हिंदी महीनों के नाम English में – हिन्दू महीनो के बारे में

अवश्य पढ़े

हिंदी महीनों के नाम : कोई भी धर्म हो या देश हो, समय का मापन सेकंड, मिनट, घंटा, दिन, सप्ताह, महीना, साल के माध्यम से किया जाता है! और साल में बारह महीने होते है! यहाँ पर 12 month name in Hindi एवं महीनो के नाम हिंदी और English में बताये जा रहे है! विक्रम संवत और हिन्दू कैलेन्डर के अनुसार महीनो के नाम तथा वह किन अंग्रेजी महीनो में पड़ते है!

इसकी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़कर लाभ उठा सकते है!

हिंदी महीनो के नाम – Hindi Months Name

Hindu calendar के अनुसार month name को निर्धारण करने के लिए दो पक्षों का समावेश किया जाता है! हिन्दू कैलेंडर की गड़ना चन्द्रमा की चाल पर की जाती है! और इसी के आधार पर महीनो में होने वाली व्रत एवं त्योहारों का निर्धारण किया जाता है!

हिंदी महीने के पक्षों के नाम

जैसा की हम पहले ही बता चुके है कि विक्रम संवत हिन्दू मान्यताओ और कैलेंडर के अनुसार महीने में दो पक्ष होते है! और दोनों पन्द्रह – पन्द्रह दिन के होते है!

१- कृष्ण पक्ष – यह पक्ष हिंदी महीने का प्रथम पक्ष होता है, जो कि प्रथमा तिथि से लेकर अमावस्या तक चलता है! जब चंद्रमा का आकार घटने लगता है, तथा अमवस्या को पूर्ण काली रात हो जाती है! उसी दौरान यह पक्ष चलता है! २- शुक्ल पक्ष शुक्ल पक्ष को द्वितीय पक्ष भी कहते है! हिंदी मान्यताओ में यह पक्ष शुक्ल पक्ष की अमावस्या के बाद पड़ने वाली प्रथमा तिथि से लेकर पूर्णमासी तक चलता है! पूर्णमासी को चाँद पूरा निकलता है, इस दिन हिंदी महीना समाप्त हो जाता है

यह भी पढ़े…….

Opposite Words (विलोम शब्द) in Hindi

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे- फ्री अपने मोबाइल और कंप्यूटर के द्वारा

कॉर्नफ्लोर क्या है मक्के का आटा? इसके फायदे और नुकसान (What is Cornflour in hindi? Advantages and disadvantages)

लव का फुल फॉर्म हिंदी में – प्यार (LOVE) क्या है

हिंदी महीनो और वर्ष के दिन

विक्रम संवत के अनुसार प्रत्येक हिन्दू महीना 30 दिन का होता है! कभी – कभी तिथि के कारण यह कम ज्यादा हो जाता है, लेकिन सामान्यतः हिंदी महीने में तीस दिन ही होते है!

हिन्दू (हिंदी) वर्ष की शुरुवात चैत्र महीने से होती है! यानि चैत्र की प्रथमा तिथि को हिन्दू नववर्ष मनाया जाता है! और फाल्गुन मास हिन्दुओ का आखिरी महीना होता है!

अन्य धर्मो की तरह तथा हिन्दू अपना नववर्ष बहुत रंगीन तरीके से मानते है! क्योकि होलिका दहन वाला दिन हिंदी वर्ष का आखिरी दिन तथा जिस दिन सभी हर्षोल्लास के साथ रंगों की होली खेलते है, उस दिन हिन्दू नए साल का आरम्भ होता है!

हिन्दी महीने में दिनों के अनुरूप वर्ष में 360 दिन होते है!

हिंदी भाषा में महीनो के नाम – Month Name in Hindi Language

इस लिस्ट के माध्यम से हमने शुद्ध हिंदी में नामो के अतिरिक्त देशी हिंदी महीने के नामो का भी दर्शाया है! तथा उनका English क्या होगा यह भी बताया गया है!

महीनो के नाम हिंदी में आने वाले अंग्रेजी महीने हिंदी महीनो का उच्चारण English
चैत्र (चैत) मार्च से अप्रेल तक Chaitra
वैशाख अप्रैल से मई तक Vaishakh
ज्येष्ठ (जेठ) मई से जून तक Jyeshth
आषाढ़ जून से जुलाई तक Aashadh
श्रावण (सावन) जुलाई से अगस्त तक Shravan
भाद्रपद (भादौ) अगस्त से सितम्बर तक Bhadrapad
अश्विन (क्वार) सितम्बर से अक्टूबर तक Ashvin
कार्तिक (कातिक) अक्टूबर से नवम्बर तक Kartik
मार्गशीर्ष (अगहन) नवम्बर से दिसम्बर तक Margshirsh
पौष (पूष) दिसम्बर से जनवरी तक Paush
माघ जनवरी से फरवरी तक Magh
फाल्गुन (फागुन) फरवरी से मार्च तक Falgun

अंग्रेजी महीनो के नाम हिंदी और English दोनों में – English month name in Hindi

अभी तक हमने हिंदी महीनो के नाम उनका हिंदी और English उच्चारण पढ़ा और जाना!

आगे की टेबल में English के सभी महीनो january to december in hindi जानकारी लेंगे! इस टेबल के माध्यम से हम January February की Hindi जानेंगे तथा उन कठिन महीनो जैसे how to write june in hindi अर्थात जून को हिंदी में कैसे लिखे इन सभी सवालों का हल मिलेगा!

English (Greek) Months Name अंग्रेजी महीनो के नाम हिंदी में Number of Days in English month दिनों की संख्या
January जनवरी 31 Days
February फरवरी 28 Or 29 Days
March मार्च 31 Days
April अप्रेल 30 Days
May मई 31 Days
June जून 30 Days
July जुलाई 31 Days
August अगस्त 31 Days
September सितम्बर 30 Days
October अक्टूबर 31 Days
November नवम्बर 30 Days
December दिसम्बर 31 Days

तो मित्रो महीनो एवं हिन्दी कैलेंडर के अनुसार बताये गए नामो के बारे तथा महीनो के नाम हिंदी और English में पढ़कर आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके बताये! धन्यवाद

- Advertisement -

More articles

2 COMMENTS

Leave a Reply

- Advertisement -spot_img

हमारे टॉप आर्टिकल

x
%d bloggers like this: