Happy Rakshabandhan Quotes, Shayari, Status, Rakhi Images In Hindi
सारांश सारणी
रक्षा बंधन शायरी : रक्षा बंधन हमारे देश भारत में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो भाई और बहन के आपसी प्यार, स्नेह और समर्पण की भावना पर निर्धारित है!
आज हम इस लेख में सभी भाइयों, बहनों के लिए Happy Raksha Bandhan Shayari 2021, Rakshabandhan wishes, Rakhi Quotes For Brothers, SMS, Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnayen लेकर आये है, जिनको आप अपने भाई अथवा बहन को Whatsapp, Massage आदि के माध्यम से भेज सकते है.
रक्षाबंधन शायरी और इसके गाने काफी Popular है, और राखी के दिन सभी इसको गाकर या एक दूसरे से share करके याद करते है!
हैप्पी रक्षा बंधन शायरी
1
अनोखा और निराला भी है,
तकरार भी है तो प्यार भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
2
मेरी बहाना तेरी राखी की लाज
तेरा भईया निभाएगा!
तुझे दिल से कभी न भुलायेगा!!
Happy Raksha Bandhan 2021
3
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहेना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहेना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो सबकी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहेना।
रक्षा बंधन मुबारक हो
4
एक राखी कर देती है सरे गिले शिकवे दूर!
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागे की डोर!!
Happy Raksha Bandhan
बहन के लिए रक्षा बंधन शायरी
5
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से*****
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है ###
पाए तू अपनी मंज़िलों को, और आगे बढाती रहे @@@@
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है *#*#*#
Happy Raksha Bandhan#
6
साथ पले और साथ पढ़े हैं,
ख़ूब मिला बचपन में प्यार!
भाई बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार !!
रक्षा बंधन की दिल से शुभ कमाना
7
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार!
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
8
चावल की खुशबु और केसर का सिंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रक्षा बंधन शायरी भाई के लिए
9
बना रहे ये प्यार सदा ****
रिश्तों का एहसास सदा ###
कभी ना आए इसमें दूरी &&&&
राखी लाए इसमें खुशियां पूरी ######
Happy Raksha Bandhan
10
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों का संसार बांधा है।
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
11
रिश्ता हैं जन्मो का हमारा**
भरोसे का और प्यार भरा**
चलो इसे बांधे भैया!
राखी के अटूट बंधन में !!
रक्षा बंधन की दिल से शुभ कमाना
12
बहन का प्यार की दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पर जाते हे,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नही होता !!।
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Status For Whatsapp
13
रुपया पैसा कुछ ना चाहूं बोले मेरी राखी है !
आशीर्वाद मिले भैया का बस इतना ही काफी है !!
Happy Raksha Bandhan
14
कभी मम्मी बनकर प्यार जताए !!
कभी पापा बनकर डॉट लगाए !!
और जो कभी दोस्त बनकर हमे हसाये !!
ऐसी एक बहन सबकी होनी चाहिए !!
कोट्स फॉर सिस्टर
Raksha Bandhan Quotes of The Day
15
खुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी,
और एक और बहन का प्यार मिले
हैप्पी-रक्षा-बंधन#
16
ना पिता जी के मार से !
ना मां की फटकार से !!
ना जूतों की बोछार से !
तुम्हारे जैसे लोग सुधरेंगे रक्षा बंधन के त्योहार से !!
Happy-Raksha-Bandhan-Funny-Quotes#
Happy Raksha Bandhan Status For Facebook
17
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं!
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है !!
Happy Raksha Bandhan
रक्षा बंधन पर कविता
18
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है!!!
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना,
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना!!
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है,
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है##
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है***
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है*
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।*
हैप्पी-रक्षा-बंधन-कविता#
19
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!!!
Happy Raksha Bandhan
Rakhi Shayari
20
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन मुबारक हो
21
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!
हैप्पी रक्षा बंधन 2021
Disclaimer
भाई बहन का प्यार कितनी भी मुशीबत आये कम नहीं होता है, बचपन में एक साथ खेलने वाली बहन जब दूर ससुराल में होती है, और रक्षाबंधन का त्यौहार आता है तो वह अपने भाई को जरूर याद करती है!
यह हमारी पोस्ट रक्षा बंधन शायरी फोटो सहित उन सभी बहनों को समर्पित है, जो अपने भाई के लिए सिद्दत से रक्षा बंधन के दिन याद करती है लेकिन कभी-कभी किसी कारणवश वह उसे राखी नहीं बांध पाती!
Raksha bandhan Images Quotes, Status in Hindi के माध्यम से Social Media जैसे Wharsapp, facebook पर भेजकर अपने भाई, बहन के लिए प्यारा तोहफा भेज सकती है!