गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे-आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते है और जो नहीं करते है वह इसके बार में जानते है. आज के समय में 80% ज्यादा Smart Phones Android Plate Form पर Run करते है.
Android एक Google का उत्पाद है इसलिए एंड्राइड फोंस में एप्लीकेशन को इस्तेमाल हेतु उपलब्ध करवाने के लिए Google Play Store एक App है जहाँ से User अपने पसंद के और जरूरत के हिसाब से गेम्स, एजुकेशन अप्प, Entertainment related App, News Apps, Musical Apps, video & Photo Edit apps, Documents, Converter, Calculator और करोडो प्रकार की Applications को Download कर सकते है.
यह सभी एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध रहती है, परन्तु अगर आपके मोबाइल से प्ले स्टोर डिलीट हो जाये तो आप क्या करेंगे. बाबा साहब अम्बेडकर का इतिहास
क्योकि सारेApp Google Play store पर ही उपलब्ध है तो आज हम मोबाइल फ़ोन में आने वाली इस समस्या के बारे में चर्चा करेंगे कि अगर फ़ोन से प्ले स्टोर Uninstall हो जाये तो क्या करे? भूल वस गूगल प्ले स्टोर डिलीट हो जाने पर कहाँ से डाउनलोड करे. प्ले स्टोर कैसे इनस्टॉल करे. आदि के बारे में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे पोस्ट के माध्यम से जानकारी हासिल करेंगे.
Play Store क्या है –What Is Google Play Store
सारांश सारणी
आज के समय में Google Play Store Android Phone की सबसे महत्त्व पूर्ण सर्विस और Application है जिसके माध्यम से आप सभी प्रकार के फ्री और Paid Apps को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते है. PUK Blocked : पीयूके कोड़ कैसे तोड़े
गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध एप्प्स सभी मुफ्त नहीं होते है कुछ Paid Apps को इनस्टॉल करने के लिए आपको पैसे भी चुकाने पड़ते है. आप इन Paid App को डाउनलोड करने के लिए विभिन्न माध्यमो से भुगतान कर सकते है.
प्ले स्टोर से ही Apps क्यों डाउनलोड करे.
दुनिया भर के फ़ोन जो Android Operating System पर चलते है वह प्ले स्टोर के बिना अपने फ़ोन में Apps को इनस्टॉल नहीं कर सकते है हालाँकि कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट इन Apps के Apk उपलब्ध करती है. परन्तु उन पर पूरी तरह से भरोसा करना सही नहीं है. क्योकि Third Party apk को जब आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते है तो वह अप्प Modify किया हो सकता है और वह आपके Privacy के लिहाज से सही नहीं है.. End To End Encryption का मतलब क्या है |
इसलिए हमेशा Apps Install करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करे. आज हम आगे के लेख में आपको बताने वाले है कि Deleted Play Store को कैसे Restore करे या फिर से Play store kasie install kare. Step By Step guide के तहत हम आपको Play Store Download करने के बारे में बतायेगे और Play Store download link क्या है वह बताने वाले है.
Play Store Download कैसे करे
जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके कि आप किसी भी एप को APK Format में डाउनलोड कर सकते है उसी प्रकार आप किसी भी Trusted Website से Google play store APK को डाउनलोड कर सकते है.
लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि जप भी APK Downloading Website आप प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल करने वाले है वह पूरी तरह से विश्वसनीय और सुरक्षित हो. नीचे हम गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करने के चरण के बारे में जानने वाले है.
- सबसे पहले आप अपना गूगल क्रोम ब्राउज़र खोले और उसमे Google play store APK लिख कर सर्च करे.
- यहाँ आपको कई Website के लिंक दिखाई देंगे लेकिन आपको https://m.apkpure.com जाना होगा.
- यहाँ आपको Play Store APK Download करने का लिंक मिलेगा उस पर Click करना होगा.
- Play Store Download Button पर Click करते ही आपके फ़ोन की Gallery में Play Store Download होना प्रारंभ हो जायेगा.
- Download समाप्त होने के बाद आपको APK पर TAP करना है तो वह इनस्टॉल के लिए आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर Install From Unknown Source को enable करना होगा.
- अब आपके डिवाइस में प्ले स्टोर इनस्टॉल हो जायेगा. और आपके मोबाइल की स्क्रीन पर प्ले स्टोर सिंबल भी बन जायेगा.
- यहाँ आपको अपने गूगल अकाउंट से Login कर लेंगे या पहले से लॉग इन Gmail ID को Add कर लेगे.
- अगर अपने अभी तक अपने फ़ोन में कोई मेल आईडी एड नहीं की है तो NEW पर क्लिक करे.
- अगले चरण में आप अपनी Gmail ID और Password Inter करे और NEXT Button को Press करे.
- आपको Terms And Condition का पेज मिलेगा जिसे आपको Except करना होगा और फिर NEXT करे.
- यहाँ आपको अपनी Payment Detail को डालना है अन्यथा आप उसको Skip कर सकते है.
- अब आपके फ़ोन में प्ले स्टोर खुल जायेगा.
प्ले स्टोर को इनस्टॉल कैसे करे – How To Install Google play store in phone
अगर आप अपने फ़ोन में अलग से प्ले स्टोर को इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी विश्वसनीय साईट से APK के रूप में प्ले स्टोर को डाउनलोड करना होगा.
- फिर अपने फ़ोन की सेटिंग्स से Install From unknown Source को Enable करना होगा.
- फिर App के apk पर क्लीक करे.
- आपके फ़ोन में प्ले स्टोर इनस्टॉल हो जायेगा. Kotak811 online Account खोले वो भी फ्री में!
Google Play Store APK
App Name | PLAY STORE |
App Type | APK |
Size | 32 MB |
Version | Latest |
Download & Installs | 1000M+ |
मोबाइल में प्ले स्टोर कहा मिलेगा
अगर आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर को ढूंढना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Dashboard में प्ले स्टोर के आइकॉन से पहचान सकते है अन्यथा आप सेटिंग्स के Application Section का इस्तेमाल कर सकते है.
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे और Play Store Install And Update कैसे करे? यह जाना अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है और इससे आपको कोई हेल्प मिली है तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताये.
आप हमारे द्वारा बताये गए चरणों को पढ़कर अपने मोबाइल में आसानी से प्ले स्टोर को डाउनलोड कर सकते है.
और अपने दोस्तों में या सोशल मीडिया पर शेयर करके दूसरो की हेल्प जरूर करे .