यूपी कृषि उपकरण योजना अप्लाई (2023) |Apply For UP Krishi Yantra Subsidy Yojana

यूपी कृषि उपकरण योजना, उत्तर प्रदेश कृषि यंत्रो पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, आवेदन की अंतिम तिथि, फॉर्म भरने का तरीका

किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है, हमारे देश में 80% के लगभग जनसँख्या गांवों में रहती है. और जिनका मुख्य व्यवसाय कृषि है. लेकिन आधुनिक युग में खेती करने में कृषि यंत्रो का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. इस लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी कृषि उपकरण योजना 2021 के माध्यम से कृषि यंत्रो में किसानो को सब्सिडी देती है ताकि किसान खेती में अधिक पैदावार करके अपनी आमदनी को बढ़ा सके.

खेती के लिए समय-समय पर सरकारों के द्वारा कई लाभकारी योजनाओं को चलाया जाता है, एक ऐसी ही योजना UP Krishi Yantra Subsidy Yojana  के नाम से UP Government के द्वारा चलायी जा रही है, जिस योजना के तह किसान भाइयों को कृषि यंत्रो की खरीद पर सरकार के द्वारा सहयोग राशी दी जाती है.

यूपी कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना के तहत सभी प्रकार के खेती में लगने वाले औजारों और मशीनरी की खरीद पर 50% तक के आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

इसलिए अगर आप भी इस योजना के तहत खेती के लिए यंत्र पर सब्सिडी का लाभ सरकारी योजना का लाभ लर्न चाहते है और ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को जानना चाहते है, तो हमारी इस पोस्ट में आखिर तक बने रहे. हम UP Krishi Yantra Subsidy Yojana  के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे.

उत्तर प्रदेश कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना क्या है

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना २०२१ के माध्यम से खेती किसानी में लगने वाले यंत्रो जैसे ट्रेक्टर, रोटावेटर, लेजर लैण्ड लेवलर, पंप सेट, पॉवर थ्रेशर आदि की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करना है.

यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के किसानो के लिए ही है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो की आय में वृद्धि करना और उनके जीवन स्तर को बढ़ाना है.

किसान पारंपरिक तरीके से युगों से खेती करते आया रहे है, लेकिन वर्तमान समय मशीनो का युग है और प्रत्येक क्षेत्र में मनुष्य के स्थान पर मशीनों का समावेश किया जा रहा  है. तो कृषि का क्षेत्र भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है.

इसलिए अगर किसान कृषि यंत्रो को अपनाकर खेती करते है तो वह परिश्रम के साथ-साथ समय को भी बचा सकते है. इस लिए यह योजना किसानो को कृषि यन्त्र अपनाकर खेती करने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है. और इस योजना के अंतर्गत हजारो किसान इसका लाभ प् चुके है.

कृषि यंत्रो पर कितनी सब्सिडी दी जाती है

जैसा की हम बता चुके है कि उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अंतर्गत कृषि उपकरणों की खरीद पर उनके निर्धारित मूल्य का 50 फ़ीसदी तक का अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है.

परन्तु खेती करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है, जैसे खेत के समतली कारण. खेत की जुताई, फसल की बुवाई, फसल की निराई, फसल की कटाई और फसल की मड़ाई आदि के लिए अलग-अलग फसलो के लिए अलग –अलग यंत्रो का उपयोग किया जाता है.

इसलिए हम आपको यूपी कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की लिस्ट प्रदान कर रहे है इसे चेक करे.

उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान की लिस्ट : List Of Krishi Yantra Yojna Subsidy

Krishi Yantro par Anudan  ki list के माध्यम से हम किस यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलती है इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे-

कृषि यंत्रो का विवरणअनुदान की राशी
40 H.P. तक का ट्रेक्टरनिर्धारित मूल्य का 40% या अधिकतम 45,000 रु. जो भी कम हो.
8H.P. या अधिक का पॉवर टिलरनिर्धारित मूल्य का 40% या अधिकतम 45,000 रु. जो भी कम हो.
पॉवर थ्रेशरनिर्धारित मूल्य का 25% या अधिकतम 12,000 रु. जो भी कम हो.
सुगर केन कटर प्लान्टर, रीपर, बाइंडर, जीरोटिल सीड ड्रिलनिर्धारित मूल्य का 40% या अधिकतम 20,000 रु. जो भी कम हो.
पम्प सेटनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम 10,000 रु. जो भी कम हो.
7.5 H.P.तक का पम्पसेटनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम 10,000 रु. जो भी कम हो.
ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% या अधिकतम 25,000 रु. जो भी कम हो.
थ्रेशर रिज फरो प्लांटर, सीडड्रिल, मल्टी क्राप्ट,  निर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम 15,000 रु. जो भी कम हो.
विनोइंग फैन, चेफ कटर (मानवचलित)निर्धारित मूल्य का 25% या अधिकतम 2,000 रु. जो भी कम हो.
ट्रेक्टर माउंटेन स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 25% या अधिकतम 4,000 रु. जो भी कम हो.
रोटावेटरनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम 30,000 रु. जो भी कम हो.
स्प्रिंकल सेटनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम 175,000 रु. जो भी कम हो. (बुंदेलखंड के लिए 90% Subsidy)
लेजर लैंड लेवलरनिर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम 50,000 रु. जो भी कम हो.
पॉवर स्पेयर, नैपसैक स्पेयर, फुट स्पेयर (छिडकाई वाली मशीन)निर्धारित मूल्य का 50% या अधिकतम 3,,000 रु. जो भी कम हो.

