UP Scholarship Status 2021-2022 | Apply, Login, Online Form, Last Date & More in Hindi

अवश्य पढ़े

How can Check Uttar Pradesh Scholarship online: Pre matric, Post matric Intermediate and Post Matric other than inter.

सारांश सारणी

UP Scholarship Status 2021-2022, यूपी स्कालरशिप स्टेटस 2021, up scholarship online form 2021-22, up scholarship 2021-22 last date, scholarship.up.gov.in 2022. वजीफा कैसे चेक करे? आदि के माध्यम से आप अपने स्कॉलर की स्थिति जानना चाहते है, तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहे है!

आज  हम इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना की जानकारी प्रदान करने वाले है!

छात्र जिन्होंने स्कालरशिप के लिए  UP Scholarship 2020-2021 सत्र में आवेदन किया था और उनको अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है! तथा न ही उनके खाते में कोई धनराशी आई है!

तो वह अपनी Scholarship Status online Check कर सकते है और हम इस लेख में उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के अंतर्गत आवेदन कर चुके छात्रों के Check Online status of up scholarship 2021 के बारे में जानेंगे! 

यूपी स्कालरशिप आवेदन की स्थिति – UP Scholarship Status 2021

UP Government के द्वारा गरीब बच्चो के सुन्दर भविष्य के लिए छात्रवृत्ति योजना चलायी जा रही है जिसके माध्यम में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्रों के लिए सरकार डायरेक्ट उनके खातो में पैसा भेजती है जो उनकी उच्च शिक्षा में काफी मददगार साबित होती है!

यह UP scholarship scheme के तहत Class 9th से लेकर उच्च शिक्षातक के मेधावी और गरीब  छत्रो के लिए इस योजना का लाभ दिया जा रहा है! 

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत प्रतिवर्ष लाखो छात्रो को लाभान्वित किया जा रहा है! इस आर्थिक मदद के कारण पढ़ने वाले छात्रों के फीस के अलावा अन्य खर्चे जैसे Study material आदि का भी खर्चा निकल जाता है!

उत्तरप्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? – UP Scholarship online apply

समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा गरीब और जरूरत मंद छात्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को करता है! छात्र स्वयं अपने Laptop, Smartphone और PC  के माध्यम से ऑनलाइन स्कालरशिप आवेदन कर सकता है!

Scholarship online process free होता है इसके लिए Student को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है! आपको समय पर अपने आवेदन के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट को रेडी ररखना होता है, और Last Date Of Scholar Ship Online Process से पहले आपको अपने आवेदन सबमिट कर देना होगा!

Required Document for UP Scholarship – उत्तरप्रदेश छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज

छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया को करने पहले आपके पास आवेदन हेतु लगने वाले जरूरी कागजात होने आवश्यक है, इसलिए नीचे बताये गए  डाक्यूमेंट्स होने पर ही आप आवेदन के लिए जाये! अगर आपके पास छात्रव्रत्ति आवेदन हेतु लगने वाले दस्तावेज नहीं है या अधूरे है तो आपका आवेदन नहीं होगा!

अगर आप गलत जानकारी या डॉक्यूमेंट को दर्शाकर ऑनलाइन अप्लाई कर भी देते है तो आपका आवेदन निरस्त हो जयेगा! अतः हमारे द्वारा बताये गए दस्तावेज उपलब्ध होने पर ही अवेदन करे!

छात्रवत्ति में कौन से कागज लगते है?

  • पिछले क्लास की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा निर्गत निवास प्रमाणपत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, DL)
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • फीस की रसीद
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • वार्तमान कक्षा में पंजीकरण क्रमांक
  • स्कूल का नाम व् पंजीकरण की तिथि

UP Scholarship online application Direct Link 2021

छात्रवृत्ति प्रदान करने वाला विभाग (Scholarship Provider Department Name)वर्ग (Category)आवेदन के लिए लिंक (Link For Apply Online)
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (Social Welfare Department, Government of Uttar Pradesh)अनु. जाति, अनु. जनजाति, सामान्य वर्ग (ST, SC, General category)Prematric (Fresh)
Postmatric Intermediate (Fresh)  Postmatric Other Than Intermediate (Fresh)
Postmatric Other State (Fresh)
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (Backward Class Welfare Department, Government of Uttar Pradesh)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category)Prematric (Fresh)
Postmatric Intermediate (Fresh)  Postmatric Other Than Intermediate (Fresh)
अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 (Minority welfare Department UP)अल्पसंख्यक वर्ग (Minority Category)Prematric (Fresh)
Postmatric Intermediate (Fresh)  Postmatric Other Than Intermediate (Fresh)

