Jayaram Jayalalitha Biography In Hindi : Age, Cast, Marriage, Husband, Affair,Political & Filmy Career.
सारांश सारणी
Jayalalitha Biography In Hindi: आल इंडिया द्रविण मुनेत्र कड़गम (A.I.D.M.K.) पार्टी (आन्ना द्रमुक) से तमिल नाडु की 6 बार मुख्यमंत्री बनने वाली देश की तो दूसरी सबसे मजबूत महिला मुख्यमंत्री जयराम जयललिता का जीवन काफी संघर्ष मय रहा, राजनीति में आने से पहले जयललिता दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध और पसंदीदा अभिनेत्री भी रह चुकी थी।
जयललिता की जीवन चरित्र पर बनने वाली फिल्म Thalaivi जिसकी मुख्य हीरोइन है कंगना राणावत। इस फिल्म में जयललिता के बचपन से लेकर उनके फिल्मी कैरियर और राजनीतिक कैरियर को विस्तार पूर्वक दिखाया जाएगा।
Thalaivi Movie मुख्य रूप से तमिल भाषा में बनाई गई हैं, लेकिन जयललिता के Followers उनके प्रशंसक और उनको पसंद करने वाले पूरे देश में रहे हैं।
तमिल के आलावा इस फिल्म के dub version को हिंदी सहित अन्य भाषाओँ में भी release किया जायेगाl
जयललिता कौन थी
जयललिता तमिलनाडु की राजनीती की धुरी रही और अपने प्रतिद्वंदी रहे करूणानिधि से ज्यादा बार मुख्यमंत्रित्व काल को अपने नाम करने वाली ‘अम्मा’ के नाम से जानी जाने वाली एक सशक्त और निर्भीक महिला के जीवन के बारे में आज हम Jayalalitha Biography In Hindi लेख के माध्यम से बताने वाले है l
जयललिता ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी की महा सचिव के पद को भी संभाला। राजनीती में आने से पहले वह एक मशहूर Heroin भी रही, जिन्होंने तमिल, कन्नड़, तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में काम किया हैं और अपनी अदाकारी का लोहा मनवायाl
जयराम जयललिता का जन्म और प्रारंभिक जीवन
जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को मैसूर राज्य के (वर्तमान में कर्नाटक) मांडया जिले के पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में हुआ था, इनका परिवार तमिलियन ‘अय्यर ब्राम्हण’ परिवार में हुआ था, इनके पिता जी एक वकील और दादाजी उस समय के मशहूर सर्जन थेl इनके पिता का नाम जयराम और माता का नाम वेदवती थाl
J. Jayalalita का बचपन काफी संघर्ष से परिपूर्ण रहा, जब इनकी उम्र 2 वर्ष थी तभी जयललिता के पिता का देहांत हो गया, इनकी माताश्री जयललिता और अपने बेटे जयकुमार की बेहतर परवरिस और Education के लिए और बंगलुरु अपने पिता के घर चली आईl
जे. जयललिता की प्रारंभिक शिक्षा बंगलुरु के बिशप कॉटन स्कूल से प्रारंभ हुई और बाद में वह चेन्नई जाकर अपनी शिक्षा को जारी रखती हैl बचपन से इनका उद्देश्य फिल्मो में जाने का था! सेक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल में से मैट्रिक तक की पढाई की। जयललिता जयराम पढने में अच्छी यही इसलिए उन्हें सरकार की तरफ से आगे की पढाई जारी रखने हेतु वजीफा भी मिला थाl
फ़िल्मी जीवन (Filmy Career of Jayalalitha)
जय ललिता के पिता जयराम का स्वर्गवास हो जाने के बाद जब इनकी माता जी अपने बच्चों के साथ बंगलौर आ जाती है, तो वह भी तमिल फिल्मो में काम करने लगी थी और उन्होंने अपना फ़िल्मी नाम संध्या रखा थाl
इस वजह से जयललिता का रुझान बचपन से फिल्मो की तरफ था और फिल्मो में एक्टिंग करने के सौख ने उन्हें मात्र 15 वर्ष की आयु में अंग्रेजी फिल्म ‘एपिसल’ में अभिनय का रोल दियाl
जयललिता का फ़िल्मी सफ़र
- पहला ब्रेक 15 साल की उम्र मेंl
- पहली फिल्म (1961) एपिसल In English Language
- पहली फिल्म मुख्या अभिनेत्री के रूप में चिन्नादा गोम्बे (1964) कन्नड़ भाषा में निर्देशक बी.आर. पंथुलू
- पहली तमिल फिल्म ‘मीरा आधी’ (1965) निर्देशक श्रीधर
- पहली अभिनेत्री जिसने स्कर्ट पहन कर एक्टिंग की
- पहली तेलुगु फिल्म ‘मनुशूल ममथालू’ (1966)
