Urfi Javed Arrested ? – Actress और जानी मानी मॉडल Urfi Javed हर समय किसी न किसी वजह से मीडिया में चर्चा का विषय रहती है, कभी अपने बयान से और कभी अपने ड्रेस कलेक्शन की वजह से.
लेकिन इस समय इनको लेकर एक लीगल एक्शन हो गया है, आइये जानते है क्या है पूरा मामला-
Urfi Javed Arrested
हाल ही में उर्फी ने एक फेक विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था जहाँ वह पुलिस के द्वारा अपनी गिरफ़्तारी को दिखाती हुई दिख रही थी लेकिन यह गलती उनको पुलिस की नजरो से नहीं बचा सकी. और इस फेक Urfi Javed Viral Video होने पर पुलिस के द्वारा वर्दी के गलत इस्तेमाल आदि के द्वारा इनको नोटिस जारी किया गया और उर्फी इस विडियो के कारण मुस्किल में फसती नजर आ रही है.
हीरो का यह स्कूटर है न कमाल का – Adventure Scooter
Urfi Javed Viral Video
Urfi का Viral Video के बारे में बताया गया कि यहाँ विडियो एक फैशन कैम्पेन के लिए सूट किया गया था. हालाँकि बाद में यह विडियो सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया गया है. लेकिन तब तक मामला पुलिस की नज़रों में आ चूका था.
क्या है Viral Video में ?
विडियो में दिखाया जाता है कि दो महिला पुलिस कांस्टेबल एक कैफे से उर्फी को गिरफ्तार करती है, जब उर्फी अपनी गिरफ्तारी का कारण पूछती है तो वह Ladies Police Constable उर्फ़ी जावेद से कहती है कि ” इतनी छोटे कपडे कौन पहनता है और इसी लिए यह गिरफ्तारी हो रही है.” लेकिन बाद में इस विडियो के बारे पता चलता है कि यह फेक है.
उर्फी जावेद पर पुलिस का एक्शन
मुंबई पुलिस के संज्ञान में यह मामला आते ही पुलिस ने उर्फी के साथ अन्य चार अन्य लोगो के खिलाफ फेक विडियो बनाने और पुलिस को बदनाम करने के कारण IPC की धारा 171, 419, 500 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. Fake Video Viral होने के बाद अब पुलिस DSP कृष्णाकांत उपाध्याय से गिरफ्तारी के बारे में पुछा गे तो उन्होंने कहा,”कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, यह एक फर्जी विडियो बनाया गया है .”
पुलिस के द्वारा बताया गया कि इसपर जांच और पूछताछ की जा रही है, जो लोग फेक इस्पेक्टर थे उनकी गिरफ्तारी हो सकती है इसके अतिरिक्त विडियो में इस्तेमाल होने वाली पुलिस की गाडी को भी जब्त कर लिए गया है.
उर्फी पर और पुलिस के मामले
उर्फी जावेद पर पुलिस के द्वारा यह पहला केश नहीं है इससे पहले दिसम्बर 2022 में सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के कारण अँधेरी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी थी. जिसमे उनपर पब्लिक स्पॉट और सोशल मीडिया पर अश्लील हरकत करने और अश्लील ड्रेस पहनने का आरोप लगा था.