उत्तरप्रदेश छात्रवृत्ति रिन्यूअल के लिए महत्वपूर्ण लिंक 2021

छात्रवृत्ति प्रदान करने वाला विभाग (Scholarship Provider Department Name)वर्ग (Category)आवेदन के लिए लिंक (Link For Apply Online)
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (Social Welfare Department, Government of Uttar Pradesh)अनु. जाति, अनु. जनजाति, सामान्य वर्ग (ST, SC, General category)Prematric (renewal)
Postmatric Intermediate (renewal)  Postmatric Other Than Intermediate (renewal)
Postmatric Other State (renewal
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (Backward Class Welfare Department, Government of Uttar Pradesh)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category)Prematric (renewal)
Postmatric Intermediate (renewal)  Postmatric Other Than Intermediate (renewal)
अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ0प्र0 (Minority welfare Department UP)अल्पसंख्यक वर्ग (Minority Category)Prematric (renewal)
Postmatric Intermediate (renewal)  Postmatric Other Than Intermediate (renewal)

स्कॉलरशिप आवेदन करने का तरीका

UP Scholarship 2021Online Apply करने का तरीका Step by Step नीचे दी जा रही है  इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

Step – 1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarship.up.gov.in/  पर जाएं

स्कॉलर शिप आवेदन करने का तरीका
scholarship.up.gov.in

Step – 2. Menu Bar  में Student वाले section पर जाये.

Step – 3. यहाँ आपको Registration, Fresh Login, Renewal Login में से Registration पर click करे

Step – 4. अगले चरण में आपको अपनी Category Select करनी है जैसे SC,ST, General, OBC, Minority

Step – 5. फिर आप जिस भी क्लास के लिए आवेदन करना चाहते है उसे Select करे जैसे Prematric (Fresh), Postmatric Intermediate (Fresh), Postmatric Other Than Intermediate (Fresh),Postmatric Other State (Fresh)

Step – 6. अब आपके सामने एक Scholarship Registration Form खुल जायेगा.

उ प्र छात्रवृत्ति योजना में फॉर्म भरे

Step – 7. अब आपको अपना नाम, जन्मतिथि और आवश्यक जानकारी को सही-सही भरकर सबमिट कर देना है.

Step – 8. आपका रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपका अपनी Print UP Registration Slip कर ले.

उत्त्तर प्रदेश छात्रवृत्ति फॉर्म को कैसे भरे – How to fill UP Scholarship form online

Step – 1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarship.up.gov.in/  पर जाएं

Step – 2. Menu Bar में Student वाले section पर जाये.

Step – 3. यहाँ आपको Registration, Fresh Login, Renewal Login में से Fresh Login पर click करे

Step – 4. अगले चरण में आपको अपना Registration Number और Date of Birth को डालकर लोगिन करे.

Step – 5. दिए गए दिशानिर्देशो को ध्यान से पढने के पश्चात् Next Button पर Click करे.

Step – 6. अब आपके सामने एक Scholarship Form खुल जायेगा.

Step – 7. अब आपको अपनी जानकारी जैसे आय, जाति, Marks, Bank Detail आदि  को सही-सही भरकर submit कर देना है….

Step – 8. आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को दुबारा पुनः चेक करे.

Step – 9. अपने जरूरी कागजात और फोटोग्राफ को अपलोड करे.

Step – 10. Final Submit से पहले आप अपने फॉर्म को एकबार फिर चेक करें, जानकारी सही पाई जाने पर आप इसे Final Submit कर दें.

Step – 11. फाइनल सबमिट होने के पश्चात आपको एक समय दे दिया जायेगा, उस समय के बाद आप अपने उ.प्र. छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म की फाइनल प्रिंट को निकालकर जरूरी दस्तावेजों की कॉपी लगाकर अपने विद्यालय/कॉलेज/विश्वविद्यालय में जमा कर दे.

उ.प्र. छात्रवृत्ति नहीं आने पर क्या करे

अगर आपके खाते में अवेदन करनेके पश्चात् भी स्कॉलर की धनराशी नहीं भेजी जाती है या आपको राशी मिलने में देरी हो रही हो रही होती है तो आप UP Scholarship Status Online Check कर सकते है  

How to Check UP Scholarship Status /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति कैसे जांचे?

  • उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के आधिकारिक Website up scholar gov in पर जाएं
  • उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ती ऑनलाइन प्रणाली पोर्टल(scholarship up gov in) पर मेन menu में Status option पर क्लिक करें
  • Drop down menu की सहायता से आवेदन की स्थिति में वर्ष का चयन करे
  • UP scholarship status check पर clickकरे
  • अब आपको अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें और खोजे के बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने UP scholarship status Result आ जाएगा

PFMS Website के माध्यम से यूपी छात्रवृत्ति (UP Scholarship Status) की स्थिति चेक करे?

Public Financial Management System (PFMS) के माध्यम से किसी भी सरकारी Subsidy को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है, Scholarship status 2021 को भी Direct PFMS की वेबसाइट पर जाकर भी Students चेक कर सकते है!

PFMS के माध्यम से अपनी छात्रवृत्ति को चेक करने की प्रक्रिया को नीचे बताया गया है-

Public Financial Management System दे पैसा चेक करे
  • छात्र मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से PFMS की Official Website पर जाये.
  • यहाँ होम पेज पर आपको Know Your Payment का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
  • Click करने के उपरांत आपको एक नए पेज में आपसे कुछ जानकारी भरने के लिए कहेगा.
  • यहाँ आपको Bank Name शुरुआत के कुछ Latter,बैंक खाता संख्या, और कैप्चा कोड को भरने के उपरांत Send OTP पर क्लिक करे. Scholarship-status-2021-from-PFMS-Check-online-2-1.png
  • आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे आपको डालना होगा.
  • आपके खाते से सम्बंधित पूरी जानकारी और सरकार द्वारा मिलने वाली Scholarship की detail आपको मिल जाएगी.

यूपी छात्रवृत्ति से सम्बंधित जानने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  • उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों जैसे ST, SC OBC, GENERAL, Minority आदि को सामान रूप से स्कालरशिप उपलब्ध करवाती है.
  • अगर कोई कॉलेज या विद्यालय प्राधिकरण द्वारा Ban या Blacklisted कर दिया गया है तो उस विद्यालय के छात्र आवेदन नहीं कर पाएंगे.
  • आवेदक बिना आधार कार्ड के आवेदन नहीं कर पाएगा.
  • आवेदक को एक E-mail ID and Phone number भी देना आवश्यक है.
  • अवेदक द्वारा प्रदान के जाने वाली जानकारी सही होनी चाहिए.
  • जिन छात्रो ने पहले किसी भी क्लास में पंजीकरण करवाया है तो उन्हें नया Registration करने की आवश्यकता नहीं है! वह अपने पंजीकरण को नवीनीकृत करके स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक UP Scholarship के लिए घर बैठे आवेदन कर सकता है.
  • आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

यह भी जाने ……

आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर कैसे लगाये 

अपना खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकले 

Eligibility for UP Scholarship 2021 – छात्रवृत्ति पाने के लिए पात्रता एवं शर्ते

  • आवेदन करने वाला छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी हो.
  • उसने राज्य के किसी भी स्कूल या कॉलेज में Admission लिया हो.
  • आवेदक के परिवार की आय निर्धारित सीमा से ज्यादा न हो.
  • आवेदक कम से कम कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • प्रत्येक कक्षा के लिए केवल एक बार ही छात्रवृत्ति देय होगी.
  • क्लास में फ़ैल होने पर दुबारा स्कालरशिप नहीं मिलेगी.
  • छात्र दो विद्यालयों में पंजीकरण कराकर छात्रवृत्ति नहीं पा सकता है.

छात्रवृत्ति पाने के लिए आय सीमा क्या है?

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आय के मानदंड को पूरा करना जरूरी है, नीचे दी गयी आय से ज्यादा आय होने पर छात्र स्कालरशिप के पात्र नही होगे-

Prematric (कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए) आय

9 व 10 के विद्यार्थियों के सभी वर्गों हेतु सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, और अल्पसंख्यक वर्ग के परिवार की सभी स्रोतों से आय 100000 रु. से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Postmatric Intermediate (कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के लिए) 

इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए आय समय वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 200000रु. तथा अनु. जाति एवं जनजाति के लिए 250000रु. है

Education Loan कैसे मिलता है फ्री शिक्षा ऋण कैसे ले 

UP Scholarship Contact us

अगर छात्रों को आवेदन करते समय या किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है, अथवा किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहते है तो हम यहाँ पर कुछ अधिकारीयों के नाम  और नंबर प्रदान कर रहे है जिपर कॉल करके आप सम्बंधित विषय के बारे में सीधे अधिकारी से जान सकते है-

