[जाने] कौन है अनन्या पांडे | Ananya Pandey Biography in Hindi

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केश में आने के बाद NCB के द्वारा इसकी कड़ीयो को खंगाला जा रहा है, और इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है अनन्या पांडे का. Ananya Pandey Biogrphy in Hindi के माध्यम से आज है अनन्या पांडे की जीवनी, अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड, पति, अफेयर, उम्र, आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे.

अनन्या पांडे के जीवनी – Ananya Pandey Biography

अनन्या पांडे एक मशहूर Bollywood Actress, Model है, अनन्या का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. इनके पिता का नाम चंकी पांडे और माता का नाम भावना पांडे है.

Ananya Pandey का परिवार पहले से फिल्मो में कार्य कर चूका है, अनन्या के पिता चंकी पांडे हिदी सिनेमा के जाने पहचाने और काफी मशहूर अभिनेता है. इसके कारण अनन्या पांडे ने भी अपना कैरियर फ़िल्मी लाइन में बनाना की सोंची.

अनन्या पांडे का परिवार, बॉयफ्रेंड, पति – Ananya Pandey family ,Boyfriend, Husband

Ananya Pandey की फैमिली में अनन्या के पिता चंकी पांडे, माता भावना पांडे के अतिरिक्त एक बहन भी जिसका नाम रीसा पांडे है. अनन्या के बॉयफ्रेंड, अफेयर और पति की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. अनन्या अभी अविवाहित है और अपने करियर पर फोकस कर रही है.

अनन्या पांडे की उम्र और शिक्षा – Ananya Pandey Age & Education

सन 2021 तक अनन्या पांडे की उम्र 23 वर्ष है (Ananya Pandey Age 23 Years on 2021). अनन्या ने अपनी शिक्षा धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से 2017 मे पूरी की थी,. इसके पश्चात उच्च शिक्षा के लिए अनन्या ने विदेश के रुख किया और University of South California, Los Angeles  से फैशन स्टडी में स्नातक तक की शिक्षा पूरी की.

अनन्या पाण्डेय का करियर – Annaya Pandey Career

अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की सन 2017 में पेरिस में Vanity Fair (Magazine) के द्वारा आयोजित Le Bal des debutantes event में हिस्सा लिया. वेनिटी पत्रिका अमेरिका की एक प्रसिद्ध पत्रिका में से एक है. और इस प्रतियोगिता में विश्व भर से केवल 20-25 लडकियों का चयन होना था. और इसमें केवल 16 वर्ष से 22 वर्ष तक की उम्र की लडकियों का चयन किया गया था. और अनन्या उस समय मात्र 19 साल की थी जब उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम की थी.

टाइफाइड के लक्षण | Typhoid से कैसे बचे | टाइफाइड का इलाज

अनन्या पांडे की फिल्मे

अनन्या पांडे ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2019 में रिलीज फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2’ से की थी, इसमें अनन्या पांडे अतिरिक्त टाइगर श्राफ और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर टेल किया गया था.

इसके पश्चात अनन्या पांडे ने दूसरी ‘फिल्म पती पत्नी और वो’ 2019 में कार्तिक आर्यन के साथ काम किया इस फिल्म में अनन्या के साथ भूमि पेड्नेकर भी मुख्य भूमिका में थी.

Covid Vaccine Certificate me sudhar kaise kare

इसके बाद 2020 अनन्या को ‘Khaali Peeli’ में अबिनय का मौका मिला iअब अनन्या पांडे की 2022 में आने वाली फिल्म है फाइटर, जिसमे अनन्या के अभिनय को देखना मिलेगा.

अनन्या पांडेय की पसंद नापसंद –Ananya Pandey Favorite Things

अनन्या पांडे को चॉकलेट और पिज्जा खाना बहुत पसंद है.

अनन्या को घूमना बहुत पसनद है जिक्सके कारण वह हमेशा स्टार किड्स के साथ साथ पकडे जाने पर सुर्खियों का कारण बनती है. नताशा दलाल की बायोग्राफी

पढना और डांस कारना भी अनन्या को बहुत पसंद है.

अनन्या के पसंदीदा अभिनेता वरुण धवन और रणवीर सिंह है.

दीपिका पादुकोण, जेनिफ़र लोरेन्स और एमा वाटसन इसकी पसंद की अभिनेत्रियाँ है.

अनन्या पांडे का संक्षिप्त जीवन परिचय – Ananya Pandey Bio/Wiki

पूरा नाम (Full Name)अनन्या पांडे (Anaya Pandey)
निक नेम (Nic Name)अनन्या, अनु (Ananya, Anu)
जन्म (Date of Birth)30 अक्टूबर 1998 (30 October 1998)
उम्र (Age)23 वर्ष (23 Years) 2021 तक
जन्म का स्थान (Place of Birth)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
जाति ( Cast)ब्राम्हण (Brahmin)
राशीवृश्चिक (Scorpio)
वर्तमान निवासमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पेशा (Occupations)अभिनेत्री (Actress)
Ananya Pandey Biography in Hindi

.Ananya Pandey Father, Mother, Brother, Sister, Lover, boyfriend, Husband

पिता का नाम (Father’s Name)चंकी पांडे (Chunky Pandey)
माता का नाम (Mother’s Name)भावना पांडे (Bhavna Pandey)
बहन का नाम (Sister’s Name)रीसा पांडे
भाई का नाम (Brother’s Name)अज्ञात (Unknown)
बॉयफ्रेंड (Boyfriends)अज्ञात (Unknown)
पति का नामअविवाहित ( un Married)

बाबा साहब अम्बेडकर का इतिहास | भीम राव अम्बेडकर जीवनी

शिक्षा –Education

स्कूल (School)धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई (Dhirubhai Ambani International School, Mumbai)
कॉलेज (College)दक्षिण कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय, लोस एंजिल्स
योग्यतास्नातक

बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB) बैलेंस चेक टोल फ्री नम्बर

Career

पहली हिंदी फिल्मस्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2
संपत्ति (Net worth)ज्ञात नहीं

 अनन्या पांडे सोशल मीडिया

Ananya Pandey on Instagram idananyapandey
Ananya Pandey on Face Book id@ananyapandey
Ananya Pandey on Twitter@ananyapandey

 अनन्या पांडे के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न- अनन्या पांडे के पिता कौन है?

उत्तर- अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे है जो खुद एक फ़िल्मी एक्टर है.

प्रश्न- अनन्या पांडे कौन सी जाति की है?

उत्त्तर- अनन्या पाण्डेय हिदू ब्राम्हण जाति की है?.

प्रश्न- अनन्या पांडे के बहन का क्या नाम है?

उत्तर- रिसा पांडे

प्रश्न- अनन्या पांडे की हाईट कितनी है?

उत्तर- 5’7” अथवा 1.70 मीटर.

प्रश्न- अनन्या पांडे का जन्म कब हुआ था?

उत्तर- 30 अक्टूबर 1998 ( उम्र 23 वर्ष)

Leave a Reply

x