Starlink Satellite Internet Service : LAUNCH Date, Plans, Pre-Booking, Speed, & More In Hindi

Elon Musk की Setellite Internet service क्या है

Starlink Satellite Broadband  Internet Service : Internet आज समय की जरूरत बनती जा रही है और समय के साथ इसका इस्तेमाल भी बढ़ रहा है! कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो अब इन्टरनेट के उपयोग या इससे जुड़ा नहीं है!

दिन प्रतिदिन इन्टरनेट का उपयोग करने वाले लोगो में इजाफा हो रहा है और लोग अपने बहुत से कार्य घर बैठे Internet के द्वारा कर लेते है! भारत सरकार के Digital India Campaign के तहत अब लगभग सभी विभागों को Digitalized कर दिया गया है और जो बाकि रह गए है उनपर काम चल रहा है!

 स्टारलिंक satellite ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सर्विस क्या है

जितनी तेजी से Internet Users India में बढ़ रहे है और सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल Mobile Internet Service के माध्यम से होता है और जिसका अनुभव हमारे देश में अभी तक अच्छा नहीं रहा है!

क्योकि हमारे देश में जनसंख्या घनत्व ज्यादा होने के कारण जितने उपभोक्ता बढ़ते है उस अनुपात में मोबाइल कंपनिया टावर्स को नहीं लगाती जिसके परिणाम स्वरुप ज्यादा लोड बढ़ने पर इन्टरनेट स्पीड कम होती चली जाती है!

Satellite Based internet service and starlink

अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk की कंपनी जिसका नाम स्टारलिंक है वह एक नए तरीके की Internet Service Provide करने जा रही है, इसके लिए किसी भी प्रकार के वायर की जरूरत नहीं होगी, और न ही इसके लिए टावर्स को लगाया जायेगा!

यह स्पेस में भेजे गए उपग्रहों के माध्यम से सिग्नल लेकर इन्टरनेट को लोगो तक पहुचायेगी! इसकी मदत से दूर दराज इलाको तक जहा अभी तक इन्टरनेट नहीं पंहुचा है वहां पर पहुचने में मदत मिलेगी!

स्टारलिंक ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कैसे पहुचाती है

एलन मस्क की कंपनी Starlink broadband service प्रदान करने के लिए अंतरिक्ष में 12000 satellite छोड़ेगी और लगभग 3000 satellites को छोड़ा भी जा चूका है और जिनके माध्यम से दुनिया के कई देशों में इस सर्विस की शुरुआत भी हो चुकी है!

स्टारलिंक कंपनी का इतिहास

स्पेस में काम करने के इसका अपना एक अलग ही मुकाम है और यह कंपनी इंसानों को Space में ले जाने का काम करती है और भविष्य में इसका उद्देश्य इन्सान को चाँद, और मंगल पर ले जाने का है!

स्पीड कितनी होगी (starlink speed test)

अभी तक इसके स्टारलिंक इन्टरनेट स्पीड के बारे जो जानकारी सामने आ रही है वह लगभग 300mbps तक की स्पीड मिल रही है जहा पर भी इसका इस्तेमाल हो रहा है!

लेकिन कंपनी का कहना है की समय के साथ इसकी स्पीड में बढ़ोत्तरी की जाएगी और इसकी स्पीड 1gbps तक होगी जोकि भारत में अन्य इन्टरनेट प्रदान करने वाली कपनियो के मुकाबले में काफी अधिक है!

स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सेवा भारत में कहाँ मिलेगी

सबसे पहले india में कुछ चुनिन्दा मेट्रो शहरों में इसकी शुरुआत की जाएगी और जिन शहरों में इसकी सुविधा सबसे पहले मिलेगी उनके अनुमानित नाम है—

  • इंडिया कॉलोनी आरडी (गुजरात)
  • बापूनगर (गुजरात)
  • अहमदाबाद (गुजरात)
  • इंडियन कॉफी हाउस रोड (इंदौर)
  • बंगलूरु

इसके आलावा समय के साथ इसको देश के दूर दराज के इलाको तक हाई स्पीड सस्ते इन्टरनेट को पहुचने का काम इस कंपनी के द्वारा किया जायेगा

Spacex Starlink Internet lunching  date

अभी तक इस कंपनी द्वारा या Indian Government के द्वारा किसी Official Lunch Date की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन अनुमान है सन 2022 में इसकी शुरुआत इंडिया में हो जाएगी और लोगो को अंतरिक्ष के माध्यम से इन्टरनेट मिलने लगेगा!

Registration कैसे कराये

भारत में कुछ चुनिन्दा स्थानों पर यह सर्विस जल्द ही मिलना प्रारंभ हो जाएगी और इसके लिए Pre-Booking भी स्टार्ट कर दी गयी है, आपको अपने यहाँ इसकी सेवा मिलेगी या नहीं या आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है या नहीं इन सभी जानकारी के लिए आप Starlink की Official Website पर जा सकते है!

Stralink Internet Plans

कंपनी के MD Elon musk ने कहा है हम दुनिया को तेज और सस्ता इन्टरनेट उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है! तो उनके इस बयान को मद्दे नजर रखते हुए हम आशा कर सकते है कि Starlink Plane जिओ और एयरटेल के रिचार्ज प्लान मुकाबले सस्ते होगे!

अभी आपको बुकिंग के लिए 99 डॉलर यानि लगभग 7200रूपये लगेंगे जो आपको बाद में वापस कर दिए जायेंगे! इसके आलावा Monthly plans  की बात करे तो लगभग 1000 रूपये के आसपास पड़ेगा जोकि अन्य के मुकाबले महंगा है!   

यह भी पढ़े >>>>>> What is Bitcoin in Hindi : Price, News, Investment, App & More

[For Covid-19] CoWin App Download: कोरोना के टीकाकरण के लिए Free Registration process

[आप भी जाने] New Guidelines 2021 For Social Media and OTT Platform

निष्कर्ष

Starlink Satellite Broadband Internet Service सभी इन्टरनेट प्रदान करने वाली Companies की तरह से शरुआत में अपने ग्राहकों को बनाने के लिए सस्ते प्लान का लालच देकर अपनी तरफ आकर्षित करेगी  और बाद में प्लान महंगा कर दे अगर ऐसा हुआ तो शायद लोगो को जिस सस्ते इन्टरनेट की तलाश थी वह पूरी न हो पाए!

लेकिन एक बात तो है इस तरह से उन इलाको को इन्टरनेट की सुविधा मिलने में आसानी रहेगी जहा पर इसको पहुचाने में काफी मुश्किल हो रहा है

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेन्ट करके जरूर बताये और हाँ ऐसे ही नए और ट्रेंडिंग विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट catchmoney.in पर आना न भूले. धन्यवाद  

Leave a Reply

x