Aadhar Card Mobile Number Check 2023 | नया तरीका अब ऐसे चेक करे अपने आधार में लिंक मोबाइल नंबर [बस 1 मिनट में]

Aadhar Card Mobile Number Check करना चाहते है या आप अपने आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर भूल गए है तो हम आपको आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक 2023 के बारे में लेटेस्ट जानकारी देने वाले है जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड पर कौन सा मोबाइल नंबर दर्ज है इसकी जानकारी और दर्ज मोबाइल नंबर को आसानी से जान सकते है.

यहाँ हम आपको बहुत आसान तरीका बताने वाले है जो आपको आपके आधार कार्ड पर लगे मोबाइल नंबर को बता देगा. Aadhar Card Mobile Number Check करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना होगा या आप अपने मोबाइल से बोलकर भी सर्च कर सकते है myaadhar. या एड्रेस बार में टाइप करे https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इसके बाद आपको नीचे की तरफ वेबसाइट में Verify an Aadhar Number का विकल्प का चयन करना है यहाँ आपको आधार नंबर डालकर कैप्चा भरना है और Procees And Veryfi Aadhar  बटन पर क्लिक कर देना है. इस तरह से आपको आपके आधार पर लगा हुआ मोबाइल नंबर मिल जायेगा.

Aadhar Card Mobile Number Check 2023 New Process

ऊपर हमने आपको एक तरीका बताया है जिसके माध्यम से आप Aadhar Card Mobile Number Check कर सकते है. लोग अक्सर यह शिकायत रखते है कि हमने आधार में अपना मोबाइल नंबर लगवाया था लेकिन यह लगा या नहीं इसको कैसे चेक करे. अब सभी जगह Aadhar Authentication के लिए Aadhat OTP की जरूरत पड़तेई है इसलिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. अगर अपने अभी तक अपने आधार कार्ड को मोबाइल कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इसको तुरंत लिंक करवाए. ताकि भविष्य में आप आधार कार्ड से जुडी परेशानी से बचे रहे.

आगे हम इस आर्टिकल में आपको Aadhar Card Mobile Number Check करने के कई तरीके बताएँगे जहाँ से आप फ्री में अपने आधार कार्ड पर लिंक मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.

नीचे पोस्ट में हम Aadhar Card Mobile Number Check Direct Link  भी प्रदान करेंगे जो आपके काम काफी आसान बना देगा इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और ध्यान से पढ़े.

catchmoney

AEPS क्या है – क्या आधार से पैसे निकलना सुरक्षित है

Aadhar Card  linked Mobile Number Check – Overview

Post NameAadhar Card Mobile Number Check
Post CategorySarkari Yojna
Aadhar Card Mobile Number Check करने का तरीकाआधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आप myaadhar.gov.in पर जाये वहा  Verify Aadhar पर क्लिक करे, आधार नंबर और कैप्चा भरे और Proceed पर क्लिक करे.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने के लिए जरूरी चीजेआधार नंबर
Aadhar Card Mobile Number Check Websitehttps://myaadhaar.uidai.gov.in/
Addahr Card Offcial Websitehttps://uidai.gov.in/
Aadhar Card Mobile Number Check process

catchmoneyआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे- फ्री अपने मोबाइल और कंप्यूटर के द्वारा

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर कैसे देखे?

  • सबसे पहले Aadhar Card Mobile Number Check करने के लिए गूगल में Search करे Verify Aadhar.
  • अब आपको Verify an Aadhar का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे.
  • यहाँ आपको आधार नंबर डालना है.
  • आधार नंबर डालने के बाद आपको कैप्चा भरना है.
  • इसके उपरांत आपको नीचे Proceed And Verify Aadhar के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अगले चरण में आपको आपके आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक मिल जायेंगे जो नंबर आपके आधार कार्ड पर लगा होगा.

