Solar Rooftop Yojana क्या है | Solar Rooftop Yojana in Hindi

Solar Rooftop Yojana in Hindi – आज के समय में  Pollution के कारण लोगो के जीवन पर और उनके स्वास्थ्य पर बहत बुरा प्रभाव पड़ रहा है. महानगरो में तो प्रदूषण का स्तर खतरे के निसान से ऊपर भी पहुच जाता है. इसलिए सरकार समय समय पर इस सम्बन्ध में प्रयासरत रहती है और लोगो को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य करती है.

वर्तमान में ग्रीन हाउस गैसों के उत्पादन के कम करने पर विश्व स्तर पर काफी प्रयास किये जा रहे है और उसका प्रभाव भी आने वाले समय में हमें दिखेगा ऐसी हम आशा करते है. लेकिन अगर ग्रीन ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाये और Green Energy के क्षेत्र में और तेजी से काम किया जाये तो हम जल्द से जल्द Pollution  को Control कर सकते है.

Covid Vaccine Certificate me sudhar kaise kare | How to Correct Covid Vaccine Certificateसौर ऊर्जा यानी सोलर सिस्टम के आने से अब कई कार्य इससे आसान हो गए और सोलर ग्रीन ऊर्जा का वर्तमान में बहुत बड़ा साधन है. सोलर आज के दौर में ऊर्जा का सबसे सस्ता और प्रदूषण रहित साधन है तो आज हम इस लेख में भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी सोलर रूफटॉप योजना 2022-2023 पर बात करने वाले है. तो आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे हम इस आर्टिकल में Solar Rootop Yojana in Hindi kya hai, Soalar Roof Top Yojana के क्या फायदे है, सोलर रूफटॉप योजना का लाभ कैसे मिलेगा, सोलर रूफटॉप योजना कैसे मिलती है आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे.

सोलर रूफटॉप योजना क्या है – What Is Solar Rooftop Scheme in Hindi

ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सोलर रूफटॉप योजना के नाम से एक महत्वाकांक्षी की शुरुआत की गयी है. जैसा कि इस योजना का नाम सोलर रूफ टॉप है और इस योजना के तहत कोई भी नागरिक अपने छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है और जिसके लिए उससे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.

यह भी पढ़े ..UP Scholarship Status 2022-2023 | Apply, Login, Online Form, Last Date

इस योजना के तहत कारखानों कार्यालयों और घरो की छत पर सोलर पैनल लगवाने की सुविधा प्रदान की जाती है. अगर आपके पास 100 वर्ग मीटर स्थान उपलब्ध है तो आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवा सकते है. सोलर रूफटॉप योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर सरकार के द्वारा 40% subsidy प्रदान की जाती है और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट के सोलर पर 20% की सब्सिडी दी जाती है.

सोलर रूफटॉप योजना से लाभ – Benefits of Solar rooftop scheme

सोलर रूफटॉप योजना का माध्यम से आपको निम्न लाभ होते है-

  • महंगे बिजली बिल से राहत
  • लम्बे समय तक के लिए मुफ्त बिजली
  • 25 वर्षो तक के लिए टिकाऊ
  • मिनिमम मेंटिनेंस
  • फालतू जगह का उपयोग
  • केवल पांच वर्षो में लागत वसूल होना
  • पर्यवरण के क्षेत्र में अपना योगदान देना

सोलर रूफटॉप स्कीम के लिए पात्रता – Solar rooftop Scheme Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक हो
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो
  • आवेदक के पास पर्याप्त स्थान होना चाहिए
  • आवेदक अपने घर या ऑफिस पर सोलर पैनल लगवा सकता है.
  • आवेदक के घर में बिजली का कनेक्शन होना चाहिए

Solar Rooftop Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास नीचे लिखे दस्तावेज होने जरूरी है- Two Child Policy in Hindi | कानून के फायदे, नुकसान और प्रभाव

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

सोलर रूफटॉप पैनल की कीमत – Solar Panel Price

Solar rooftop scheme के तहत प्रदान किये जाने वाले सोलर पैनल की कीमत क्या है यह जान लेता है क्योकि इस स्कीम में पैनल की कीमत पर ही आपको सब्सिडी प्रदान की जाती है.

  • 1 किलोवाट से लेकर 3 किलोवाट तक के पैनल की कीमत ₹ 37,000 प्रति किलोवाट.
  • 3 किलोवाट से लेकर 100 किलोवाट तक के पैनल की कीमत ₹ 39,800 प्रति किलोवाट.
  • 100 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक के पैनल की कीमत ₹ 34,900 प्रति किलोवाट.

Solar Rooftop Scheme Subsidy – सोलर रूफटॉप योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

यह सोलर स्कीम दो तरह के उपभोक्ताओ के लिए शुरू की गयी है एक है होम यूज़ के लिए आयर दूसरा कोमेर्सियल यूज़ के लिए. उत्तर प्रदेश मजदूर भरण पोषण योजना | 1000रु. की स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

घर के इस्तेमाल के लिए अगर आप तीन किलोवाट तक के क्षमता का सोलर लगवाते है तो आपको 40 प्रतिशत और अगर आप व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते है तो आपको सोलर की कीमत पर 20% की सब्सिडी दी जाती है. What is NPS in Hindi : नेशनल पेंशन स्कीम की विशेषता और विनिवेश से सम्बंधित पूरी जानकारी

सोलर रूफटॉप योजना का उद्देश्य

Solar rooftop scheme का उद्देश्य लोगो के लिए ग्रीन उर्जा का प्रबंध करना और सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध करवाना है. सोलर रूफटॉप योजना के तहत बिजली उपभोक्ता को महंगे बिजली बिल से रहत मिलेगी और कम खर्च पर इस्तेमाल के लिए बिजली को उपलब्ध करवाना है.

सोलर रूफटॉप योजना के आवेदन कैसे करे –How To Apply solar rooftop scheme

Solar Rooftop Scheme के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है हम नीचे Step by Step Process बता रहे है –

  1. सबसे पहले https://solarrooftop.gov.in/ पर जाये .
  2. SPIN – An Online portal for Solar Photovoltaic Installation  पर जाने के पश्चात आपको नेचे की तरफ Apply For Solar Rooftop का Button मिलेगा वहा Click करे
  3. अगले पेज में आपको अपने राज्य का सिलेक्शन करना है और आगे बढ़ना है.
  4. जब आप अपने राज्य का चयन करके दिए गए लिंक पर क्लिक करते है तो आपको आपके राज्य का सोलर रूफटॉप का पोर्टल दिखाई देगा.
  5. यहाँ आपको menu baar me APPLY का Option दिखाई देगा जहाँ आपको आवेदन से सम्बंधित पूरी जानकारी और Apply करने का लिंक दिया होगा.
  6. यहाँ पर क्लिक करने के पश्चात आपको एक फॉर्म को भरना है और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देना है आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा.

Solar Rooftop Helpline Number

अगर आपको सोलर रूफटॉप से सम्बंधित कोई जानकारी लेनी है या इससे सम्बंधित किसी भी शिकायत के लिए सोलर रूफटॉप योजना कस्टमर केयर Toll Free Number 1800 180 3333 पर Call कर सकते है. [PMJAY] Ayushman Bharat Hospital List

Conclusion

तो दोस्तों आपको Solar Rooftop Yojana in Hindi से सम्बंधित यह सरकारी योजना की जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमारी पोस्ट को शेयर करना न भूले. आपका सहयोग ही हमारी आकांक्षा!

Leave a Reply

x