Manasa Varanasi Biography in Hindi- Age, Family, Boyfriend, Relationship, career, Education and Social Media
सारांश सारणी
Manasa Varanasi Biography in Hindi -मानसा वाराणसी एक आज के समय का ऐसा न जिसको इस हफ्ते में शायद ही किसी ने न सुना हो! और यह नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है! 2020 में VLCC Femina Miss India 2020 का Title अपने नाम करने वाली एक भारतीय Modal का नाम मानसा वाराणसी है! मानसा वाराणसी की बायोग्राफी हिंदी के माध्यम से हमने इनके जीवन के कुछ बेहतरीन पहलुओ को छूने की कोशिश की है!
मानसा वाराणसी का नाम सुनते ही लोगो को यह भ्रम होने लगता है कि वह वाराणसी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, परन्तु ऐसा कदापि नहीं है! मानसा हैदराबाद तेलंगाना की निवासी है!
लेकिन सबसे हटकर बात यह है कि मानसा के बाद दूसरे नंबर पर (1st Runner up in VLCC Famina Miss India) रहने वाली सुन्दर लड़की का नाम है मान्या सिंह जोकि कुशीनगर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है इस प्रतियोगिता में मानिका श्योकंद को फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया बनाया गया!
मानसा वाराणसी का जीवन परिचय – Biography/Wiki
मानसा वाराणसी का जन्म 21मार्च 1997(21 March 1997) हैदराबाद आंध्र प्रदेश में हुआ था जोकि अब तेलंगाना का एक हिस्सा है! इनकी उम्र सन 2020 के अनुसार 20 वर्ष (age 20 Year) है!

इनकी प्रारंभिक शिक्षा Global Indian International School (GIIS), Kuala Lumpur, Campus, Malaysia में हुई! प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने Higher Education के लिए Vasavi Collage of Engineering and Hyderabad को चुना, और जहा से मानसा ने 2014 में B. Tech in Computers Science में डिग्री हासिल की!
स्कूल के दौरान इन्होने कई सामाजिक कार्यो के लिए NGO Intrect Club by Rotary International के साथ मिलकर 2011 से 2012 तक काम किया!
इसके बाद मानसा का रुझान मोडलिंग की तरफ गया और वह इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में अग्रसर हो गयी!
परिवार और बॉयफ्रेंड Family, Boyfriend
इनके पिता जिनका नाम अनुमनी वाराणसी माता का नाम शैलजा वाराणसी है इनकी एक छोटी बहन जिसका नाम मेघना वाराणसी है वह भी इनके परिवार का हिस्स्सा है! मानसा का परिवार हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखता है!

अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक मानसा निखिल मंडलिका के साथ relationship में भी है और इनका boyfriend Wozart Technologies, Hyderabad का Co-Founder और voice president भी है!
अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है, मानसा का अभी इसके बारे में कोई इरादा नहीं है! अभी इनका ध्यान अपने करियर पर है और इन सब बातो से अभी यह दूर रहना पसंद करती है!
करियर और जॉब – Career and Job
जब वह इंजीनियरिंग कर रही थी तो एक महीने Reliance Jio USA में Treinee के तौर पर कार्य किया!
Financial information Exchange के तौर पर June 2018 में Fix certification Engineer Hyderabad में कार्य किया!
यह बच्चों को पढ़ा भी चुकी है क्योकि पढ़ना और पढ़ाना इनकी आदत में शामिल है!
वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 प्रतियोगिता का आयोजन Covid 19 के कारन डिजिटल प्लातेफ़ोर्म पर क्या गया जिसका ताज़ मानसा वाराणसी के सर सजा!
यह भी पढ़े>>>>> मान्या सिंह (वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 की 1st Runner-up) जीवनी, परिवार, बॉयफ्रेंड, उम्र और बहुत कुछ
Precedent Joe Biden Biography In Hindi – जो बिडेन (Joe Biden) का जीवन संघर्ष
मिस इंडिया 2020

मानसा बचपन से ही modal बनना चाहती थी और शुरू से ही वह सौन्दर्य प्रतियोगिताओ मर भाग लेती रही है! मानसा ने बताया की सन 2000 में जब प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ड बनी थी तभी से इनसे प्रेरित होकर एक बार इनके इंटरव्यू को देखकर इनसे बहुत प्रेरित हुई और इस फील्ड में अपने पैर ज़माने की कोशिस में लग गयी!
2015 में कॉलेज के Beauty competition में भाग लेकर miss fresher का ख़िताब भी जीता था! मानसा वाराणसी तेलंगाना राज्य की तरफ से फेमिना मिस इंडिया 2020 प्रतियोगिता में भाग लिया और इस ख़िताब को जीतकर अपना और अपने माता, पिता, अपने राज्य का नाम रोशन किया!
मानसा वाराणसी बायोग्राफी एक नजर में
नाम (Name) | मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) |
जन्म तिथि (Date of Birth) | 21 मार्च 1997 (21 March 1997) |
जन्म स्थान (Birth Place) | हैदराबाद तेलंगाना(Hyderabad Telangana) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भरतीय (Indian) |
निवास Home Town) | हैदराबाद तेलंगाना(Hyderabad Telangana) |
विद्यालय (School) | Global Indian International School (GIIS), Kuala Lumpur, Campus, Malaysia |
कॉलेज/विश्वविद्यालय (College/University) | Vasavi Collage of Engineering and Hyderabad |
शिक्षा (Qualification) | B. Tech in Computers Science |
पसंद नपसंद (Hobby) | नाचना, गाना, पढना और घूमना (Dansing, Singing, Reading, Traveling) |
पेशा (Profession) | Model |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित (unmarried) |
परिवार और मित्र Friends and Family

पिता (Father’s Name) | अनुमणि वाराणसी (Anumani Varanasi) |
माता (Mother’s Name) | शैलजा वाराणसी (Sailja Varanasi) |
बहन (Sister,s Name) | मेघना वाराणसी (Meghana Varanasi) |
बॉयफ्रेंड (Affairs and Boyfriend) | निखिल मंडलिका (Nikhil Mandalika) अपुष्ट खबर |
Social Media Contact
मानसा वाराणसी फेसबुक आईडी | मानसा वाराणसी |
मानसा वाराणसी इंस्टाग्राम आईडी | मानसा वाराणसी |
मानसा वाराणसी Linkden आईडी | मानसा वाराणसी |
मानसा वाराणसी ट्विटर आईडी | मानसा वाराणसी |
कुछ महत्त्व पूर्ण बाते
- पसंदीदा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा
- पसंदीदा किताब The Little Prince by Antoine de Saint-Exupéry.
- पसंदीदा गाना Social Jungle’ by Herizen, ‘We Are the Champions’ by Queen.
- पसंदीदा टीवी शो The Office (2005)
- फेवेरेट फ़िल्में Dead Poets Society (1989), Interstellar (2014), Andhadhun (2018)
Digital Voter ID Card क्या है, e-EPIC कैसे डाउनलोड करे?
प्यार क्या होता है – सच्चे प्यार और झूठे प्यार को कैसे पहचाने!
आधार कार्ड में अपडेट करे मोबाइल नंबर तुरन्त
निष्कर्ष
मानसा वाराणसी ने अभी कम उम्र में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया ही अब इनकी नजर मिस वर्ड के टाइटल को जीतने पर है! और ईश्वर ने चाहा तो उनका यह सपना भी पूरा होगा!
Manasa Varanasi Biography तो दोस्तों आपको यह पोस्ट पढ़कर कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताये