Dop India Post Agent Login | India post Agent Login Page new link | PLI Login | Post Agent Login | DOP Agent Forget Password | India Poat Login Agent ID | DOP Agent portal | Login Process, Dop India Post Agent Login fast link
Hi Friends, If You Are Searching About DOP India Post Login, and want to know about india post agent login. So here we providing all informational about india post agent login portal and how to login india post agent forget password and why can we find forgotten agent id. So read full article.
India Post वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बड़ा और बहुत पुराना डाक नेटवर्क है. जो लगभग 150 वर्षो से भारत के दुर्गम इलाकों तक आसानी से अपनी सेवाओ को प्रदान कर रहा है. आज के समय में Department of Post के भारत भर में 1,50,000 से अधिक डाकघर है. और जिसमे कार्यरत लाखों कर्मचारी अपनी मेहनत से भारत के दूरस्थ और दुर्गम इलाकों तक डाक सेवाओ को प्रदान कर रहे है.
इंडिया पोस्ट का इतिहास – History of India Post in Hindi
सारांश सारणी
Dop India Post Agent Login ,भारतीय डाक की अधिकृत स्थापना 1 अक्टूबर 1854 को माना जाता है लेकिन 1766 में लार्ड क्लाइव के द्वारा भारत में प्रथम डाक व्यवस्था की स्थापना हो चुकी थी. वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर की स्थापना 1774 में की थी इसके पश्चात् 1786 में मद्रास में भारत का प्रथम प्रधान डाकघर बनाया गया. इस प्रकार धीरे – धीरे भारत में डाक सेवाओ की शुरुवात हो चुकी थी. भारतीय डाक डाकघर के माध्यम से इंडिया और यहाँ तक विदेशो में अपने डाक सेवाओ को प्रदान करता है. Jharkhand Petrol Subsidy Yojana 2022 | अप्लाई ऑनलाइन, पात्रता व् शर्ते, लाभार्थियों की लिस्ट.
पहले Post Office के माध्यम से पत्राचार किया जाता था लेकिन समय के साथ इसमें कई सेवाओ को जोड़ दिया गया. पत्रों के वितरण के अलावा डाक विभाग मनी आर्डर, बीमा, बचत, और अन्य सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाओ को प्रदान करने लगा.
DOP India Post Agent Login in Hindi– Dop इंडिया पोस्ट एजेंट लॉगिन
Department of Post Agent के द्वारा अपने कई प्रकार के कार्यो को सम्पादित करवाता है. और यह सभी India Poat Agent कमीशन पर कार्य करते है. यह Agent Online Portal के माध्यम से अपने कार्य को करते है इसने कार्य मनी आर्डर, जीवन बीमा, बचत योजनाओ और अन्य कई योजनाओ के तहत ग्राहक से सीधे पैसे का लेनदेन करते है. डाक घर के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओ से ग्राहकों को अवगत कराना और उनको इसके माध्यम से जोड़ने का कार्य करना यह सभी कार्य इंडिया पोस्ट एजेंट PLI Agent 2022 के माध्यम से किये जाते है. इन सभी PLI Agent को उनके कार्य के लिए कमीशन दिया जाता है.
[Check] E Shram Card Payment Status | ई श्रमिक कार्ड की क़िस्त ऐसे चेक करे
India Post Agent के माध्यम से लोगो को DOP अप्रत्क्ष रूप से रोजगार प्रदान किया जा रहा है. कोई भी इच्छुक व्यक्ति अगर DOP Agent बनना चाहता है तो वह अपने नजदीक स्थित डाकघर में संपर्क कर सकता है और जरूरी दस्तावेज के आधार पर PLI, या India Post Agent के रूप में कार्य कर सकता है.
डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं – List of Services Provided by DOP
भारतीय डाक विभाग कई प्रकार की सेवाओ को भारत के शहरो और ग्रामीण क्षेत्रो तक प्रदान करता है-
- छोटी बचत को प्रोत्साहित करने के डिपॉजिट्स योजनाओ को प्रदान करना.
