Top Hindi Blogs in india 2024 – हिन्दी ब्लॉग

Top Hindi Blogs in india:अगर आप हिंदी ब्लॉगर है या अपना कोई ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है, तो आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि Top and Best Hindi Blogs in 2023 कौन से है! या वह कौन से हिंदी ब्लॉगर है जो blogging करके हिंदी जगत में अपना नाम रोशन कर रहे है!

हिंदी में ब्लॉगिंग करना पहले काफी कठिन था, और २०१४ से पहले हिंदी में बहुत कम ब्लॉग आपको इन्टरनेट पर मिलते थे! लेकिन उसके बाद बहुत सी best Hindi websites आ गई है जिनका उद्देश्य जो लोग अंग्रेजी भाषा में ज्यादा comfort नहीं है! या जिनकी अंग्रेजी कमजोर है वह भी हिंदी ब्लॉग को पढ़कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है!

ब्लोगिंग के क्षेत्र में बहुत से लोगो ने interesting Indian blogs बना कर अपना नाम और पैसे को कमाया है, ब्लोगिंग करने में आपको धैर्य रखने की बहुत जरूरत होती है! और लगातार अपने उद्देश्य पर अटल रहना ही आपको सफल बना सकता है!

ब्लोगिंग कौन कर सकता है?

Top and Best Hindi Blogs in india हर वह व्यक्ति जो पढ़ने में रूचि रखता है, और कुछ नया लिख सकता है! जो अपनी बात को लिखकर दुनिया के सामने लाना चाहता है, वह ब्लोगिंग कर सकता है! Hindi blogger अपने ब्लॉग के माध्यम से हिंदी को देश दुनिया में फ़ैलाने का सराहनीय कार्य कर रहे है!

हम यहाँ पर list of hindi blog websites उपलब्ध करा रहे है, और हमारा उद्देश्य किसी भी ब्लॉग को प्रमोट करना नहीं है! न ही हम किसी famous blogger को किसी से कम बताने की कोशिश करने जा रहे है!

किसी भी ब्लॉग को जज करने का सही तरीका उसके द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला कंटेंट है लेकिन अन्य कई पैमाने है, जिनके द्वारा hindi blog sites को के बारे में या उसकी popularity के बारे में जानकारी मिल सकती है!

यहाँ पर जो Hindi Blog Directory उपलब्ध करा रहे है, उसको भी हमने कई भागों में विभक्त किया है! जिससे आपको यह समझने में आसानी रहे कि ब्लॉग द्वारा किस प्रकार की जानकारी या सेवा प्रदान की जा रही है!

इनमे मुख्यतः Teach Blog, Blogging And SEO Sites, Hindi News Blog Sites, Motivation Sites, Travel Blogs और Education Blog को सामिल किया गया है!

और इसमें हमने Alexa Ranking का इस्तेमाल किया और इंडियन रैंक को प्राथमिकता दी गयी है, यह Rank 15 नवम्बर 2020 को ली गयी है यह समय के साथ ऊपर नीचे होती रहती है!

तो दोस्तों शुरू करते है Best Hindi Blogs के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सफ़र

Best Hindi Teach BlogsTop Hindi Blogs in india

इस हिंदी ब्लोग्स की लिस्ट में हम उन ब्लोग्स को सामिल करेंगे जो Teach से सम्बंधित जानकारी अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते है!

1- HindiMe (हिंदी में जानकारी)

HindiMe.net यह ब्लॉग Indian rank 648, Global Rank 14,752 के साथ हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर बना हुआ है, इस ब्लॉग को Founder – Chandan के द्वारा फरवरी 2016  में स्टार्ट किया गया था! और इसका उद्देश्य लोगो को टेक्नीकल जानकारी अपनी सरल भाषा हिंदी में उपलब्ध करना था, जोकि अपने उद्देश्य में काफी हद तक सफ़ल रहा है! यह ब्लॉग Bloging, Money Earning, Education,और Technical Information उपलब्ध कराता है!

2- Techyukti

techyukti.com के Founder सतीश कुशवाहा जी द्वारा इस ब्लॉग को जनवरी 2016 में शुरू किया गया था, इनके ब्लॉग के माध्यम से ब्लोगिंग, SEO, IT, Computer और Internet से सम्बंधित टेक्नीकल जानकारी दी जाती है! सतीश जी एक popular in hindi You Tuber भी है!

यह ब्लॉग Indian rank 2,593, Global Rank 33,334 के साथ हमारी लिस्ट 2nd position पर है!

3- Hindi Me Help

Hindimehelp.com भी एक हिंदी ब्लॉग है जिसे अधिकतर हिंगलिश में लिखा जाता है! इस ब्लॉग के माध्यम से वेबसाइट बनाना, Money Making, Internet,मोबाइल और कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है! इसके Owner Rohit mewada द्वारा 19 FEB 2015 को इस ब्लॉग को स्टार्ट किया गया था!

