लफ्रेंड का नाम बताओ यह जब भी आप गूगल से पूछेंगे तो आपके द्वारा सर्वर पर सेव किये गए नाम को बताया जायेगा!

ओके गूगल आज का राशिफल क्या है ?

आपका नाम जब गूगल के पास सेव हो जायेगा तो आप प्रतिदिन का दैनिक राशिफल भी गूगल से जन सकते है! गूगल आपके पूछने पर आपका राशिफल आपको बता देगा, और राशी फल के अनुसार क्या सही और क्या गलत होने वाला है उसपर आपको सतर्क भी कर देगा!

पर्व व त्योहारों के बारे में जाने !

गूगल असिस्टेंट के माध्यम से आप अपने धर्म में होने वाले पर्व व् त्योहारों के बारे में पूछ सकते है! और यह जान सकते है कि वह कब है जैसे 2021 में होली कब है, त्यौहार कैसे मनाये अथवा त्योहारों पर पूजा की पद्धति क्या है इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको गूगल दे देगा! आपके त्योहारों की तैयारी करने में Google एक सच्चे मित्र की तरह से सहायता कर सकता है!

रेसिपी कैसे बनायें

खाना बनाना और वह भी स्वादिस्ट बहुत जरूरी है और अगर आपको किसी विशेष रेसिपी को बनाना है तो इसमें  आपकी google assistant बहुत मदत कर सकता है! जैसे आपको Paneer Recipes बनानी है या कढ़ाई पनीर बनाना है, तो आपको गूगल से कहना होगा कढ़ाई पनीर कैसे बनाये! Google assistant आपको Paneer Recipes की जानकारी उपलब्ध करा देगा और आपकी भोजन बनाने में मदत करेगा!  

लेटेस्ट समाचार जाने

न्यूज़ को पढ़ना सभी पसंद करते है परन्तु अगर आपको आपके पसंद का समाचार कोई दूसरा पढ़कर सुनाये और वह भी आपकी अपनी मात्रभाषा में तो कितना अच्छा है!

आपकी यह ख्वाहिश गूगल असिस्टेंट पूरी करता है बस आपको कहना है Google India ki Latest News kya hai या अन्य कोई स्पेशल न्यूज़ को आप बोलकर सुन सकते है!

यह भी पढ़े >>>>> Fast Hindi me typing kaise kare Mobile और PC

कॉल डिटेल कैसे निकाले तुरन्त किसी भी नम्बर की

बोलकर संपर्क बनाये Save Contacts With Ok, google

गूगल असिस्टेंट आपके लिए हर समय हर मौके पर काम आता है जैसे किसी ने आपको कोई Phone Number  बताया और उसे आपको Contacts List में Save करना है तो आप उसे बोलकर सेव कर सकते है!

डिस्क्लेमर

आज हमने Google assistant के उस बेहतरीन Feature के बारे में जाना जिससे हम यह जन सकते है कि google mera naam kya hai (गूगल मेरा क्या नाम है) ! इसके आलावा Google Voice Assistant का use करके कैसे अपने User Experience good कर सकते है!

गूगल असिस्टेंट के माध्यम से हम किसी भी Question का answer Voice Format में प्राप्त कर सकते है और इसका इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल इस्तेमाल को बहुत आसान बना सकते है!  

Leave a Reply

x