- India Post Payment Bank के माध्यम से बचत खातो को खोलना.
- कई जनकल्याण कारी योजनाओ को लोगो तक पहुचाना.
- लोगो को उनके घर तक बैंकिंग सेवाओ का लाभ पहुचाना.
- सरकार की पेंशन योजनाओ के भुगतान में सहायता करना.
- मनी आर्डर सेवा के माध्यम से धन का प्रेषण करना.
- पूरे देश और विदेश में डाक सेवाओ को पहुचाना.
- जीवन बीमा पीएलआई और ग्रामीण जीवन बीमा आरपीएल को प्रदान करना.
- डाक टिकट, पोस्टल आर्डर के माध्यम से सरकार के लिए राजस्व इकट्ठा करना.
इंडिया पोस्ट एजेंट के प्रकार – Kinds of India Post Agents
मुख्यतः DOP के द्वारा तीन प्रकार के कार्यो के लिए एजेंटो की नियुक्ति की जाती है वह इस प्रकार है-
Solar Rooftop Yojana क्या है | Solar Rooftop Yojana in Hindi
मानक एजेंट सिस्टम (एसएएस) | Standard Agent System (SAS) |
महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना एजेंट (एमपीकेबीवाई) | Mahila Pradhan Kshetriya Bachat Yojna agent (MPKBY) |
सार्वजानिक भविष्य निधि (पीपीएफ) | Public provident fund (PPF) |
अगर आप भी DOP Agent के रूप में कार्य करने के इक्षुक है. तो आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते है लेकिन आपको यह जानना जरूरी है, कि DOP Agent Commission के रूप में अपने India Pot Agent को कितना Commission Pay करता है.
DOP एजेंट कैसे बने ? – How to Become Dop Agent
जैसा कि हम बता चुके है, कि आप भी इंडिया पोस्ट एजेंट के तौर पर कार्य करने के इच्छुक है तो आप अपने यहाँ DOP Agent Appointing Officer से समपर्क कर सकते है अगर आप SAS Agent के लिए आवेदन करना चाहते है तो जिला कलेक्टर के पास संपर्क कर सकते है, जिला कलेक्टर एसएएस एजेंट को नियुक्त करने के प्रभारी होते है. हालाँकि कुछ राज्यों में बीडीओ और तहसीलदार को इसके लिए अधिकृत किया गया है. आप अपने डाक्यूमेंट्स के साथ इस अधिकारियो को अपना आवेदन पत्र दे सकते है.
स्टैंडर्ड एजेंट सिस्टम (SAS) के तहत डीओपी एजेंट कैसे बनें?
भारत सरकार के द्वारा सन 1960 में SAS (Standard Agency System) की शुरुआत की गयी थी, जिसक उद्देश्य एजेंट के माध्यम से सरकार के द्वारा शुरू की गयी राष्ट्रीय बचत योजनाओ को लोगो तक पहुचाना और इसके लिए लोगो को प्रोत्साहित करना था. स्टैंडर्ड एजेंट सिस्टम के तहत कार्य करना वाला एजेंट अन्य कार्यो के साथ टीडी/एमआईएस/केवीपी/एनएससी/डीएसआरजीई की बिक्री के विपणन के लिए जिम्मेदार है. यह एजेंट निवेशकों डाकघरों तथा जिला वित्त कार्यालयों के बीच एक सपर्क स्थपित करते है यह बचत करता के घर जाकर उनको वित्तीय सेवाओ का लाभ पहुचाते है. इन सभी कार्यो के लिए उनको एक कमीशन प्रदान किया जाता है यह अपना कमीशन बैंक या डाकघर के माध्यम से प्राप्त करते है.
महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना (MPKBY) के तहत डीओपी एजेंट कैसे बनें?