अधिकारी का नामसंबंधित विषय या वर्गसंपर्क सूत्रसमय
श्री पी0के0 त्रिपाठी-(संयुक्त निदेशक)पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रदेश से बाहर के एवं प्रदेश के अंदर के छात्रों के लिए) केवल अनुसूचित जाति (SC) एवं सामान्य वर्ग (GENERAL) हेतु9621650064प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक
श्री सिद्धार्थ मिश्र – छात्रवृत्ति अधिकारी नोडलपूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रदेश से बाहर के एवं प्रदेश के अंदर के छात्रों के लिए) केवल अनुसूचित जाति (SC) एवं सामान्य वर्ग (GENERAL) हेतु  
श्री अजित प्रताप सिंह (उप निदेशक)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु0522-2288861अवकाश के दिनों को छोड़कर
राघवेन्द्र प्रताप सिंह (संयुक्त निदेशक)केवल अल्पसंख्यक वर्ग (Minority) के लिए0522-2286199अवकाश के दिनों को छोड़कर
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग Helpline NumberToll Free Number18001805131 
अल्प-संख्यक कल्याण विभाग Helpline NumberToll Free Number18001805229 

अवश्य पढ़े>>>>>>>>>>

उत्तर प्रदेश मजदूर भरण पोषण योजना | 1000रु. की स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

UP Two Child Policy in Hindi | दो बच्चो वाले कानून के फायदे, नुकसान और प्रभाव

[माफिया डॉन] मुख़्तार अंसारी का जीवन परिचय | उम्र, परिवार, राजनितिक करियर, पत्नी और डॉन बनाने की कहानी

[माफिया डॉन] मुख़्तार अंसारी का जीवन परिचय | डॉन बनाने की कहानी

आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम देखे 

FAQ UP Scholarship Scheme status 2021

प्रश्न – 1. सभी राज्य के छात्र आवेदन कर सकते है?

उत्तर – नहीं, केवल उत्तर प्रदेश के छात्र

प्रश्न – 2. क्या सभी वर्ग के छात्र apply कर सकते है?

उत्तर – हाँ, निर्धारित आय सीमा के अन्दर के कोई भी छात्र!

प्रश्न – 3. Scholarship Online Form का Final print अपने पास रखना होता है?

उत्तर – नहीं, विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है!

प्रश्न – 4. क्या मोबाइल से छात्रवृत्ति आवेदन किया जा सकता है?

उत्तर – हाँ!

प्रश्न – 5. UP Scholarship status Online Check From Mobile किया जा सकता है?

उत्तर – हाँ!

प्रश्न – 6. क्या फ़ैल छात्र दुबारा आवेदन कर सकते है?

उत्तर – नहीं, उस क्लास के लिए नहीं!

प्रश्न – 7. सामन्य वर्ग के छात्रों के लिए स्कालरशिप आवेदन के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

उत्तर –  Class 9,10 के लिए 1,00,000rs और ऊपर के क्लास के लिए 2,00,000रु.

प्रश्न – 8. पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए स्कालरशिप आवेदन के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

उत्तर –  Class 9,10 के लिए 1,00,000rs और ऊपर के क्लास के लिए 2,00,000रु.

प्रश्न – 9. एससी, एसटी के छात्रों के लिए स्कालरशिप आवेदन के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

उत्तर –  Class 9,10 के लिए 1,00,000rs और ऊपर के क्लास के लिए 2,50,000रु.

प्रश्न – 10. स्कालरशिप का पैसा कितने दिनों में आ जाता है?

उत्तर – Scholarship Application Last Date के उपरांत संस्था द्वारा सबमिट के उपरांत आपके डाक्यूमेंट्स को चेक करके विभाग द्वारा आपके खाते में धनराशी भेज दी जाती है!

प्रश्न – 11. UP Scholarship का पैसा नहीं आया क्या करे?

उत्तर – अगर आपको छात्रवृत्ति नहीं मिलती है और आपका पैसा खाते में नहीं आता है तो आप UP Scholarship की Official Website पर जाकर अपने  Status को Check कर सकते है!

- Advertisement -

More articles

1 COMMENT

Leave a Reply

- Advertisement -spot_img

हमारे टॉप आर्टिकल

x
%d bloggers like this: