तांडव वेब सिरीज में क्या है – हिन्दू भावनाये आहत करना साजिश या भूल

तांडव वेब सिरीज में क्या है? इससे पहले आइये समझते है की ऐसा क्यों होता है! बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड बन गया है, अगर अपनी किसी फिल्म, Web Series, Songs, Serial को लोगो की नजरो में लाना है! अथवा उसे फेमस करना है तो उसे विवादित बना दो! या कोई ऐसा सीन डाल दो जिसका कोई मतलब हो या न हो लेकिन किसी न किसी तरह से विवादित हो जाये! और अपना काम बन गया!

क्योकि किसी भी फिल्म को हिट होने से पहले उसका सबकी नजरो में आना और उसके बारे में चर्चा होना जरूरी है! और यह तभी संभव है जब आप बहुत जोर शोर से प्रचार करे और विज्ञापन पर बहुत ज्यादा खर्चा करे! परन्तु अगर अपने कोई ऐसा सीन डाल दिया जिसको लेकर विवाद हो जाये तो आपको न प्रचार न ही विज्ञापन पर खर्च करना आपका काम देखने वाले ही कर देंगे!

ताण्डव क्या है – ताण्डव शब्द कहाँ से आया

ताण्डव एक ऐसा शब्द है जोकि संस्कृत से आया है! इसका अर्थ होता है उद्धत नृत्य [नाचना] करना, उग्र [जोरदार] कर्म करना आदि! ताण्डव नृत्य भगवान भोलेनाथ यानि शंकर से सम्बन्ध रखता है! भगवान शिव को जब भी क्रोध आता है तो वह ताण्डव नृत्य करते है! इसके आलावा भगवान श्रीकृष्ण ने कालिया नाग को जब नथा था तो ताण्डव नृत्य करते यमुना से बाहर आये थे! तथा कालिया नाग के फनो पर ताण्डव किया था! ताण्डव नृत्य नृत्य कला की एक उग्र शैली है!

ताण्डव वेब सिरीज और विवाद

निर्माता और निर्देशक अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित तांडव वेब सिरीज को की कहानी को भी खुद अली अब्बास ज़फर ने लिखा है! इसके पहले भी इनके द्वारा कई फिल्मो का निर्देशन किया गया जोकि काफी हिट रही! अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित फिल्मो के नाम है-

वर्ष फिल्मो के नाम अली अब्बास ज़फर का रोल
2011 मेरे ब्रदर की दुल्हन लेखक और निर्देशक
2014 गुण्डे लेखक और निर्देशक
2015 सुल्तान लेखक और निर्देशक
2017 टाइगर जिन्दा है लेखक और निर्देशक
2019 भारत लेखक और निर्देशक
2020 खाली पीली निर्माता
2021 तांडव लेखक निर्देशक और निर्माता

इन्होने इस सिरीज में उन सभी मुद्दों को कवर करने की कोशिश की है जो पिछले कुछ वर्षो में छाये रहे! चाहे वह राजनीतिक हो, स्कूल पॉलिटिक्स से जुड़े हो या किसी आन्दोलन से जुड़े हो! इन सबको मिलाकर एक मसाला तैयार किया गया जिसे नाम दे दिया गया तांडव!

अब इसको और स्वादिष्ट बनाने हेतु तड़का लगाने की जरूरत थी सो इन्होने कुछ ऐसे सीन जबरदस्ती डाल दिए जिन्हें डालने की जरूरत नहीं थी और उनके बिना भी काम चल सकता था! परन्तु इससे लोग इसकी तरफ आकर्षित कैसे होते इसलिए उन्होंने किया!

अब क्रिया की प्रतिक्रिया तो आनी ही थी Tandav Web Series Amazon Prime पर 15 January 2021 को Relies हुई और विवाद चालू हो गया! और Tandav Web Series Amazon Prime video पर जाकर देख सकते है!

बात यह नहीं है कि बोलने की आजादी को छीना जा रहा है बात यह है कि आप अपने किसी भी मकसद के लिए हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओ को आहत कर सकते हो! यह सरासर गलत है! और इसपर रोकथाम हेतु सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है! जिससे भविष्य में कोई भी ऐसा करने की या किसी भी धर्म का मजाक उड़ाने की हिम्मत ही न जुटा सके!

तांडव वेब सीरिज के विवादित सीन

इस वेब सिरीज में एक सीन ऐसा है जिसमे भगवान शिव, महर्षि नारद, और प्रभु श्रीराम को लेकर आपत्तिजनक शब्दों या सीन को फिल्माया गया है! इस सीन में अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव के वेश मंच पर खड़े है और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे है और पूछते है कि ‘आपको किससे आजादी चाहिए’ सीन के मध्य में एक छात्र नारायण, नारायण कहता हुआ आता है और बोलता है ‘प्रभु कुछ कीजिए,  रामजी के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं’! यही से विवाद उत्पन्न हो जाता है! और ट्विटर पर #TandavBan काफी जोर से ट्रेंड कर रहा है!

तांडव वेब सीरिज की कहानी – Story of Tandav Web Series

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो OTT plate form पर जनवरी 15, 2021 को Relies यह वेब सिरीज अपनी कहानी को लेकर विवादों में घिर गयी है! लेकिन फिर भी इसकी कहानी शतरंज की तरह शह और मात पर निर्भर है!

वेब सिरीज के मुख्य किरदार का नाम है समर प्रताप सिंह जो सैफ अली खान ने निभाया है! इसकी कहानी में राजनीतिक हत्या, विद्वेष, कुर्सी की लालसा और उन सभी चीजो को दिखाने की कोशिश की गयी है, जो होती चली आ रही है या जो वर्तमान में हो रही है!

समर प्रताप सिंह बहुत महत्वकांक्षी व्यक्ति है जो कुर्सी पाने के लिए कुछ भी कर सकता है अपने पिता की हत्या तक! अपने पिता वर्त्तमान प्रधानमन्त्री देवकी नन्दन को कुर्सी से हटाने हेतु अपने दोस्त गुरपाल की सहायता हत्या करवा देता है! गुरपाल का किरदार डा. मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर ने बखूबी निभाया है!

गुरपाल का किरदार एक विलेन का किरदार है जो समर का हर काम में साथ देता है! लेकिन सुनील को देखकर यह नहीं लगता यह कभी एक कॉमेडियन रहा होगा! तो कहानी आगे बढती है और कुर्सी से एक कदम की दूरी पर खड़ी अनुराधा किशोर [डिम्पल कपाडिया] को प्रधानमन्त्री का पद नसीब होता है! अब कहानी राजनैतिक चाहर दीवारी से निकलकर VNU पहुच जाती है! जहा पर छात्र नेता शिव [मो. जीशान अयूब] भी राजनीती के उभरते हुए सितारे है और वह भी कुर्सी पाने की लालसा में इस राजनितिक प्रतिस्पर्धा में शामिल हो जाते है!

तांडव का Quick Review Hindi में 

अभी तक आप जन गए होंगे कि तांडव वेब सिरीज में क्या है? तांडव में सभी किरदारों ने अपनी भूमिका सही प्रकार से निभाई है, समर के रोल में सैफ अली खान को मुख्य भूमिका दी गयी है और अपनी भूमिका में वह फिट नजर आते है! सबसे अच्छा और प्रसंसनीय कार्य मेरी नजर में सुनील ग्रोवर का रहा जिन्होंने हीरो के वेश में विलेन के रोल को बहुत अच्छे ढंग से निभाया!

जीशान अयूब को जरूरत पड़ने पर दिखाया जाता है लेकिन एक्टिंग के मामले में उन्होंने काफी मेहनत की और तांडव में अपनी छाप छोड़ी! इसमें सभी कलाकारों और कहानियो को एक कड़ी में पिरोकर साथ लेकर चलने का प्रयास निर्देशक अली अब्बास ज़फर द्वारा सराहनीय है! परन्तु अपनी दूसरे पार्ट हेतु Climax को जबरदस्ती खीचकर आगे ले जाया गया जोकि कहानी की जरूरत नहीं थी!

और जैसा की हम बार – बार बता रहे है कि जिन सीन्स को लेकर विवाद हो रहा है उनसे बचा भी जा सकता था!

आइये पढ़ते है तांडव की जानकारी एक नजर में

वेब सीरिज का नाम तांडव [Tandav]
रिलीज दिनांक [Relies Date] 15 जनवरी, 2021 [15 January, 2021]
प्लेटफार्म [Plateform] OTT एमेज़ॉन प्राइम वीडियो [Amazon Prime Video]
निर्देशक, निर्माता, लेखक [Director, Producer, Writer by] अली अब्बास ज़फर [Ali Abbas Zafar]
कलाकार [Star cast] सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, डिंपल कपाड़िया,कृतिका कामरा, तिग्मांशु धूलिया तथा कुमुद मिश्रा [Saif ali Khan, Sunil Grover, Mohd.Zeeshan Ayyub, Dimpal Kapadiya, Kritika karma, Tigmanshu Dooliya and Kumud Mishra]
शैली [Genre] थ्रिलर, एक्शन, पॉलिटिकल ड्रामा [Thriller, Action, Political drama]
कहानी लेखक [Story by] गौरव सोलंकी [Gaurav Solanki]
रेटिंग [Rating] IMDb 3.5

यह भी पढ़े …कौन है किसान नेता राकेश टिकैत – जानिए उम्र, शिक्षा, पत्नी, परिवार, सोशल मीडिया और बायोग्राफी के बारे में

कहाँ पंहुचा तांडव विवाद

तांडव वेब सीरिज द्वारा हिन्दुओ की भावनाओ को आहत करने का कार्य इसके अन्दर किया गया, जिसका विरोध पूरे देश में हो रहा है! और सभी हिन्दू संगठन इसे बैन करने की मांग कर रहे है! देश भर के कई राज्यों में इनके कलाकारों, निर्माता निर्देशक के खिलाफ एफआईआर  भी दर्ज हो चुकी है! सोशल मीडिया साइट्स पर इसका जमकर विरोध हो रहा है! केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर के पास मनोज कोटक और कई बीजेपी के नेताओ ने शिकायत की है. जिसको ध्यान में रखते हुए अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तलब किया गया है! दिल्ली में भी इसके खिलाफ थाने में FIR लिखाई गयी है! भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने भी घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इस वेब सीरिज के खिलाफ सिकायत की है!

अभी तक इस वेब सीरिज से सम्बंधित किसी भी कलाकार, या टीम मेंबर का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है की आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया!

तो दोस्तों तांडव वेब सिरीज में क्या है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? अगर आपके पास तांडव से सम्बंधित कोई अन्य जाकारी है तो कमेन्ट करके हमारे साथ साझा अवश्य करे.

Leave a Reply

x