Best Attitude Status for Royal Girl in Hindi 2023 – लडकियों के लिए सोशल मीडिया स्टेटस

आज सोशल मीडिया का दौर चल रहा है, जहा पर अपनी अलग पहचान बनाने हेतु लोग कई तरीको का इस्तेमाल करते है! Best Attitude Status for Royal Girl in Hindi 2023 का इस्तेमाल Girls अपने सोशल मीडिया के स्टेटस पर लगाती है! लोग Whatsapp , Facebook और Instagram पर DP में अपनी फोटो चेंज करते है! रोज अपना Whatsapp Status फेसबुक स्टेटस बदलते है! जोकि उनके फ्रेंड्स और Followers में अलग पहचान बनाती है! 

आज के ज़माने में लडकिया लडको को हर मामले में टक्कर दे रही है, और किसी से कम नहीं है! Attitude Status For Girl in Hindi से आज हम उन Girls Status को प्रस्तुत कर रहे है जिनका इस्तेमाल प्रतिदिन किया जा सकता है! status in hindi for girl, attitude for girl cute status in hindi for girl,sad status in hindi for girls, attitude caption in hindi for girl,killer attitude status for girl गर्ल शायरी, लडकियों की दुःख भरी शायरी,ये सब आपको इस लेख में दर्शाने जा रहे है! 

New Best Attitude Status for Girl in Hindi For whatsapp

#सुन रे पगले @@@तू हैसियत की तो बात ही मत कर!

तेरी Branded घड़ी से महंगा तो ममेरे नैनो का काज़ल है !!

Dil में बसती हूँ दिमाग पे चढती हूँ!

पागल बना देतीं हूँ# यही तो मेरा attitude हैं!!

इश्क तो अभी बाकी हैं!!!

Best Attitude Status for Royal Girl in Hindi 2021

मैं अपने #बॉयफ्रेंड को किसी दूसरी लड़की के साथ देख कर गुस्सा नहीं करती!

क्योकि मेरी Mom ने कहा हैं-

खेले हुए खिलौनों को @@गरीबो में बाट दो!!

तुझे क्या लगा कि तू छोड़ कर चला जाएगा तो मैं मर जाऊंगी!

 @@@घंटा# ###

तू केवल एक लड़का है ओक्सीजन नही!!!!

सिर्फ खंजर ही नही, आंखो मे पानी भी चाहिए!

‘ऐ खुदा’ – दुश्मन भी मुझे खानदानी ही चाहिए!!

मुझे उन लोगों से दिक्कत नहीं हैं,# जो मुझे पसंद नहीं करते हैं!

मुझे दिक्कत सिर्फ उनसे हैं,@@@ जो मुझे पसंद करने का दिखावा करते हैं!!

मैं ऐसी शहजादी हूं…..

जो दिल और दिमाग दोनों पर राज करती हूं!!

कभी भी कहता है कि तू Hot है, कभी कहता है तू Sweet है%%%

अरे कोई उस पगले को समझाओ यारो, के हम कीतने Cute है!

इतना मुझे अपना #Attitude  ना दिखा जब मैं School में थी!

तब तेरे जैसे लड़को से तो मैंने अपना #Homework करवाया है!!

Attitude Status for Girl in Hindi
Whatsapp status for girl attitude in Hindi

Best Attitude Status for Royal Girl in Hindi 2021

हम सभी को अच्छे लगे ये ज़रूरी नहीं –

किसी की आँखों में भी खटकने का अपना एक अलग ही मजा हैं!!

प्यार करती हूँ, %%इसलिए फ़िक्र करती हूँ!

जब नफरत करूंगी# तो ज़िक्र भी नहीं करुँगी

जली को आग कहते है, बुझी को राख कहते है!

और जो इस आग में भी आग लगा दे उसे Girl Attitude कहते है!!

ज्यादा स्मार्ट  बनने की कोशिश मत कर रे पगले!

तेरी औकात भी मेरे बालो से छोटी है!!

मेरी #हस्ती को तुम क्या पहचानोगे- इतिहास देख लो  

हजारो लोग मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!!

ये #फेसबुक ही बेहतर हैं, तमाम तीखानो से!

यहाँ @@अपनापन तो मिलता हैं अंजानो से!!

न किसी की प्रिंसेस हूँ न किसी की सहजादी हूँ!
बस एक बार जो पन्गा ले ले मुझसे उसके लिए बर्बादी हूँ !!

मोबाइल लेने के बाद और शादी करने के बाद एक ही अफ़सोस होता है,
थोड़ा सब्र कर लेते तो अच्छा मॉडल मिल जाता!

Facebook Girl Status Hindi

याद रहेगा वो दौर भी हमको!!

कि कितना तरसते थे हम ज़िंदगी में बस एक शख्स के लिए!!

यह भी पढ़े >>>>..प्यार क्या होता है – सच्चे प्यार और झूठे प्यार को कैसे पहचाने!

Signal App क्या है – Signal App लोग क्यों डाउनलोड कर रहे है

Educational Quotes In Hindi. शिक्षा पर सुविचार!

ओके का फुल फॉर्म क्या है?

सुन पगले जितना तू &&Rude  है!

 उससे बड़ा तो हमारा #Attitude  हैं!!

मुझे नहीं परवाह की लोग मेरे बारें में क्या क्या कहते हैं%%%%

मेरे रब को पता है कि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा!!

हमसे मुँह फेरने से पहले जरा तुम ये तो सोच लेते!

हम तो आये थे तेरे पास न जाने कितनो का दिल तोड़कर!!

New girls attitude dp for facebook and Twitter

मै दिल से थोड़ी बच्ची हूँ किसी का दिल तो तोड़ सकती नहीं!  

लेकिन तुम्हारा मुँह ज़रूर तोड़ सकती हूँ!!

अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे तो ये सोचकर माफ़ कर देना!

कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते !!

attitude status for girl in hindi

दुनिया वाले चाहे कुछ भी कहे मुझे फ़िक्र नहीं!###

एक तुम मुझ पर भरोसा करो वही मेरे लिए काफ़ी है!!

राज तो हमारा हर जगह है—

पसंद करने वालों के दिल में!

और न पसंद करने वालों के दिमाग में भी!!

कल एक लड़के का call आया और बोला-

मुझे तुझसे मिलना है…

मैंने कहा सुन बे token ले और line में लग जा!!

सुन पगले सच बोल कर बेशक किसी का दिल तोड़ दो!

मगर झूठ बोलकर किसी को ख़ुशी भी मत देना###

वरना ऐसा हाल करुँगी—

ना तेरी मर्दों में गिनती होगी और ना हिजड़ो में भरती होगी!!

Sad Girl Shayari

आग तो हम भी लगा दें दिलों में, अपनी मस्त शायरी से,
लेकिन मैं डरती हूँ, कही किसी को मुझसे इश्क़ विस्क न हो जाए!!

फ्री में तो हम किसी को गाली तक नहीं देते!@@@@

####स्माइल देना तो बहुत दूर की बात है !!

हमारी दोस्ती की उम्र हमसे भी ज्यादा होगी!

 तुम्हारी हर आवाज हमारे लिए वादा होगी!!

जिसने पहले दोस्ती तोड़ी—

 पिटाई भी उसकी ज्यादा होगी!!!

जो ढंग से अपने फोन की सेटिंग भी कर नहीं पाते!

चले है मुहं उठाकर लड़कियों से सेटिंग करने!!

इतना भी Attitude मत दिखाया कर पगले!

जैसे रोज Status Change करती हूँ ना…

किसी दिन तुझे भी Change कर दूंगी!!

कुछ लड़के अपना नया Mobile Phone और औकात

बहुत जल्दी दिखाते है!

मैं महारानी हूँ तुम्हारी सल्तनत की!

हुकूमत भी तुम्हारे दिल पर करुँगी!!

अब तुझे Facebook या Whatsaap पर नहीं

अपनी बाँहों में Block करने का जी करता हैं

new girls Quotes in hindi

कभी ऐसा कोई ज़िंदगी मैं आये!

जिसकी मम्मी मुझसे काम करवाए!!

जैसे गाड़ी को स्पीड पकड़ने के लिए Heat होना जरूरी है!

उसी प्रकार ज़िंदगी को आसानी से गुजारने के लिए ढीठ होना बहुत जरुरी हैं!

Online होकर भी ignore करने की आदत हे ना तेरी!

जिस दिन मैंने  तुझे Block कर दिया!

उस दिन,तेरी ignore करने की आदत भी तुज पर ही भारी पड़ेगी!!

Best Attitude Status for Royal Girl in Hindi 2023

जब इश्क करती हूँ, मैं तो टूट कर करती हूँ-

ये काम मुझे जरूरत के हिसाब से नहीं आता!!

गिरो को उठाना## रूठो को मानना,@@ गैरों को हसाना- हमें पसन्द नहीं है!!

मालूम नहीं था मोहब्बत क्या चीज है_####

सिर्फ इतना पता लगा था, हजारो के दिल तोड़ने पड़ते हैं..

 सिर्फ एक की खातिर!!

मैंने थोडी ‎Style क्या मारी इतने में ही तू रोता है क्या…

अभी ‎तो सिर्फ Entry मारी है,‪ आगे-आगे देख होता है क्या…

मै रो दूँ सामने गर तुम्हारे, तो ये समझ जाना तुम… ..

कि मेरे बर्दास्त करने की वो आखरी हद थी!!

कोई हमसा अगर मिले तो हमे जरूर बताना@@@@

हम खुद आएंगे उसे सलाम करने!!

प्यार इश्क और मोहब्बत सब केवल धोखेबाजी है…

अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है!!


Attitude Quotes for Girls in Hindi

Attitude Quotes in Hindi for Girls with Image

दोस्ती के रिश्ते बहुत लम्बे होते है%%%पता नहीं कहा तक चलेंगे….…

2 कदम तुम चलना 2 कदम हम चलेंगे…. बाद में ऑटो कर लेंगे..….

तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम####

*********ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे!!

आज कल वो लड़के भी Brand  की बातें करते है!!!

जो बचपन में बारात  में भी स्कूली ड्रेस पहनकर जाया करते थे!!!

तेरे घर के सामने अपना एक घर बनवाऊंगी!

जब तू जलेगा न, तब बालकनी से तेरे ऊपर पानी गिराऊंगी!!

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,

अगर अकड़ के बात की तो अपना नम्बर मेरे ब्लैक लिस्ट में पाओगे!!

चाहे लाख शिकायते हो उनसे लेकिन….

उनके जरा सा हाल पूछने पर हम सब कुछ भूल जाते है!!

मेरे वाला थोड़ा लेट आएगा पर लाखों में एक आएगा

माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं,

फिर भी कोई शिकवा और कोई गम नहीं!

तन्हा थे और तन्हा ही जिए जा रहे हैं,

बदनसीब तो वो हैं जिनके नसीब में हम नही!!

इंसान जब दिल से निकल जाये,

फिर बेशक भाड़ में जाये कोई फर्क नहीं पड़ता है!

तो साथियों Best Attitude Status for Royal Girl in Hindi 2023 – लडकियों के लिए सोशल मीडिया स्टेटस पढ़कर कैसा लगा कमेन्ट जरूर करे ! और ऐसे ही मनोरंजक और जानकारी युक्त पोस्ट पढने के लिए नियमित रूप से catchmoney.in आते रहे!

Leave a Reply

x