[For Covid-19] CoWin App Download: कोरोना के टीकाकरण के लिए Free Registration process

How To download CoWin App  For coronavirus vaccination

CoWin App कैसे Download करे : यह जानने के लिए आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहे क्योकि आज हम Covid – 19  से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करने वाले हैI यह आपके आपके परिवार और देश के स्वास्थ्य से जुड़ा है!

कोरोना वायरस को हमारे देश में लगभग एक साल हो गया है, और हमारी सरकार हमारे देश के नागरिको ने जिस प्रकार से इस आपदा का डटकर सामना किया उसका पूरी दुनिया लोहा मानती हैI हांलाकि कुछ परेशानी सभी को उठानी पड़ी और ऐसा होना स्वाभाविक है! क्योकि कोई भी विपत्ति हो चाहे वह छोटी हो या बड़ी बताकर नहीं आती और अक्सर हम इसके लिए तैयार नहीं होते है!

लेकिन उस समस्या का सामना हमने कैसे किया और कितनी जल्दी उसके लिए योजना तैयार की, वह दुनिया में मिशाल बन जाती है!

 CoWin App क्या है

जबसे Covid हमारे देश में आया है हमारे देश के वैज्ञानिको ने बहुत जल्दी और तेजी से इससे निपटने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! फिर वह चाहे स्वदेशी टेस्टिंग किट का निर्माण हो या स्वदेशी तरीके से इलाज को खोजना या फिर स्वदेशी तकनीकी से तैयार की गयी corona virus vaccine.

हमारे देश और इसके सवा सौ करोंड़ जनता अपने इन वैज्ञनिको पर गर्व करती है, अब कोविड की वस्सि वैक्सीन आ जाने से लोगो को काफी राहत मिली है और इस टीकाकरण की शुरुआत भी हो चुकी है!

कोरोना महामरी के टीके को पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराया गया, और इसका दूसरा चरण अब शुरू हो चूका है ओऊ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने खुद टीका लगवाकर जो भी कुछ लोगो के द्वारा इस पर भ्रान्तिया उत्पन्न की जा रही थी उन पर विराम लगा दिया!

CoWin App or CoWin Portal  जिसपर जाकर 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के व्यक्ति अपने लिए Corona virus  Vaccine के लिए अपना पंजीकरण कर सकते है, और अपने लिए टीके की बुकिंग कर सकते है!

जैसा की विदित है India में Covid-19  Vaccination  के Next phase को स्टार्ट किया गया है, और इस चरण में 27 करोड़ से अधिक लोगो को टीका लगना है! तो इसलिए वे नागरिक जिनकी age 45 से 60 वर्ष है वह Cowin 2.0 app Download करके या www.cowin.gov.in कोविन 2.0 पोर्टल पर जाकर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना Registration करा सकते है!

कोरोना वायरस वैक्सीन के इस चरण की खास बातें

  • इस चरण मेंअब आम नागरिक भी टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करा सकते है
  • इस चरण में 27 करोड़ से अधिक लोगो को Vaccine की Dose मिलनी है
  • इस चरण में, 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग और 45 से अधिक कॉम्बिडिटी आयु वाले लोगों को  10,000 से अधिक सरकारी टीकाकरण केंद्रों से कोविद -19 वैक्सीन शॉट्स मुफ्त दिया जायेगा
  • सरकारी अस्पतालों में कोरोनॉयरस वैक्सीन नि: शुल्क दी जाएगी
  • बिहार को छोड़कर निजी अस्पतालों में इसके लिए भुगतान करना होगा
  • बिहार में निजी अस्पतालों में टीकाकरण का खर्चा बिहार सरकार उठाएगी

COWIN App या cowin.gov.in पर पंजीकरण कैसे करे

Online Registration Process For Coronavirus Vaccination जैसे ही टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत होती है तो आप टीके को लगवाने के लिए कैसे पंजीकरण करा सकते है आइये यह जानते है

How to register for coronavirus vaccination in Hindi

अगर आप Covid app india for Vaccine पर जाकर पंजीकरण करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow

 करके Cowin App पर Registration कर सकते है

  • Cowin App Google play store या इसका Apk डाउनलोड करे या Cowin.gov.in  पर जाये
  • इसपर Login करे और Mobile Number Inter करें
  • Send OTPपर क्लिक करेCoWin App Download
  • अपने मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को डालकर सत्यापन के लिए क्लिक करे
  • Registration of Vaccination पेज पर जाकर अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करें
  • कोई फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र upload करें
  • आपसे यह भी पूछा जाएगा कि क्या आपके पास कोई कॉम्बिडिटी है। इसका उत्तर ‘हां’ या ‘नहीं’ पर क्लिक करें
  • सभी जरूरी जानकारी भरने के उपरांत दाई तरफ दिए गए Register Button पर क्लिक करेCoWin App Download
  • पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जाने पर आपको सन्देश प्राप्त होगा
  • इसके पश्चात् आपको आपकी Account Details दिखाई देगी जहा पर आप अपने अपॉइंटमेंट का समय निर्धारित करें
  • इस पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति Add More  Button पर जाकर तीन अन्य लोगों को जोड़ सकता है
  • जोड़ने के लिए उनका विवरण दर्ज करे और Add बटन पर क्लिक करे.

आरोग्य सेतु ऐप द्वारा वैक्सीन पंजीकरण

इसके आलावा आरोग्य सेतु ऐप तो लगभग सभी नागरिको के पास है और अगर आपके फ़ोन में यह नहीं है तो आप इसे भी डाउनलोड कर सकते है! इस ऐप पर भी Corona virus Vaccine के लिए अलग टैब बनाया गया है!

इस टैब पर जाकर भी आप अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, उम्र, Gender आदि का विवरण भरकर पंजीकरण कर सकते है!

अगर आप के आसपास कोई भी ऐसा व्यक्ति है जो इस प्रकार से पंजीकरण नहीं कर सकता या उसके पास ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है! तो आप उसकी मदद करें और उसके पंजीकरण में उसकी सहायता करे!

डिस्क्लेमर

तो दोस्तों आपको यह हमारी जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताये तथा आप इस महत्त्व पूर्ण जानकारी को लोगो तक पहुचाने के लिए और देशहित में इस जानकारी को लोगो तक शेयर करे ताकि लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सके! तथा अपने लिए कोरोना के टीके के लिए पंजीकरण करा सके, इसके आलावा अगर आपके पास इस विषय से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी है तो हमारे साथ जरूर शेयर करने के लिए Comment box में जाकर Comment कर सकते है!    

Leave a Reply

x