Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2023 | अप्लाई ऑनलाइन, पात्रता व् शर्ते, लाभार्थियों की लिस्ट.

Jharkhnad.gov.in online Apply For For Petrol Subsidy scheme | Jharkhand Petrol Subsidy Yojana How to Apply online | Download CM Support Mobile App | Petrol subsidy ke liye avedan kaise kare  | ₹25 प्रति लीटर पेट्रोल पर सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन.

वर्तमान समय में पूरे देश में पेट्रोलियम ईंधन इतना महंगा है जिसका प्रभाव आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. पेट्रोल और डीजल के महंगे हो जाने के कारण सभी चीजो में महगाई का असर देखने को मिल रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक जिनकी रोज की आमदनी कम है, और जिनका जीवन यापन बहुत मुश्किल से हो पा रहा है. उनको इस महंगाई में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. झारखंड सरकार के द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को पेट्रोल की कीमतों में राहत देने के उद्देश्य से झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारम्भ किया गया है. Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2022 के तहत सरकार के द्वारा पेट्रोल पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है. हम आपको इस लेख में Jharkhand Petrol Subsidy Scheme के बारे में आपको पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है. जिसके माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि झारखण्ड में पेट्रोल पर सब्सिडी कैसे मिलेगी? Jharkhand Petrol Subsidy Yojna Online Apply कैसे करे? Registration For Jharkhand Petrol Subsidy Scheme for free.  पेट्रोल सब्सिडी योजना झारखण्ड का लाभ किसे मिलेगा? झारखण्ड पेट्रोल कितना सस्ता मिलेगा? इसके लिए क्या दस्तावेज जरूरी होंगे, कौन से लोग इसके लिए पात्र होंगे आदि सब प्रश्नों की जवाब और पेट्रोल योजना से जुडी सारी जानकारी आपको हम देने वाले है.

झारखण्ड पट्रोल सब्सिडी योजना क्या है? What is Jharkhand Petrol Subsidy Scheme?

झारखण्ड आज देश का वह पहला राज्य है जहाँ सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. अगर आप झारखण्ड के नागरिक है तो आप इसका लाभ उठा सकते है. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन ने 19 जनवरी 2022 को रहत के तौर पर पेट्रोल सब्सिडी योजना की मंजूरी दी थी. जिसके माध्यम से टू व्हीलर वाहनों के लिए पट्रोल खरीदने पर आपको ₹25 प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान की जाती है. जिसको प्राप्त करने के लिए झारखण्ड के नागरिक पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलेगा जिनकी मासिक आय ज्यादा नहीं है. और वह इस महंगे पेट्रोल को खरीदने में समर्थ नहीं है. पेट्रोल सब्सिडी स्कीम में हर महीने 10 लीटर पेट्रोल की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जायेगी. आप एक महीने में 10 लीटर पट्रोल पर ही सब्सिडी के लिए पात्र होंगे.

यानी आपको हर महीने ₹250 की सब्सिडी लाभार्थी के खाते में प्रदान की जाएगी. यह पैसा सरकार के द्वारा DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजा जायेगा.

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारम्भ कब हुआ?

माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड के द्वारा 26 जनवरी 2022 को Petrol Subsidy Scheme 2022 की शुरुआअत की गयी है. और यह योजना बड़े पैमाने पर प्रदेश भर में लागू कर दी गयी है. इसका लाभ झारखण्ड के करोड़ो दोपहिया चालको को मिलेगा. दोपहिया चालको के लिए यह एक राहत भरी बात है और झारखण्ड सरकार की इस जनकल्याणकरी नीति का लाभ मिलने से यहाँ की जनता में काफी ख़ुशी है.

[Check] E Shram Card Payment Status | ई श्रमिक कार्ड की क़िस्त ऐसे चेक करे

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना की डिटेल

योजना का नाम (Name of Scheme)झारखण्ड पट्रोल सब्सिडी योजना (Jharkhand Petrol Subsidy Scheme)
आरम्भ करने वाली संस्था (Launched by)झारखंड सरकार (Government of Jharkhand)
लाभार्थी (Beneficiaries)झारखण्ड के नागरिक (People of Jharkhand)
सब्सिडी की राशी (Subsidy Amount)₹ 25 प्रति लीटर, अधिकतम ₹250 प्रतिमाह  
कौन से वाहन परदो पहिया वाहन पर
आवेदन का प्रकार (Apply Mode)ऑनलाइन (Online)
योजना प्रारम्भ तिथि (Scheme Launch Date)26 जनवरी 2022
Official WebsiteJsfs.jharkhand.gov.in
Mobile AppDownload from Here

Jharkhand Petrol Subsidy Yojana का लाभ कैसे मिलेगा?