Indian rank5,131, Global Rank 54,166 के साथ हमारी लिस्ट में  तीसरे पायदान पर है!

4- Computer hindi notes (कंप्यूटर विषयों के सभी नोट्स अपनी मात्र भाषा हिंदी में)

Computerhindinotes.com के माध्यम से आप computer से सम्बंधित किसी भी विषय की जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते है! अपनी जानकारी को बढ़ा सकते है, तथा अगर आप कोई जैसे MS Word ,Tally या इससे सम्बंधित कोई कोर्स कर रहे है! तो यह  बेस्ट हिंदी साइट्स आपकी बहुत हेल्प करेगी!

Indian rank 10,309 Global Rank 86,903 के साथ हमारी लिस्ट में 4th Position पर है इस ब्लॉग को Mr. Ashish Vishwakarma द्वारा जून 2017 में शुरू किया गया था!

5- My Big Guide

MyBigGuide.com  यह blog Indian rank 12,752 Global Rank 1,10,313 के साथ हमारी लिस्ट में 5th Position पर है!

इस ब्लॉग के Founder Mr. Abhimanyu Bharadwaj के द्वारा जून 2014 में इसकी शुरूवात की गयी थी! इस ब्लॉग पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर कोर्स आदि से सम्बंधित बहुत सी जानकारी मिलेगी! इन्ही विषयो से सम्बंधित Videos भी इस blog पर मिलेगे!

6- Myhindi (Made For Hindi Lovers)

Myhindi.org मुख्यतः एक Tech ब्लॉग है, लेकिन इसमें Programming, Online money making, Internet, Technology आदि से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध रहती है अगर आप read blogs in hindi का शौक रखते है! तो यह एक अच्छी choice हो सकती है, निलेश वर्मा के द्वारा 2013 इस ब्लॉग को स्टार्ट किया गया था!

यह blog Indian rank 55,451 Global Rank 3,92,126 के साथ हमारी लिस्ट में 6th Position पर है!

7- vikas plus

vikasplus.com एक हिंगलिश और हिंदी ब्लॉग है, जिस पर Computer, Make money, SEO से सम्बंधित जानकारी दी जाती है! Indian rank 1,39,924 Global Rank 12,62,903

>ओके का फुल फॉर्म क्या है?

> 5G नेटवर्क क्या है? इंडिया में कब लांच होगा?

> घर की छत से लाखो कमाए (hydroponic farming business in Hindi)

बेस्ट हिंदी blogging और SEO साइट्स की जानकारी   

1- Support Me India

supportmeindia.com एक ऐसी साईट है जिसपर blogging ,SEO, तथा अन्य तरीके जिनके माध्यम से इनकम की जा सकती है! इसकी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करने का काम Mr. Jumedeen Khan अक्तूबर 2015 से कर रहे है!

यह blog ALEXA Indian rank 1,580 And Global Rank 18,870 के साथ इस Category में सबसे ऊपर है!

2- Shout me hindi

shoutmehindi.com ब्लॉग एक famous blog है, जो की Mr. Harsh Agrawal के द्वारा june 2015 में SEO, Blogging, Money Making आदि की जानकारी हिंदी में देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था! यह एक प्रसिद्ध ब्लॉग है इस ब्लॉग को ALEXA Indian rank 5,709 And Global Rank 64,951 के साथ Rank किया गया है!

3- Blogging Hindi

BloggingHindi.com के Owner Arsad Noor की तरफ से इस ब्लॉग को सितम्बर 2014 में शुरू किया गया था, ALEXA Indian rank 13,604 And Global Rank 1,60,457 की बेहतरीन Ranking के साथ यह इस blogging Category में 3rd पोजीशन पर है!

4- My Hindi Notes

Myhindinotes.com इस ब्लॉग को ALEXA Indian rank 25,992 And Global Rank 2,76,879 के साथ यह 4th  position पर है इसके Founder Nirmal के द्वारा इस ब्लॉग को December 2015 में शुरू किया गया था!

इस ब्लॉग से आप Internet से पैसे कमाने के तरीके, Blog कैसे बनाये, Blogging कैसे Start करे, और SEO (Search Engine Optimize) के बारे में बेहतरीन जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Top and Best Hindi Blogs in 2021

Top Hindi News Blog Sites कौन सी है?

Alexa Ranking के आधार पर न्यूज़ साइट्स  हम यहाँ पर लिस्टेड कर रहे है यह ब्लॉग साइट्स अपने Useful  information बेहतरीन content  के आधार पर millions of people को अपनी तरफ आकर्षित करते है अगर आप read blogs in Hindi में समाचारो  की जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से लेते है तो आप कभी न कभी इन sites पर अवश्य गए होंगे!