Step to Check Online Aadhar Card Mobile Number Check

  • First of all, to check Aadhar Card Mobile Number, search in Google Verify Aadhar.
  • Now you will see the option of Verify an Aadhar, click on it.
  • Here you have to enter the Aadhaar number.
  • After entering the Aadhaar number, you have to fill the captcha.
  • After this, you have to click on the button of Processes And Verify Aadhar below.
  • In the next step, you will get the last four digits of the mobile number registered in your Aadhaar card, which will be on your Aadhaar card.

catchmoneyआधार कार्ड में अपना नंबर कैसे लिंक करे

catchmoneyमोबाइल से पैसे कैसे कमाये

Aadhar Card me Mobile Number Kaise Check Kare Step By Step Process

  • Aadhar Card Mobile Number Check करने के लिए सबसे पहले आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/  पर जाये.
  • यहाँ नीचे की तरफ Scroll करने पर आपको Verify Aadhar का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे.Aadhar Card Mobile Number Check
  • अब आपको अगले स्टेप में आधार नंबर डालना है.
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा फिल करना है.Aadhar Card Mobile Number Check
  • फिर Proceed and Verify Aadhar पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज में आपको आधार नंबर से जुडी सामान्य जानकारी जैसे उम्र. लिंग, राज्य और मोबाइल नंबर प्रदर्शित होगा.Aadhar Card Mobile Number Check
  • अगर आपका नंबर आधार कार्ड में दर्ज है तो उसके अंतिम तीन अंक आपको xxxxxxx123 की तरह दिखाई देंगे अगर नंबर नहीं लगा है तो Mobile के सामने null लिखा दिखाई देगा.

नोट –  पिछले कुछ समय से Verify Aadhar आप्शन कुछ तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहा है इसलिए आपको हम नीचे दूसरे तरीके बता रहे है-

Aadhar Card Mobile Number Check खुद से चेक करे!

  • Aadhar Card Mobile Number Check करने के लिए सबसे पहले आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/  पर जाये.
  • यहाँ नीचे की तरफ Scroll करने पर आपको Download Aadhar का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे.
  • अब आपको अगले स्टेप में आधार नंबर / Enrollment ID / Vertual ID डालना है.
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा फिल करना है.
  • फिर Send OTP पर क्लिक करना है.
  • अगर आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक है तो OTP Successfully Dispatched to your Aadhar registered Mobile Number लिखा आयेगा और आपके नंबर पर OTP आएगा.Aadhar Card Mobile Number Check
  • अगर आपका Aadahr Card Mobile Link नहीं है तो Aadhar number does not have verified Aadhar Card Mobile Number Check mobile दिखेगा इसका मतलब है आपके आधार कार्ड पर कोई मोबाइल नंबर नहीं लिंक है.

Aadhar Card Link Mobile Number Check Online From Mobile

  • सबसे पहले आप गूगल में सर्च करे Download Ayushman Card
  • अब आपको एक लिंक मिलेगा जहाँ से आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
  • इसका डायरेक्ट लिंक है https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard
  • आप सेल्फ प्रिंट आयुष्मान कार्ड के पोर्टल पर जाये.
  • यहाँ Scheme का चयन करे PMJAY
  • अपने राज्य का चयन करे.
  • नीचे आधार नंबर डाले.
  • चेक बॉक्स को टी करे और Generate OTP पर क्लिक करे.
  • अगर आपका Aadhar Card Mobile Number Link है तो आपको बताया जायेगा कि आपके किस नंबर पर OTP गया है और इसके अंतिम चार अंक भी लिखे दिखाई देंगे.
  • इस प्रकार आप Aadhar Card Mobile Number Check कर सकते है.

FAQs Related Aadhar Card Mobile Number Check

आधार कार्ड पर अपना नंबर कैसे चेक करे?

Aadhar Card Mobile Number Check करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना होगा या आप अपने मोबाइल से बोलकर भी सर्च कर सकते है myaadhar. या एड्रेस बार में टाइप करे https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इसके बाद आपको नीचे की तरफ वेबसाइट में Verify an Aadhar Number का विकल्प का चयन करना है यहाँ आपको आधार नंबर डालकर कैप्चा भरना है और Procees And Veryfi Aadhar बटन पर क्लिक कर देना है. इस तरह से आपको आपके आधार पर लगा हुआ मोबाइल नंबर मिल जायेगा.

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह जानने के लिए आपको Verify Aadhar पर जाकर पता करना होगा यहाँ आप अपना आधार नंबर डालकर जान सकते है.

बैंक खाते से आधार कैसे लिंक करे?

अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप अपना आधार कार्ड, पासबुक और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी शाखा पर जाये और वहा आधार अथेंतिकेशन के माध्यम से आपका आधार खाते से लिंक कर दिया जायेगा.

Leave a Reply

x