सरकार द्वारा महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना के तहत एजेंसी योजना की शुरुआत में सन 1972 में की गयी थी. भारतीय महिलाये अपनी बचत और पारिवारिक बजट के प्रति ज्यादा जागरूक नहीं रहती है. इसके लिए महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना की एजेंसी योजना को शुरुआत की गयी थी. यह एजेंट घर जाकर महिलाओ को इसके लिए प्रात्साहित करते है और गृहणियों में इसके लाभ और बचत के लिए आवश्यक मार्ग दर्शन प्रदान करते है. सरकार इसके तहत आवर्ती जमा खातो के तहत शूक्ष्म बचत योजनाओ को प्रोत्साहित करती है. इसके तहत घर के व्यक्ति या स्वरोजगार करने वाला कोई भी व्यक्ति 5 वर्ष के आवर्ती बचत खाते में अपनी बचत का निवेश कर सकता है. RD Account तहत लोग अपनी सुविधा के अनुसार मासिक अर्ध मासिक या अपनी जरूरत और बचत के अनुरूप क़िस्त के रूप में अपनी बचत को अपने खाते में जमा कर सकते है. और जब इनकी आरडी पांच वर्ष में पूरी हो जाती है तो ब्याज के सहित वह अपना भुगतान प्राप्त कर सकते है.
सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) योजना के तहत डीओपी एजेंट कैसे बनें?
सार्वजनिक भविष्य निधि योजना या पीपीएफ की स्थापना सन 1968 में सरकार द्वारा की गयी थी. सार्वजानिक भविष्य निधि योजना इसमें निवेश करने वाले लोगो के मध्य काफी लोकप्रिय है. पीपीएफ योजना के तहत एजेंट के पास काफी मात्रा में ग्राहक होते है और वह उनकी हमेशा सहायता करते है.
Public Provident Fund Agent’s का काम निवेशकों, डाकघरों और जिला संस्थागत वित्त कार्यालयों के बीच एक कड़ी के रूप में काम करते हुए पीपीएफ योजना को बढ़ावा देना है, और लोगो को निवेश के लिए प्रेरित करना है.
पीपीएफ एजेंट बनने के इच्छुक लोग अपने स्थानीय डाकघर, जिला संस्थागत वित्त कार्यालय या स्थानीय SBI शाखा में संपर्क कर सकते है और वहां से वह इसके लिए आवेदन प्रोसेस, कमीशन और अन्य भत्तों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते है.
सभी प्रकार के DOP Agent आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
आप अपने जिला कलेक्टर पर नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट को आवेदन पत्र के साथ भेजे तथा इसका Form आप जिला संस्थागत वित्त कार्यालय/ओआईसी के द्वारा प्राप्त किये जा सकता है.
- अवेदना पत्र
- नामांकन फॉर्म
- अनुबंध पत्र (Agreement Foem)
- ₹10 के स्टाम्प पर मजिस्ट्रेट द्वारा सत्यापित एक हलफनामा
- चरित्र प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ की दो फोटो
- SAS Agency की फोटो कॉपी
- पहचान का प्रमाण
- निवास का प्रमाण
- शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज
India Post Agent Login Portal के बारे में कुछ ख़ास बाते
- सभी प्रकार के Post Agent DOP Portal को Assess कर सकते है और उपलब्ध खातों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- Investor से अनुमति के बाद वह निवेशक के खाते के लेनदेन के विषय और इसमें Transaction के लिए Authorize हो सकता है.
- Online Portal में निवेशक के खाते में लेनदेन के बारे में एजेंट अलग से नकद भुगतान की सूची को तैयार करता है. जिसे वह समय पड़ने पर प्रेषित कर सकता है.
- भारतीय डाक विभाग चार प्रकार के एजेंट के माध्यम से कार्य को कराता है पहला एसएएस एजेंट (स्टैंडर्ड एजेंट सिस्टम), दूसरा प्रकार पीएलआई इंडिया पोस्ट एजेंट, तीसरे प्रकार पीपीएफ एजेंट और चौथे प्रकार महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत (एमपीकेबीवाई) एजेंट हैं.
