Covid Vaccine Certificate Download from Cowin Portal and Aarogya setu app in Hindi
सारांश सारणी
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें :- कोरोना की दूसरी लहर ने भारत मेंकाफी मुश्किल हालत पैदा कर दिए है, और सरकार के काफी कठिन प्रयासों के बावजूद यह बहुत तबाही मचा रहा है!
इस प्रकार के हालात और इसकी इतनी भयावह स्थिति की कल्पना किसी ने नहीं की थी, कोरोना को रोकने और इसपर काबू करने का सबसे कारगर तरीका है लोगों को कोरोना का टीकाकरण करनाl
हमारे देश में कई बार और बहुत सी बीमारियों का सफल टीकाकरण किया जा चूका है और पोलियो जैसी बीमारी पर सफलता पूर्वक विजय प्राप्त की जा चुकी हैl
कोरोना वैक्सीन बनने के बाद इसको चरणबद्ध तरीके से Vaccination किये जाने का काम शुरू किया जा चूका है, पहले चरण में स्वस्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ, फिर दूसरे चरण में 45 साल से ऊपर के लोगो के टीकाकरण की शुरुआत की गई!
लेकिन COVID – 19 की दूसरी लहर आने के बाद इसे 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए खोल दिया गया है और लोग इसको लगवा सकते हैl
कोरोना वैक्सीन की कितनी डोज लगना जरूरी है
India में इस समय Covishield और Covaxin दो कपनियों के टीको को लगाया जा रहा है, इसमें दो बार टीका लगवाना जरूरी होता हैl जब आपको पहली डोज लग जाती है उसके बाद आपको दूसरी डोज के लिए आपको समय बता दिया जाता है!
जब आपको दोनों बार टीका लग जाता है तो आप कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है और भविष्य में काम आने पर इसका इस्तेमाल कर सकते है!
तो आइये जानते है की Covid Vaccine Certificate क्या है और कोरोना सर्टीफिकेट कैसे डाउनलोड किया जा सकता है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े!
कोरोना टीका प्रमाणपत्र क्या है (What is COVID Vaccine Certificate)
कोरोना टीका लगवाने का सर्टीफिकेट सरकार द्वारा जारी किया गया एक Official Document है जो यह प्रमाणित करता है कि प्रमाणपत्र धारक का सफलता पूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है!
यह वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद जारी कर दिया जाता है इस प्रमाणपत्र में टीका प्राप्त करने वाले व्यक्ति की जानकारी जैसे नाम, उम्र, लिंग, पहचानपत्र का प्रारूप, Beneficiary Reference ID, खुराक लेने की तारीख, अगली तारीख, टीका लगाने वाले व्यक्ति का नाम और टीकाकरण का स्थान आदि दर्ज होता है!
13 अंकों की Beneficiary Reference ID के माध्यम से टीका प्राप्त करने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है!
COVID Vaccine Certificate डाउनलोड करने का तरीका
जिन लोगो का कोरोना टीकाकरण हो जाता है या पहली खुराक ले लेते है, वह CoWin Portal और Aarogya setu App के माध्यम अपने प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते है और भविष्य में काम आने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है!
Download Covid Vaccine Certificate from CoWIN
CoWIN Portal एक सरकारी वेब पोर्टल है जहाँ से आप कोविड वैक्सीन सर्टीफिकेट डाउनलोड करने के अलावा आप वहां पर अपने लिए वैक्सीन की डोज को ऑनलाइन बुक कर सकते है टीकाकरण केंद्र पर जाकर निश्चित तिथि को अपनी Dose ले सकते है!
कोविन पोर्टल पर जाकर वैक्सीन प्रमाणपत्र को डाउनलोड करने के बारे में Step by Step नीचे बताया गया है-
Step – 1: अपने वेब ब्राउज़र में CoWIN Website को खोले.

Step – 2: Register/Sign in बटन पर Click करें.
Step – 3: अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, और Get OTP पर Click करें.

Step – 4: अगले पेज में आपको आपकी डिटेल दिखाई देगी और नीचे Certificate का link मिलेगा जिसपर Click करके आप अपने प्रमाणपत्र की Softcopy PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है.

Download Covid Vaccine Certificate from Aarogya setu app
Step – 1: अपने मोबाइल में Aarogya setu app गूगल प्ले स्टोर या apple app store से Download और Install करे.
Step – 2: अपने मोबाइल नंबर से sign in करे.
Step – 3: ऊपर की तरफ CoWIN tab पर Click करे.

Step – 4: Vaccination Certificate option पर Click करने के बाद 13 अंकों की Beneficiary Reference ID को दर्ज करे.
Step – 5: Certificate Download Button पर क्लिक करके अपने परं पत्र को Download करें.
>>>>>>>>>>>>>>टीकाकरण के लिए पंजीकरण कैसे करे जाने पूरा प्रोसेस
>>>>>><<<<<>>> गर्भधारण करने के 15 अचूक उपाय
>>>>>>>>>>>>>> ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार दोनों में कौन बेहतर है
Disclaimer
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें लेख के माध्यम से दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताये और अपना अपना, अपने परिवार का टीकाकरण अवश्य कराये! Vaccine के बारे में चल रही अफवाहों पर ध्यान न दे, तथा अपने आस पास के लोगो को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंl
कोरोना से लड़ाई में देश का साथ दे तथा सर्कार के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करे अनावश्यक घर से बाहर न निकले, ‘खुद सुरक्षित रहे और दूसरो को भी सुरक्षित रखे’ धन्यवाद!
I like the way your having work