- पहली राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म ‘पट्टिकादा पटनामा’ (1972) अभिनेता शिवाजी गणेश के साथ
- सवश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (1973) ‘पट्टिकादा पटनामा’, ‘सूर्यकंथी’ और ‘श्री कृष्ण सत्य’ तीन फिल्मो के लिए
- पहली तमिल फिल्म जिसे ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ के लिए दीवा मगान को जयललिता के द्वारा अभिनीत थी
- पहली हिंदी फिल्म ‘इज्जत’ धर्मेन्द्र के साथ
- सबसे ज्यादा फिल्मे एम्. आर. रामचंद्रन के साथ (1960-1970)
जयललिता जयराम का राजनैतिक करियर Political Career Of J. Jayalalita
- 1982 में एम.जी. रामचंद्रन द्वार स्थापित पार्टी एआईएडीएमके में सदस्यता ग्रहण की
- जयललिता द्वारा पहला भाषण पेनिन पेरुमाई में दिया गया
- पहली बार (1983) एआईएडीएमके द्वारा तिरुचेन्द विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव का उम्मीदवार बनाया गया
- एआईएडीएमके के प्रचार का सचिव के रूप में (1983) नियुक्ति
- अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होने के कारण एमजीआर ने राज्यसभा भेजा
- 1984 से 1989 तक विधानसभा सदश्य रही
- 1984 पार्टी प्रमुख रामचंद्रन ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उसके इलाज हेतु उन्हें विदेश जाना पड़ा तब लोकसभा और विधानसभा चुनाव जयललिता के देखरेख में संपन्न हुए
- जयललिता 1984 में ही मुख्यमंत्री पद लेना चाहती थी उनकी इस मंशा को देखते हुए एमजीआर ने जया को पार्टी से निकाल दिया
- 1987 में रामचंद्रन के निधन के पश्चात् एआईएडीएमके दो धडो में बंट गयी एक की प्रमुख एमजीआर की पत्नी जानकी और दूसरे का नेतृत्व जयललिता के हांथो में था
- पार्टी का चुनाव चिन्ह दो पत्ती भी चुनाव आयोग द्वारा जब्त हो गया
- 1989 में फिर पार्टी एकजुट होकर चुनाव में उतरी चुनाव योग द्वारा वापस दो पत्तियों वाले चुनाव निशान पर चुनाव लड़ा और पार्टी ने 27लोकसभा सीटो को जीतकर जया को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया
- 1989 में जया तमिलनाडु के बोड़ी नायक्कनूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता
- 1991 में तमिलनाडु विधानसभा चुनावो में जयललिता की आंधी ने सभी दलों को किनारे कर दिया और 234विधानसभा सीटों में से 225 पर जीत दर्ज की
- खुद उन्होंने सो निर्वाचन क्षेत्रों कंगयम और बरगुर से चुनाव जीता
- 24 जून 1991 को तमिलनाडु की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त किया
- 1991 लोकसभा चुनावो में कांग्रेस के साथ मिलकर 40लोकसभा सीटो पर जीत दर्ज की
- 1998 आम चुनाव में 40 में से 30 सीटें जीती
- 14 जुलाई 2001 को पार्टी की 195 सीट की बदौलत दुबारा मुख्यमंत्री बनी और 21 सितम्बर 2001 को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए इनकी नियुक्ति अवैध माना तो इन्होने ओ. पन्नीरसेल्वम को पद सौप दिया
- 2 मार्च 2002 में हाई कोर्ट द्वारा राहत मिलने पर तीसरी बार पदभार ग्रहण किया
- 2006 विधानसभा चुनाव में 69 सीटो के साथ नेता विपक्ष की भूमिका मिली
- 2011 विधानसभा चुनाव में एकबार फिर एआईएडीएमके और इसके सहयोगी दलों ने 234 में से 203 सीटें जीती खुद जयाकी पार्टी अन्ना द्रुमुक ने 150 सीटों पर जीत हासिल की
- 16 मई 2011 को जयललिता जयराम चौथी बार एआईएडीएमके पार्टी की मुख्यमंत्री बनी
- सितम्बर 2014 में भ्रष्टाचार के मामले में पद छोड़ना पड़ा
- 11 मई को हाई कोर्ट द्वारा बरी किये जाने के बाद 21 मई 2015 को पांचवे बार मुख्यमंत्री पद की सपथ ली
- 2016 विधान सभा चुनावो में एकबार फिर शानदार जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री बनी
जयललिता की म्रत्यु (Jayalalitha Jayaram Death)