Dop इंडिया पोस्ट एजेंट लॉगिन – स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस (Dop India Post Agent Login – Step by Step Process)
- सबसे पहले Dop Agent Portal https://dopagent.indiapost.gov.in पर जाये.
- यहाँ आप अपना Username और Password inter करें.
- फिर Verification Code (Captcha) को Inter करे.
- पहली बार Login करने पर System आपसे Password Change करने के लिए कहेगा. आप विभाग के द्वारा प्रदान किया गया Default पासवर्ड बदल ले.
- आप अपनी सुविधा के अनुसार याद रखने योग्य और स्ट्रोंग पासवर्ड का चयन करे.
- इस चरण के पश्चात् आप Account Tab पर Click करें.
- अब आपको Agent Query या Update Screen में से चयन करना है.
- अब आपका System आपके द्वारा Attached Accounts को अपने आप प्रदर्शित करने लगेगा.
- आप भुगतान के लिए खातो का चयन करे और उन्हें सेव कर ले.
- इस पेज में आप नकद/डीओपी चेक या बगैर चेक के भुगतान के विकल्प का चयन करे.
- आप नकद में ₹10,000 का भुगतान एक दिन में कर सकते है और एक दिन में 50 खातो में ही लेनदेन कर सकते है.
- चेक से भुगतान की कोई सीमा नहीं है.
- Cash Mode के तहत भुगतान के लिए खाता संख्या का चयन करे और फिर उसमे जमा की जाने वाली धनराशी को दर्ज करे. सिस्टम खाते पर छूट और डिफाल्ट राशी को अपने आप प्रदर्शित कर देगा. अब ग्राहक के ASLAAS को inter करे और सेवे बटन पर क्लिक करे.
- गैर-डीओपी चेक, एजेंट को आरडी किस्त के लिए किस्तों की संख्या, चेक संख्या और खाता संख्या को दर्ज करना होगा. फिर ग्राहक का ASLAAS नंबर दर्ज करने के बाद सेव करे.
- कुछ ही समय में स्क्रीन पर Successful का massage दिखाई देगा, इसके बाद सभी संशोधित किश्तों का भुगतान करने के लिए क्लिक करे. अब सिस्टम डीओपी चेक के लिए सी के साथ डीओपी चेक के लिए सी और गैर-डीओपी चेक और NDC के लिएReference Number को प्रदान कर देगा.
- Reference Number पर Click करके रिपोर्ट को प्राप्त करे.और फिर Success Status पर क्लिक करके विवरण को प्राप्त करे. फिर Ok Button पर click करे.
- अब आपको एक PDF File दिखाई देगी उसे Download and Print करे इसकी दो Copy निकले और Counter पर जमा करे.
इंडिया पोस्ट एजेंट पासवर्ड को कैसे रिसेट करे – How to Reset India Post Agent Login (dopagent) Forgot Password
अगर Dop Agent Password को भूल जाते है तो उसके Reset करने तरीका क्या है हम नीचे बताते है-
- Dopagent की Official Website पर जाये.
- यहाँ Home Page से आप ‘forgot password’ Tab पर क्लिक करे.
- अब आप यहाँ अपना Registered Email id डाले और उसे Confirm करे.
- आपके द्वारा प्रदान किये गए ईमेल पर सिस्टम के द्वारा एक Password Reset Link प्रदान किया जायेगा उस पर Click करे.
- अब आपको Browser में Password Reset करने का पेज खुलगे उस पर जाकर आप अपने India Post agent forgot Password को Reset करे.
India Post Agent पासवर्ड कैसे बदले – How to change my Password
- Dop Portal में जाये और Login करे.
- यहाँ Menu Bar में ‘My Setting’ Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
- यहाँ आपको ‘Change Password’ पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको पहले यहाँ अपना Current Password डालना होगा.
- अब आप नया पासवर्ड डाले और दुबारा इसको कंफ़र्म करे.
- अब आपका पासवर्ड चेंज होने के बाद आपको दुबारा अपने नए पासवर्ड से लॉग इन करना होगा.