Abhilipsa Panda Biography in Hindi, हर हर शंभू गाना, हरहर शंभू सांग किसने गया है, अभिलिप्सा पांडा कौन है, अभिलिप्सा पांडा की जीवनी, अभिलिप्सा पांडा की फोटो, अभिलिप्सा पांडा का विडियो, Abhilipsa Panda Song Har Har Shambu, Har Har Shambhoo Song Download , Social Media Star Abhilipsa Panda Song Har Har Shambhu. ( Abhilipsa Panda Biography in Hindi, News, Wiki, Biography, Age, Family, Hometown, Husband/Boyfriend, Kids, Songs, Movies, Net Worth & more)
Abhilipsa Panda Biography in Hindi : दोस्तों आज कल एक भक्ति गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, और सावन के महीने में हर डीजे पर आपको हर हर शंभू शिव महादेवा गाना ही सुनाई देगा. क्या आप जानते है हर हर शंभू गाने को किसने गया है. हर हर शंभू गाना गाने वाली लड़की का क्या नाम है. तो आज हम आपके लिए Har Har Shambhu Shiv Mahadeva Song को गाने वाली खूबसूरत गायिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले है.
अभिलिप्सा पांडा की जीवनी – Abhilipsa Panda Biography in Hindi
सारांश सारणी
Abhilipsa Panda Biography in Hindi – हर हर शम्भू गाने को गाने वाली लड़की का नाम अभिलिप्सा पांडा है, Abhilipsa Panda Singer आज के दौर में बहुत ज्यादा सर्च की जाने वाली गायिका है, अभिलिप्सा पांडा कौन है और अभिलिप्सा पांडा कहाँ की रहने वाली है. आज हम अभिलिप्सा पांडा की जीवनी के माध्यम से आज यह जानने वाले है. Abhilipsa Panda Biography में हम इस गायिका के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. [Free] ऐसे सेट करे Jio Caller Tune | 5 तरीको से जाने अपने नंबर पर पसंदीदा जिओ ट्यून कैसे सेट करे
Abhilipsa Panda Biography in Hindi अभिलिप्सा पांडा का जीवन परिचय
पूरा नाम | अभिलिप्सा पांडा |
जन्म की तारीख (Date of Birth) | 30 नवम्बर 2001 |
जन्म का स्थान | तेंतालबहल, देवगढ़, उड़ीसा, भारत |
गृह राज्य | उड़ीसा |
उम्र (Age) | 21 वर्ष (2022 तक) |
जाति (cast) | ब्राम्हण |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
पिता का नाम | अशोक पांडा |
माता का आम | ज्ञात नहीं |
भाई | ज्ञात नहीं |
बहन | ज्ञात नहीं |
स्कूल | ज्ञात नहीं |
कॉलेज | ज्ञात नहीं |
पेशा | सिंगर, डांसर, मार्शल आर्टिस्ट |
बॉयफ्रेंड | ज्ञात नहीं |
शादी | अविवाहित |
अभिलिप्सा पांडा कौन है – Who is Abhilipsa Panda
Abhilipsa Panda Biography in Hindi – हर हर शंभू गाने से मशहूर भारत के उड़ीसा राज्य की रहने वाली अभिलिप्सा एक प्रसिद्ध्ह सिंगर है. आज के समय में यह गाना ‘हर हर शंभू शिव महादेवा’ काफी पोपुलर है. अभिलिप्सा गाने के अलावा डांसिंग और मर्शंल आर्ट का भी शौक रखती है. सोशल मीडिया पर अपने गाने की वजह से आज अभिलिप्सा को काफी लोग पसंद कर रहे है और इनकी मधुर आवाज के सभी कायल हो चुके है.
अभिलिप्सा पांडा का जन्म कब हुआ था Abhilipsa Panda Date of Birth
Abhilipsa Panda का जन्म 30 नवम्बर 2001 को उड़ीसा के देवगढ़ जिले के तेंतालबहल गाँव में हुआ था. अभिलिप्सा पांडा ब्राम्हण जाति की है इनके पिता का नाम अशोक पांडा ही जो सेना में नौकरी करते थे और वर्तमान में बारबिल में स्थित एक निजी कंपनी में सुरक्षा अधिकारी है. परिवार में अभिलिप्सा के माता पिता के अतिरिक्त एक बहन भी है वर्तमान में अभिलिप्सा पांडा की (Abhilipsa Panda Age 21 Years) उम्र 21 वर्ष है.