JPSY का लाभ प्रदेश के 30 लाख परिवारों को मिलेगा. वह आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही इसके लिए पात्र होगे जो इसके द्वारा रखी गयी शर्तो को पूरा करते होगे. पेट्रोल सब्सिडी के रूप में दोपहिया वाहन चालक के खाते में प्रति लीटर ₹25 का लाभ प्रदान किया जायेगा. यह लाभ केवल 10 लीटर पट्रोल की खरीद तक ही मान्य होगा, इससे अधिक पट्रोल की खरीद पर इसका लाभ नहीं दिया जायेगा.

  • Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2022 का लाभ लेने के लिए आवेदक को Jsfs.jharkhand.gov.in website पर जाकर या Mobile App के माध्यम से online registration करना होगा.

Solar Rooftop Yojana क्या है | Solar Rooftop Yojana in Hindi

  • प्रदेश के राशन कार्ड धारक इस योजना के तहत लाभ पा सकते है.

झारखण्ड पट्रोल सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड का निवासी हो.
  • आवेदक राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम (JSFSS) का राशन कार्ड धारक हो.
  • परिवार के सभी लोगो का नाम आधार सत्यापन के साथ राशन कार्ड में दर्ज होना चाहिए.
  • दो पहिया वाहन आवेदक के नाम पर registered होना चाहिए.
  • आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार और बैंक खाते से लिंक हो.
  • वहां झारखण्ड में पंजीकृत हो.

JPSY के लिए अवश्यक दस्तावेज – Required Documents For petrol Subsidy Scheme

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक)
  • बैंक खाता (मोबाइल नंबर से लिंक)
  • मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • E- Mail
  • वाहन रजिस्ट्रेशन दस्तावेज

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ

  • इस योजना को 26 जनवरी 2022 को प्रारंभ किया गया था.
  • सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों जो झारखण्ड में पंजीकृत है उनपर लाभ मिलेगा.
  • प्रत्येक लीटर पेट्रोल की खरीद पर ₹25 का लाभ.
  • लाभ सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से प्राप्त होगा.
  • अधिकतम ₹250 का लाभ प्रति महीने.
  • एक परिवार के एक वाहन पर इसका लाभ मिलगा.
  • ऑनलाइन पंजीकरण की आवश्यकता.
  • राशन कार्ड धारक ही आवेदन कर सकते है.
  • आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को इसका लाभ.
  • वाहन सत्यापन अधिकारी के द्वारा सत्यापन पर ही लाभ प्राप्त होगा.

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कसे करे? How to Apply online for Jharkhand Petrol Subsidy yojana?

  1. सबसे पहले आपको झारखण्ड राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अथवा CM Support App खोलना होगा.
  2. यहाँ होम पेज में आपको झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करे.
  3. अब आपको अगले पेज में अपना राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा.
  4. आपके द्वारा दिए गए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा.
  5. अब आप या ओटीपी दिए गए बॉक्स में भरे.
  6. अब आप लॉगिन हो जायेंगे.
  7. अब आपके सामने राशन कार्ड की पूरी डिटेल मिलेगी आपको उसमे से लाभार्थी का नाम चयनित करना है.
  8. इसके बाद आपको अपने गाड़ी का नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना है.
  9. सारी जानकारी भरने के उपरांत आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन को सबमिट कर देना है.
  10. इस प्रकार आप Jharkhand Petrol Subsidy Yojana के लिए Registration कर पाएंगे.
  11. आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सन्देश के माध्यम से सूचना प्रदान कर दी जाएगी.[Free] e-PAN Card kaise Banaye | मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बनाये बिना किसी शुल्क के

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करे – How To Download Jharkhand Petrol Subsidy App

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Google Play Store Open करे.
  • अब आप सर्च बॉक्स में टाइप करे सीएम सपोर्ट ऐप (CM Support App).
  • अब आपके सामने CM Support App मिलेगा जो सबसे ऊपर देय होगा.
  • आपको सीएम सपोर्ट अप्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Install का Button दिखेगा उसपर क्लिक करे.
  • आपके मोबाइल में पेट्रोल सब्सिडी ऐप डाउनलोड होना प्रारम्भ हो जायेगा.
  • फिर आप अपने मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर के माध्यम लॉग इन करे.

तो दोस्तों Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2022 के तहत हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये. अगर आपको झारखंड पेट्रोल सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेन्ट करके बता सकते है हमारी तरफ आपको पूरी सहायता प्रदान की जायेगी.

Leave a Reply

x