यूपी कृषि उपकरण योजना के आवेदन के लिए अवश्यक दस्तावेज : Documents For Apply Online UP Krishi Yantra Khareed Subsidy Yojana 2021

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज देने होगे जिनकी लिस्ट नीचे दी गयी है आप इन डाक्यूमेंट्स को लगाकर कृषि यन्त्र अनुदान योजना के लिए आवेदन कर सकते है-

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन के दस्तावेज

यूपी कृषि यन्त्र खरीद अनुदान योजना के लिए पात्रता : Eligibility for UP Krishi Yantra Subsidy Yojana

अगर आप भी किसान है और आप भी सरकार के अनुदान का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है. नीचे दी गई शर्तो को अगर आप पूरा करते है तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा-

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो.
  • आवेदन करता एक किसान हो.
  • आवेदक के पास अपनी जमीन हो जिसका मालिकाना हक़ उसके पास हो.
  • आवेदक का किसी भी बैंक में खाता खुला होना जरूरी है.
  • आवेदक पहले से इस योजना का लाभ प्राप्त न कर रहा हो.

उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए मोबाइल से पंजीकरण कैसे करे?

नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप खेती के लिए उपयोग में आने वाले यंत्रो पर अनुदान प्राप्त कर के लिए आप अपने Mobile अथवा PC/Laptop से Registration कर सकते है-

  1. सबसे पहले कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  2. होम पेज से पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करे.
  3. अब आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा.
  4. पंजीकरण फॉर्म को सावधानी पूर्वक और सही – सही भरे.
  5.  फॉर्म फिल करने के पश्चात सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे.
  6. फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार Form Preview करे.
  7. फिर Submit Button पर Click करके फॉर्म को सबमिट कर दे.
  8. आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको पंजीकरण संख्या उपलब्ध करा दी जाती है.
  9. अपना Registration Number कही Note कर ले.

कृषि यंत्र सहायता योजना के लिए ऑनलाइन टोकन कैसे जनरेट करे

उत्तर प्रदेश कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना के लिए आपको अगर लाभ लेना है तो आपको Token Generate करना पड़ता है, और आपको उसी टोकन के माध्यम से सब्सिडी दी जाती है.

हम आपको UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2021 के लिए टोकन जनरेट करने की आसान और सही स्टेप बता रहे है –

  1. UP Krishi Yantra Subsidy Yojna के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. Direct Link के लिए यहाँ Click करें.
  2. यहाँ आपको कई विकल्प दिए होगे, आप इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी योजना के लिए जानकारी के लिए सम्बंधित लिंक पर जा सकते है.
  3. यहाँ आपको कृषि नीचे की तरफ यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकले बटन दिखाई देगा जहाँ क्लिक करना होगा.
  4. आपको एक नए पेज में ले जाया जायेगा जहाँ पारदर्शी किसान सेवा योजना लिखा होगा.
  5. यहाँ आपको नीचे विकल्प दिखाई देंगे यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकले पर क्लिक करना होगा. Direct Link के लिए यहाँ Click करें.
  6. Click करने पर आपको एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको यंत्रो हेतु टोकन जनरेट करे पर क्लिक करना होगा.
  7. यंत्रो पर अनुदान हेतु बुकिंग करे के लिए आपको नीचे जनपद सेलेक्ट करना होगा, फिर अपनी पंजीकरण संख्या को भरना होगा.
  8. अगर आपको अपनी पंजीकरण संख्या नहीं मालूम है या भूल गए है तो आपको बैंक खाते से पंजीकरण संख्या खोजे को सेलेक्ट करना होगा.
  9. फिर अपना बैंक खाता संख्या भरना होगा.
  10. फिर आपका नाम और पंजीकरण संख्या दिखाई देगी नीचे से आपको अपने यन्त्र को सेलेक्ट करना है.
  11. अब आपको अपने यंत्र का चयन करने के पश्चात् आगे के विकल्प का सही-सही भरकर टोकन को निकाल सकते है.

यह भी जाने ……

भारत के किसान को खेती पर कितनी सब्सिडी मिलती है 

MSP और APMC क्या है – किसानो को फायदा या नुकसान

जमीन किसके नाम है कैसे देखे मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा 

Hydroponic Farming तकनीकी से किस प्रकार खेती होती है

कोविड का प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे 

योजना हेतु महत्वपूर्ण तथ्य

यूपी किसान उपकरण खरीद के लिए अनुदान हेतु कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नीचे दिए गये है-

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए 10 किसानो का समूह होना अनिवार्य है.
  • योजना के ;लिए टोकन को जनरेट करना जरूरी है.
  • किसान सेवा पोर्टल पर पहले से पंजीकृत किसानो को दुबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नही है.
  • टोकन मिलने के बाद 10 दिनों के अन्दर टोकन राशी को बैंक में जमा करनी होगी.

FAQs

कृषि यंत्र योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है?

किसान भी अपना समूह बनाकर इसका लाभ ले सकते है.

UP कृषि यंत्र योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?

यूपी कृषि उपकरण की खरीद पर सरकार 50% तक का अनुदान देती है.

कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए क्या करना होगा?

आपको उत्तर प्रदेश के पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल पर पंजीकरण करके अनुदान के लिए आवेदन करना होगा.

UP कृषि यंत्रो पर अनुदान की साईट कौन सी है

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाकर आप इस योजना का लाभ ले सकते है.

Leave a Reply

x