अभिलिप्सा पांडा की शिक्षा
अभिलिप्सा पांडा की प्रारम्भिक शिक्षा उड़ीसा के एक स्कूल से पूरी हुई इसके बाद अभिलिप्सा ने 10 वीं ICSE बोर्ड से सेंट मैरी स्कूल से पूरी की. बाद में CBSE Board के द्वारा कुट्टक के कॉलेज से इन्होने अपनी 12वीं की शिक्षा को पूरा किया. अभिलिप्सा सिंगर के अतिरिक्त कराटे में ब्लैक बेल्ट है 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर अभिलिप्सा गोल्ड मैडल भी जीत चुकी है. Call Barring क्या है | कॉल बारिंग को Enable, Disable, कैसे करे.
अभिलिप्सा पांडा का सिंगिंग करियर
अभिलिप्सा पांडा का संगीत से पुराना रिश्ता रहा है. इनके दादा जी हारमोनियम को बजाने के लिए आसपास के इलाके में काफी प्रसिद्ध थे. अभिपिप्सा के अनुसार इनकी माता जी ने गायत्री मन्त्र के द्वारा पहली बार इनको संगीत के बारे बताया और जोड़ा. जब वह केवल 4 वर्ष की थी और LKG में शिक्षा ग्रहण कर रही थी. अर्थात बचपन से ही अभिलिप्सा पांडा का जुडाव संगीत की तरफ हो गया था.
2015 में द्रौपदी देवी कल्चरल इंस्टिट्यूट से इन्होने हिन्दुस्तानी वोकल को सीखना प्रारम्भ कर दिया था. एकबार इनके गुरू ने बच्चो की आवाज में गाना गाने के लिए प्रेरित किया और पहली बार अभिलिप्सा ने गाने की दुनिया में कदम रखा. साल 2018-2018 में अभिलिप्सा ने हिन्दुस्तानी क्लासिकल वोकल में गवर्नर टट्राफी को जीता, इसके बाद अभिलिप्सा ने ओड़िसा रियलिटी शो उड़ीसा सुपर सिंगर में भी भाग लिया. इसी दौरान उड़ीसा सुपर सिंगर के निर्माता ने अभिलिप्सा के गाने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर डाल दी. इस क्लिप को जीतू शर्मा ने देखा और उनको अभिलिप्सा पांडा की आवाज काफी पसंद आई. बाद में जीतू शर्मा ने हर हर शंभू गाने को अभिलिप्सा के साथ रिकॉर्ड किया और अपने चैनल पर अपलोड किया जोकि काफी पोपुलर होता चला गया. कुछ समय के बाद यह गाना Youtube पर ट्रेंड करने लगा और तभी से लोग हर हर शंभू गाने को गाने वाली लड़की कौन है इसकी खोज करने लगे.
हर हर शंभू गाना
हर हर शंभू गाना अभिलिप्सा पांडा के सिंगिंग करियर के मील क पत्थर साबित हो रहा है लेकिन हर हर शंभू गाने में अभिलिप्सा के साथ गाना गाने वाला दूसरा शक्स कौन है. तो आपको बताना चाहूँगा कि हर हर शंभू गाने में हो दूसरा शख्स दिख रहा है इसका नाम जीतू शर्मा है. हर हर शंभू गाने को जीतू शर्मा के द्वार लिखा गया और इन्ही के साथ रिकॉर्ड किया गया. ववैसे तो हर हर शंभू गाने को 5 मार्च 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया लेकिन जून 2022 से इस गाने ने ट्रेंड करना शुरू किया जुलाई 2022 में सावन महीने में हर हर शंभू गाना सबके जुबान पर था.
अभिलिप्सा पांडा के गानों की सूची – abhilipsa Panda Songs List 2022
- मंजिल केदारनाथ
- हर हर शंभू शिव महादेवा
- शिव रुद्राष्टकम
Abhilipsa Panda social Media
अभिलिप्सा पांडा सोशल मीडिया लिंक हम नीचे प्रदान कर रहे है-
हर हर शंभू शिव महादेवा गाना अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गया है.
हर हर शंभू सांग को गाने वाली अभिलिप्सा पांडा उड़ीसा की रहने वाली है.
अभिलिप्सा पांडा 21 साल की है.
Abhilipsa Panda Date of Birth 30 November 2001 है.