टाइफाइड के लक्षण कारण और बचाव| Typhoid से कैसे बचे | टाइफाइड का इलाज

टाइफाइड के लक्षण : टाइफाइड एक बहुत खतरनाक बीमारी है, और विश्व भर में इस बीमारी के कारण लाखो मौते होती है.WHO के अनुमान के अनुसार अगर मौत के आंकड़ो की बात करे तो Typhoid हर साल 28,000 से लेकर 1,61,000 के करीब लोगो की जान लेता है.

हर साल इस बीमारी से 11 से 21 मिलियन लोग प्रभावित होते है, आज के समय में टाइफाइड होना बहुत ही खतरनाक मन जाता है, आगे इस बीमारी का समय पर और सही इलाज न मिले तो मरीज की मौत हो जाती है.

इस बीमारी के इलाज से बेहतर इससे बचाव है आज हम इस लेख ने typhoid ke Lakshan और बचाब संबंधी विषय के बारे मे आपको बताने वाले है.

टाइफाइड क्या है – What is Typhoid in Hindi

टाइफाइड एकबैक्टीरिया से उत्पन्न होने वाली बीमारी है यह साल्मोनेला एंटेरिका सेरे टाइफी बैक्टीरिया के कारण होती है. टाइफाइड आपके पाचन तंत्र के संक्रमित होने की वजह से होती है.

अगर आप बहार का और संक्रमित पानी, खाना, या अन्य खाने की वस्तुओ का सेवन करते है, तो आपके पेट में यह बैक्टीरिया प्रवेश कर जाता है. यह साल्मोनेला नमक बैक्टीरिया आपके पाचन तंत्र को संक्रमित करने लगता है, जिसके कारण संक्रमित व्यक्ति को कमजोरी महसूस होने लागती है.

बाद में रोगी को उल्टी, दस्त, डायरिया जैसे लक्षण, तेज बुखार आदि आने लगता है. पहले यह साल्मोनेला टाइफी आपके मुह के द्वारा आपके पेट में प्रवेश करके आंतो को संक्रमित करता हिया, फिर धीरे यह खून के बहाव के साथ आपके खून में प्रवेश कर जाता है.

यह बैक्टेरिया आपके शरीर में सबसे पहले पेट में लगभग एक सप्ताह से तीन सप्ताह तक रहता है और बाद में यह खून को संक्रमित करता है. यह खून के प्रवाह के साथ मिलकर ऊतकों, और Organs में जाकर कोशिकाओ को कमजोर करने लगता है. जिसके कारणव्यक्ति के शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता नष्ट होने लगती है.

आपको अन्य रोग जैसे तेज बुखार, या नया शारीरिक परेशनिया होने लगती है, यह आपके द्वारा आपके परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण का शिकार बना सकता है.

टाइफाइड के लक्षण – Symptoms of Typhoid

टाइफाइड के बैक्टीरिया पानी के अन्दर और या गंदे पानी के स्थान जैसे सीवेज भले ही वह सूखा हो हफ्तों तक अपने को जीवित रख सकता है.

अगर आप टाइफाइड के शिकार हो गए है तो लक्षणों को उभरने में एक से दो हफ्ते का समय लग सकता है, इसके आलावा यह बीमारी समाप्त होने में 3 से 4 हफ्तों का समय ले लेती है. अगर इसके लक्षण आपको नजर आते है तो तुरंत इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए क्योकि इस टाइफाइड में आपकी जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

टाइफाइड आपके शरीर में निम्न लक्षणों को जन्म देता है-

  • तेज बुखार – टाइफाइड होने पर आपको फ़ीवर आने लगता है, जोकि बहुत तेज होता है. सामान्य रूप से या यह बुखार जाड़ा लगकर भी आ सकता है.
  • सरदर्द – आपको सर में तेज दर्द महसूस होता है, और बुखार उतर जाने पर भी यह दर्द बना रहता है.
  • शरीर में थकान महसूस होना- अधिक कमजोरी के कारण आपको शारीरिक थकान भी महसूस होती है.
  • घबराहट होना – आपका मन किसी भी कार्य को करने में नहीं लगता है और हर समय घबराहट होती रहती है.
  • शरीर में दर्द होना – टाइफाइड से प्रभावित अंग में दर्द रहता है.
  • भूख न लगना – जब भी टाइफाइड बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश करता है, तो आपको भूख कम लगने लगती है.
  • दस्त का होना – टाइफाइड से प्रभावित व्यक्ति को दस्त होने लगते है.
  • कब्ज का होना- पेट में कब्ज रहने लगती है और पेट भरा – भरा महसूस होने लगता है.