1- Khabar Ndtv

Khabar.Ndtv.Com एक अच्छी वेबसाइट है जो सरल भाषा हिंदी में समाचार प्रसारित करती है या वेबसाइट NDTV India द्वारा संचालित की जाती है!

Alexa Indian rank 49 And Global Rank 360.

2- Aajtak

Aajtak.intoday.in आजतक न्यूज़ चैनल काफी लोकप्रिय चैनल है और यह Indiatoday का चैनल है यह हिंदी वेबसाइट भी इनके द्वारा संचालित की जाती है! Alexa Indian rank 55 And Global Rank 767

3- Bhaskar

bhaskar.com भी हिंदी न्यूज़ में अपना एक अलग महत्व रखता है इनका अपना न्यूज़ पेपर दैनिक भास्कर के नाम से चलता है!

Alexa Indian rank 108 And Global Rank 1,310

4- Jagran

Jagran.Com दैनिक जागरण न्यूज़ पेपर द्वारा इस वेबसाइट के समाचार को हिंदी में पढ़ने के लिए इस पर लोग आते है!

Alexa Indian rank 183 And Global Rank 2,160

5- NewsTrend

NewsTrend.news ब्लॉग पर भी हिंदी में सभी प्रकार के समाचार को पढ़ा जा सकता है या काफी अच्छा ब्लॉग है!

Alexa Indian rank 23,394 And Global Rank 26,410

Top Hindi Motivation Sites

1- Gyani Pandit

GyaniPandit.com की शुरूवात सितम्बर 2014 में Mr. Mayur K के द्वारा किया गया था इस ब्लॉग का उद्देश्य लोगो को Motivate करना है, और इसपर आपको बहुत ही अच्छे motivational Quotes, Articles, मिल जायेंगे जिनको अपनाकर आप जिंदगी में सफल हो सकते है!

इस ब्लॉग को Alexa की तरफ से Indian rank 3,971 And Global Rank 42,598 की रैंकिंग मिली हुई है!

2- Happy Hindi

HappyHindi.com एक बहुत अच्छी साइट्स है जिस पर motivational articles, Govt. Schemes, Quotes, business tips, money making से सम्बंधित अच्छी जानकारी उपलब्ध है, इसके founder है Mr. Abhishek Vyas . और इस ब्लॉग को June 2014 में स्टार्ट किया गया था!

इस ब्लॉग को Alexa की तरफ से Indian rank 7,389 And Global Rank 71,746 की रैंकिंग मिली हुई है!

3- Achisoch

achisoch.com पर हिंदी के बहुत सारे मिक्स्ड आर्टिकल मिल जाते है इसपर हेल्थ, अनमोल विचार, निबन्ध इन सभी से Related Post लिखी जाती है!

Alexa की तरफ से Indian rank 20,417 And Global Rank 1,81,984 की रैंकिंग मिली हुई है!

4- AapkiSafalata

AapkiSafalata.com  Alexa की तरफ से Indian rank 21,223 And Global Rank 1,61,602 की रैंकिंग मिली हुई है! इस ब्लॉग पर मोटिवेशन से सम्बंधित पोस्ट को पब्लिश किया जाता है हिंदी ब्लोगिंग के क्षेत्र में इस ब्लॉग को लोग बहुत पसंद करते है!

Mix content वाले Blogs

इसके अन्तर्गत हम उन ब्लोग्स को चिन्हित कर रहे है जो सभी प्रकार के Mixed कंटेंट को अपनी वेब साइट्स पर डालते है!

इनके अन्तर्गत आने वाली साइट्स को हम यहाँ पर सूचीबद्ध कर रहे है और आप इन पर जा कर आनंद ले सकते है!

इन ब्लोग्स पर हिंदी शायरी, अनमोल विचार, महापुरुस के बारे में जानकारी एवं उनकी जीवनी आदि से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाती है!

1- ajabgajab.com
2- deepawali.com
3- guide2india.org
4- hinditechguru.com

इन्हें भी पढ़े>>>>

What is business entrepreneur in Hindi?

Best zero investment business ideas in Hindi. लाखो कमाये बिना किसी निवेश के!

Real Estate Business Meaning in Hindi. रियल स्टेट बिज़नेस क्या है?

तो दोस्तों यहाँ Top and Best Hindi Blogs in 2024 के माध्यम से  जिन ब्लोग्स के बारे में जानकारी दी गयी है आप उनपर जा करके उनके लेख को पढ़कर लाभ उठा सकते है! Hindi blog से earning के लिए लगभग सभी ब्लॉगर  google Absence को अपनाते है तथा Affiliate Marketing का सहारा लेते है!

2 thoughts on “Top Hindi Blogs in india 2024 – हिन्दी ब्लॉग”

Leave a Reply

x