[जाने] कौन है कमलप्रीत कौर | Kamalpreet Kaur Biography in Hindi

कमलप्रीत कौर बायोग्राफी : उम्र, हाईट, परिवार, बॉयफ्रेंड, शिक्षा, करियर और सोशल मीडिया के बारे में जाने

टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत की तरफ से डिस्कस थ्रो (Discus Throw) में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाली कमलप्रीत कौर के बारे में आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको हिंदी में जानकारी उपलब्ध करने वाले है.

आइये जानते है कमलप्रीत कौर बायोग्राफी इन हिंदी के माध्यम से कमल प्रीत कौर कौन है, कमलप्रीत कौर का ओलंपिक में प्रदर्शन कैसा रहा, कामल प्रीत कौर ने कौन सा पदक जीता, कमलप्रीत कौर की जीवनी. आदि सवालों के बारे में आज हम जानेंगे.

कमल प्रीत कौर का जीवन परिचय : Kamalpreet Kaur Biography in Hindi

कमलप्रीत कौर का जन्म 4 मार्च 1996 (date of Birth March 4th 1996) को पंजाब के बादल गाँव में हुआ था, जो मुक्तसर साहिब जिले में पड़ता है.

इनके पिता का नाम (Father’s Name  – Kuldeep singh) कुलदीप सिंह है, इनके पिता एक किसन है और माता गृहणी है.

कमलप्रीत कौर ने Tokyo Olympic में इंडिया की तरफ से डिस्कस थ्रो में 65.06 मी. Discus को फेककर सबको चौका दिया और फिनाले में प्रवेश कर गयी.

ओलिंपिक में भारत के लिए कमलप्रीत कौर ने एक पदक और पक्का कर दिया है, आज भारत के लोग कमलप्रीत कौर के इस प्रदर्शन को काफी सराह रहे है और आशा की जा रही है कि कमलप्रीत कौर इंडिया को स्वर्ण पदक दिलाने में कामयाबी हासिल करेगी.

कमलप्रीत कौर का प्राम्भिक जीवन : Early life of kamalpreet kaur Athletes 

कमलप्रीत कौर प्रारम्भिक जीवन काफी सामान्य रहा, पिता किसान थे इसलिए इनकी शिक्षा एक साधारण विद्यालय में हुई. लेकिन बचपन से ही कमलप्रीत का मन पढाई में नहीं लगता था. इसलिए कक्षा आठ में बहुत मुश्किल से वह पास हुई, और क्लास 10 और उसके बाद 12 में भी इनका यही हाल रहा.

इतने कम अंको और पढने में कमज़ोर होने के कारण वह जानती थी कि उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी इसलिए उन्होंने खेलो की तरफ रुख किया और उसमे अपना करियर बनाने की सोची.

कमलप्रीत कौर की शिक्षा : Education of Kamalpreet Kaur

कमलप्रीत कौर ने इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की है, बचपन से ही खेलो में अपनी रूचि कारण इनका मन पढाई में बिलकुल नहीं लगता था. इसलिए कमलप्रीत के परिवार के लोगो ने भी इनका भरपूर साथ दिया. और खेल में अपना करियर बनाने में काफी मदद की.

कमलप्रीत के शरीर की कद काठी खेलो की द्रष्टि से काफी अनुकूल थी इसलिए उनके कोच ने उन्हें एथेलेटिक्स में भाग लेने की सलाह दी और इन्होने ने भी अपने को खेलो में स्थापित करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करना प्रारम्भ कर दिया.

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर इनका स्थान चौथा रहा परन्तु इन्होने अपना हौसला नही छोड़ा और पुनः अधिक मेहनत करने लगी.

अपने गाँव में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (Sport Authority of India) के केंद्र में शामिल होने के पश्चात् 2014 से इन्होने डिस्कस थ्रो की ट्रेनिंग लना प्रारंभ कर दिया.

इनको कोच प्रीथपाल के द्वारा ट्रेंड किया जाने लगा खुद कोच एक डिस्कस थ्रो के खिलाडी थे और उनके मागदर्शन ने इनको एक उच्चस्तरीय खिलाडी बनाने में कफी मदद की और उनके प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज कमलप्रीत कौर को दुनिया भर के लोग जानते है.

