Yes Bank Limited Stock News के तहत हम आज आपको येस बैंक लिमिटेड की तरफ से एक बहुत बड़ी न्यूज़ प्रदान करने वाले हैं. जहां सभी बैंकों के शेयर इस समय घाटे में चल रहे हैं वहीं आज 19 जनवरी को Yes Bank LTD Shares में 0.80% का उछाल देखने को मिला और और इसका शेयर 0.20 रुपए बढ़कर बंद हुआ.
इस समय येस बैंक का शेर ₹25.40 पैसे पर ट्रेंड कर रहा है जो आने वाले समय में एक्सपर्ट की नजर में और भी उत्साह जनक रहने वाला है,
एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2024 में इस बैंक का शेर इन्वेस्टर्स को काफी लाभ प्रदान करेगा. और जिस प्रकार येस बैंक प्रदर्शन कर रहा है वह निवेशकों के लिए फायदेमंद रहने वाला है.
Growth Factors of Yes Bank Ltd
येस बैंक के shares में बढ़ोतरी के कई कारण है जो इस प्रकार है-
- बैंक के लोन और एडवांस में हुई 11.9% की बढ़ोतरी ने बैंक की वित्तीय स्थिति को सुधारा है और इसने बैंक की ऋण देने की क्षमता में सुधार की नकारात्मक प्रभाव दिखाई।
- ग्रॉस NPA रेश्यो की 4.54% की कमी ने बैंक की निवेशों में सुरक्षितता बढ़ाई है और ऋण लेने वालों की विश्वासप्रद पोर्टफोलियो की सुरक्षा में मदद की है।
- कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो (CAR) का 17.97% पर होना दिखाता है कि बैंक ने अपनी आत्म-रक्षा की दृष्टि से योजना बनाई है और रिजर्वेस को बढ़ाने में सक्षम है।
- रिजर्व बढ़ाने से बैंक ने RBI के निर्धारित 12% के मुकाबले 17.97% की उच्च CAR साधा है, जिससे बैंक की सामंजस्यपूर्ण और सुरक्षित आर्थिक रणनीति की ओर संकेत मिलता है।
- यह सभी कारण एक साथ मिलकर बैंक को एक मजबूत और सुरक्षित वित्तीय प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहे हैं, जो उच्च निगरानी, उच्च स्वच्छता और उच्च परफ़ॉर्मेंस के साथ संबंधित है।
Experts Analysis of Yes Bank Stocks
अगर इस एक्सपर्ट्स के द्वारा प्रदान की गई जानकारी की बात करें तो प्रभु दास लिलाधार के वाइस प्रेसिडेंट विशाल पारिख के अनुसार येस बैंक शेयर प्राइस टारगेट 34 रुपए से लेकर ₹40 तक रहने वाला है और अगर यह तेजी आगे भी जारी रही तो यह जल्द ही अपने Yes Bank Share Price Target को Achiev कर लेगा.
निवेश की संभावनाएं
अगर आप
के स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं या आप ऑलरेडी निवेश कर चुके हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. येस बैंक के बारे में एक्सपर्ट्स के द्वारा प्रदान किए गए अनुमान के अनुसार इस समय येस बैंक में लॉन्ग टर्म निवेश करने का अच्छा मौका है. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए यस बैंक के स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. लेकिन फिर भी निवेश करने से पहले आप आप यस बैंक के बारे में स्वयं से रिसर्च कर ले और अपनी रिस्क पर ही निवेश करें.