5 दिसंबर 2016 में कार्डियो अरेस्ट की वजह से जयललिता को अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई में एडमिट किया गया, जहा पर इलाज के दौरान इनकी म्रत्यु हो गयीl जयललिता की म्रत्यु ने तमिलनाडु की गरीब और असहाय जनता के लिए एक माँ स्वरूप काम करने वाली सबकी प्यारी ‘अम्मा’ को खो दियाl
जयललिता द्वारा शुरू की गयी गरीब कल्याण योजनाओ के नाम
- अम्मा पीपल सर्विस (Amma People Service)
- अम्मा फ्री वाई-फाई (Amma Free Wi-Fi)
- अम्मा बेबी केयर किट्स (Amma Baby Care Kits)
- अम्मा एजुकेशन स्कीम (Amma Education Scheme)
- अम्मा कॉल सेंटर (Amma call center)
- अम्मा स्किल (Amma skill)
- अम्मा नमक (Amma salt)
- अम्मा सीमेंट स्कीम (Amma Cement Scheme)
- अम्मा मेडिकल स्टोर (Amma Medical Store)
- अम्मा कैंटीन (Amma canteen)
- अम्मा मैरिज हॉल (Amma Marriage Hall)
- अम्मा टेबल फैन (Amma table fan)
- अम्मा टीएनएफडीसी फिश स्टॉल (Amma Tianfdisi Fish sta)
- अम्मा बीज (Amma seed)
- अम्मा मिनरल वाटर (Amma Mineral Water)
- अम्मा थिएटर (Amma theater)
- जया टीवी (Jaya TV)
- अम्मा ग्राइंडर (Amma Grinder)
- अम्मा मोबाइल फोन (Amma mobile phone)
- अम्मा लैपटॉप (Amma laptop)
जयललिता की बायोपिक थालायवी मूवी (Thalaivi Movie)
जयललिता जयराम के कैसे विषम परिश्थितियों का सामना करते हुए एक राज्य के छः बार मुख्यमंत्री बनने के सफ़र को इस फिल्म Jayalalitha Biography In Hindi में दर्शाया गया है Thalaivi Movie story पूरी तरह से Jayalalitha के जीवन पर केन्द्रित है और इसको कंगना राणावत ने बखूबी निभाया है!
जयललिता द्वारा अभिनीत कुछ प्रसिद्ध फिल्मे
जयललिता ने लगभग 300 फिल्मो में काम किया और इनके अभिनय को काफी सराहा गया! जयललिता के जीवन चरित्र पर बनी Thalaivi Movie में आपको इनके अभिनय और जयललिता के बारे में विस्तार से जानकारी कंगना रनावत ने अपने अभिनय के द्वारा प्रस्तुत किया है!
कुछ प्रमुख फिल्मो की सूचि नीचे दी गयी है
Telugu Movies
- आमॆ ऎवरु?
- मनुषुलु ममतलु
- तिक्क शंकरय्य
- गंडिकोट रहस्यं
- पंच कळ्याणि दॊंगल राणि
- आलीबाबा 40 दॊंगलु
- लोकं चुट्टिन वीरुडु
- कॊंडवीटि सिंहं
- आस्तिपरुलु
- कन्नॆपिल्ल
- नवरात्रि
- चिक्कडु दॊरकडु
- सुखदुःखालु
- ब्रह्मचारि
- कथानायकुडु
- प्रेमलु – पॆळ्ळिळ्ळु
- देवुडु चेसिन मनुषुलु
Jayalaitha Tamil Movies
- वेनिरा आदै
- अयिरातिल ओरुवन्
- चन्द्रोदयम्
- मेज़र चन्द्रकान्त
- गौरी कल्याणम्
Hindi Movies From Jayalalita
- मनमौजी (1962)
- इज़्ज़त (1968)
जयललिता से सम्बन्धित कुछ महत्त्व पूर्ण प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न- किस राजनेता को अम्मा के रूप में जाना जाता है?
उत्तर- जयललिता जयराम कोl
प्रश्न- जयललिता का पूरा नाम क्या था?
उत्तर- जयललिता जयरामl
प्रश्न- भारत में सबसे ज्यादा बार महिला मुख्यमंत्री बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
उत्तर- जयललिता के नाम 6 बारl
प्रश्न- जयललिता को अम्मा क्यों कहा जाता है?
उत्तर- उनकी गरीब कल्याण योजनाओ के लिए
प्रश्न- जयललिता के पति का क्या नाम था?
उत्तर- जयललिता आजीवन अविवाहित थीl
प्रश्न- जयललिता ने कितनी फिल्मो में काम किया?
उत्तर- लगभग 300 फिल्मों मेंl
प्रश्न- जयललिता मूवी में किसने अभिनय किया है?
उत्तर- कंगना रनावत
प्रश्न- Thalaivi Movie में जयललिता का किरदार किसने निभाया है?
उत्तर- कंगना रनावत नेंl
प्रश्न- जयललिता को क्या पसंद था?
उत्तर- गाना और डांस करनाl
प्रश्न- जयललिता की लव स्टोरी किसके साथ थी?
उत्तर- एमजी रामचंद्रन के साथ
यह भी पढ़े >>>>>> ICU (आई सी यू) का Full Form – Medical ICU की फुल जानकारी
सूखी खांसी का बढ़ियां घरेलू उपचार
Alexander – The Great : सिकंदर का इतिहास, जीवन परिचय, विश्वविजय अभियान