टाइफाइड होने के क्या कारण है

Typhoid सभी उम्र के व्यक्तियों को अपना शिकार बना सकती है Typhoid kis karan hota hai , टाइफाइड का कारण क्या है यह जानते है-

  • टाइफाइड का मुख्या कारण दूषित पानी होता है, इसलिए किसी भी पानी के श्रोत जो गंदगी से युक्त हो या गन्दा हो सकता है जैसे नदी, नहर या तालाब आदि के पानी का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • खाने की वस्तुओ को साफ सफाई वाली जगह पर रखे, तथा ज्यादा दिनों का रखा हुआ भोजन या बाहर के भोजन को खाने से बचे.
  • टाइफाइड से संक्रमित व्यक्ति के जूठा भोजन या पानी पीने के कारण यह टाइफाइड हो सकता है.

टाइफाइड से बचाव कैसे करे – टाइफाइड में परहेज

Typhoid  या अन्य कोई भी बीमारी हो अगर उसका कारण हमें पता चल जाता है तो उससे काफी हद तक बचा जा सकता है, टाइफाइड की इंग्लिश में कई दवाइयां है, इसके अलावा आपको पतंजली में भी इसके इलाज से सम्बन्धित आयुर्वेदिक दवाये मिल जायेंगी.

आप देशी घरेलू नुस्खो का इस्तेमाल करके टाइफाइड से छुटकारा पा सकते है आइये जानते है कि टाइफाइड के अंग्रेजी दावा के अतिरिक्त घरेलू इलाज कौन है सबसे पहले जानते है टाइफाइड से कैसे बचे-

  • स्ट्रीट फ़ूड को खाने से परहेज करे, क्योकि यहाँ खाने की वस्तुओ को ढक कर नहीं रखा जाता या बहुत कम ही इसपर ध्यान दिया जाता है.
  • साफ सफाई का ध्यान रखे खाने से पहले अपने हाथो को साबुन से अवश्य धुले.
  • कोशिश करे ताज़ा व् गर्म खाना खाए
  • कच्चे फल और सब्जी मत खाए अथवा खाने से पहले सही तरह से पानी से धुले.
  • अपने घर के आसपास सफाई रखे और पानी को जमा न होने दे.
  • हमेशा उबला हुआ पानी ही पीने के लिए इस्तेमाल में लाये.
  • वैक्सीन को लगवाये.

टाइफाइड होने पर क्या खाए

Typhoid  गलत खान पान के कारण ही होता है इसलिए इसके खान पान पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है. इसका बैक्टीरिया आपके पाचन तंत्र को इन्फेक्टेड करता है इसलिए टाइफाइड होने पर खाने की चीजो के बारे में ध्यान देना आवश्यक है. आइये जानते है टाइफाइड में क्या खा सकते है –

  • टाइफाइड में कमजोरी के कारण आपका वजन कम होना होता है आपका वक्जन बहुत तेजी से कम होने लगता है इसलिए हमेशा हाई कैलोरी से युक्त भोजन करे जैसे रोटी उबला आलू, केला आदि का सेवन लाभ प्रद रहता है.
  • बुखार के कारण आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसलिए तरल पदार्थो का सेवन करे.
  • हमेशा जल्दी पचने वाले भोजन को खाए.
  • प्रोटीन युक्त भोजन करे जैसे पनीर, दही और फलियाँ लेकिन मांस को खाने से बचे.

टाइफाइड का उपचार

एलोपैथ में Typhoid के Treatment में Antibiotics डावाओ का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आयर्वेद में या घरेलू उपचारों में दादी नहीं के नुश्खे भी बहुत कारगर होते है-

  • टाइफाइड के मरीज को पुदीना और अदरक का काढ़ा लाभ पहुचाता है.
  • मुनक्के का सेवन Typhoid में लाभकारी रहता है.
  • लहसुन की कली को घी में भूनकर सेंधा नमक के साथ सेवन टाइफाइड को दूर करता है.
  • सेब का सिरका Typhoid fever में लाभकारी है.

यह भी जाने >>>>>

अजवाइन खाने के क्या फायदे है 

दो बच्चो कका कानून कैसे हमें प्रभावित करेगा 

Covid Vaccine Certificateकैसे डाउनलोड करे

गर्भ धारण के बेहतरीन उपाय 

Conclusion

हमारे द्वारा बताये गए उप्यो को अपनाकर आप टाइफाइड के बैक्टीरिया से बचा जा सकता है, किसी को भी यह बीमारी होने पर किसी भी प्रकार की दावा के सेवन से पहले डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें.

डॉक्टर आपके टाइफाइड से प्रभावित होने की जानकारी के लिए करते है. इस पोस्ट में हमने आपको टाइफाइड के लक्षण, Typhoid se kaise bache , typhoid Fever आदि की जानकारी देने का प्रयास किया है और यह महत्वपूर्ण जानकारी अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे ताकि टाइफाइड के खिलाफ यह जंग अंजाम तक पहुचे.

Disclaimer

यह पोस्ट केवल सम्बंधित बीमारी के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से लिखी गयी है, तथा किसी भी प्रकार के इलाज की सलाह नहीं देती है. इसलिए किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य लें, catchmoney किसी भी प्रकार की जानकारी की जिम्मेदारी नहीं लेते है.

Leave a Reply

x