कमलप्रीत कौर का व्यक्तिगत जीवन

कमलप्रीत कौर ने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीता इनकी इस उपलव्धि को देखते हुए पंजाब सर्कार ने कौर को  10000रु. और रेलवे में क्लार्क की नौकरी देकर 2017 में सम्मानित किया.

कमलप्रीत कौर का करियर : Athlete kamalpreet Kaur

कमलप्रीत कौर मात्र दूसरी भारतीय महिला है, जिन्होंने डिस्कस थ्रो के फाइनल में प्रवेश किया है. कमल प्रीत कौर ने  2013 में जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के डिस्कस थ्रोवर के रूप में भाग लिया और इसमे इन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक को जीतने में कामयाब रही.

इसके बाद रांची में अंडर – 20 चैम्पियन शिप में नए रिकॉर्ड को स्थापित किया. इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय 29 वें अंतर विश्व विद्यालय की प्रतियोगिता में भाग लिया और छठा स्थान प्राप्त किया.

 फेडरेशन कप सीनियर एथेलिटिक्स चैम्पियनशिप में 2019  में 60.25 मीटर discus throw के साथ इन्होने स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की. तथा 24 वें सीनियर एथेलिटिक्स चैम्पियनशिप में 65 मीटर थ्रो फेकने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी बनी.

कमलप्रीत कौर ने 2020 में Federation cup senior Championship  में 65.06 मीटर चक्का फेका जिसके परिणाम स्वरूप वह टोक्यो ओलम्पिक 2020  के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही.

उन्होंने राष्ट्रीय स्टार पर कृष्णा पुनिया के द्वारा 64.76 मी. के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. और एक नए रिकॉर्ड को स्थापित किया.

कमलप्रीत कौर के टूर्नामेंट्स और मेडल्स

  • 2019 दोहा में आयोजित एशियन Athletics Championship में पांचवा स्थान हासिल किया.
  •  Federation cup Senior Athletics championship में गोल्ड मैडल हासिल किया.
  • 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सभी रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया.
  •  

यह भी पढ़े >>>>

अब आईपीएल (IPL) कब होगा

कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र कितना महत्वपूर्ण है 

Two Child Policy in Hindi | कानून के फायदे, नुकसान और प्रभाव

AEPS क्या है – क्या आधार से पैसे निकलना सुरक्षित है

कमलप्रीत कौर का टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में प्रदर्शन

कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत की महिला डिस्कस थ्रोवर के रूप में 63.5 मीटर चक्के को फेका और अपने इस प्रदर्शन के दम पर Olympic Discus Throw Finale में अपनी जगह पक्की कर ली है.

कमलप्रीत कौर से भारत गोल्ड मैडल की उम्मीद लगाये हुए है, और हम सबकी उम्मीद और दुआ है कि कमलप्रीत भारत के लिए स्वर्ण पदक लाये और देश का नाम ऊचा करे.

कमलप्रीत कौर की जीवनी :  Kamalpreet Kaur Biography

पूरा नाम (Full Name)कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur)
जन्म दिन (Date of Birth)4 मार्च 1996 (4 March 1996)
जन्म स्थान (Birth Place)बादल गाँव, जिला मुक्तसर साहिब, पंजाब (VillageBadal, District Muktsar Sahib, Punjab)
उम्र (Age)25 साल (2021 तक)
गृह नगर (Home Town)गाँव बादल, जिला मुक्तसर साहिब, पंजाब (VillageBadal, District Muktsar Sahib, Punjab)
शिक्षा (Education)12th  तक
स्कूल/कॉलेज (School/Collage)दसमेश गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)सिक्ख
कद (Height)6 फुट 1 इंच
बालो का रंग (Eye color)काला (Black)
पेशा (Profession)महिला एथेलीट डिस्कस थ्रोवर

कमलप्रीत कौर का परिवार :Kamalpreet kaur Family

पिता का नाम (Father’s Name)कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh)
पिता का व्यवसाय 
माता का नाम (Mother’ Name)ज्ञात नहीं
माता का व्यवसायगृहणी
भाई (Brother)ज्ञात नहीं
बहन (Sister)ज्ञात नहीं

करियर : Career

नेशनल डेब्यू2013, नेशनल जूनियर चैम्पियनशिप
इंटरनेशनल शुरुआत2017, एशियन चैम्पियनशिप
अधिकतम स्कोर66.59 मीटर
ओलंपिक प्रदर्शनफाइनल
कोचबालजीत सिंह

Leave a Reply

x