[जाने] खान सर की सच्चाई | Khan Sir Biography In Hindi

Khan Sir Age, Bio, Wiki, Wife, Qualification, Family, Controversy, Net Worth, Social Media Contact & More In Hindi

Khan Sir Biography in Hindi :- खान सर यह नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है, कैसे एक माध्यम वर्ग का छात्र सभी अभावों के बावजूद एक दिन उस मुकाम को हासिल कर लेता है, जहाँ पहुचना लोगो का सपना होता है!

खान सर पटना कौन है, इनका असली नाम क्या है, और खान सर कहाँ के रहने वाले है? इन सभी सवालों के जवाब आज हम खान सर का जीवन परिचय के माध्यम से जानेंगे!

वर्तमान में अपने कोचिंग क्लास में लगभग 2000 बच्चो को पढ़ने वाले खान सर के बारे में कुछ आपको हम ऐसे तथ्यों से अवगत कराने वाले है जिसे पढ़कर आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे!

खान सर पटना का असली नाम क्या है? Real Name of khan sir Patna

सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है की खान सर का असली नाम क्या है क्योकि आज कल social Media खान सर को लेकर दो धडो में बटा हुआ है!

कुछ लोग इन्हें खान सर कहते है, और इन्हें मुस्लिम मानते है, लेकिन फ्रांस और पाकिस्तान के बीच राजदूत को लेकर हुए विवाद पर खान सर के एक Youtube Video में एक Protest में बच्चे को लेकार कही गयी बात एक धर्म विशेष को नागवार गुजरीl

और फिर क्या था खान सर की कुंडली खंगाली जाने लगी और इसी क्रम में किसी के हाथ में कई साल पुरानी एक विडियो क्लिप हाथ लगी! जहाँ वह बच्चों को पढ़ाते समय मजाक में पाना नाम अमित सिंह कहते है, बस फिर क्या था लोग Khan Sir Patna के नाम को लेकर  Troll करने लगे!

लेकिन खान सर का वास्तविक नाम फैज़ल खान (Faizal Khan) है और वैसे तो यह अपना धर्म हिन्दुस्तानी मानते है लेकिन इनका असली धर्म मुस्लिम है!

खान सर की जीवनी | Khan Sir Bio Wiki

खान सर यानी फैजल खान का जन्म उत्त्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था, खान सर का परिवार मूलतः सीवान का रहने वाला है! यह अपनी पढ़ाने की देशी कला के कारण आज पूरे देश और यहाँ तक की विदेशो में भी काफी प्रसिद्ध है!

खान सर किसी भी कठिन से कठिन विषय को अपनी आसान भाषा में बिहारी, हिंदी औ उसमे भी वह ठेठ भाषा का प्रयोग करते है जिसे सुनकर पढ़ने वाले बच्चो को आसानी से समझने में मदद होती है!

एक माध्यम परिवार में जन्मे Khan Sir Patna हमेशा अपने को देश सेवा में समर्पित करना चाहते थे और भारतीय सेना में भर्ती होने इनका सपना था जो किसी कारणवश पूरा नहीं हो पाया!

इनको नजदीक से जानने वाले लोग इनको आधुनिक अब्दुल कलाम भी कहते है! खान सर अपनी Caching Class के अलावा Youtube Channel भी चलाते है तथा इनका अपना एक App भी है जिसपर लगभग 15 लाख student register है और वह अपनी पढाई को जरी रखे है!

खान सर का परिवार | Khan Sir Family

फैज़ल खान की पिता का नाम अभी ज्ञात नहीं नहीं है लेकिन इनके बारे यह जानकारी निकल कर आ रही है कि खान सर के पिता जी Army में थे, इनकी माँ एक सामान्य ग्रहणी है!

खान सर का एक बड़ा भाई जो भारतीय सेना में कमांडो के पद पर कार्यरत है! खान सर की पारिवारिक प्रष्ठभूमि सेना से सम्बंधित थी इसलिए इन्होने भी सेना में जाने का सपना देखा था!

एकबार यह NDA की परीक्षा में भी भाग ले चुके है और उसे उत्तीर्ण भी कर चुके है लेकिन कुछ अभावों के कारण वह उसे ज्वाइन नहीं कर सके!

लेकिन नियति को कुछ और ही मजूर था,इसके बाद खान सर ने गरीब और असहाय बच्चों को कोचिंग देने के बारे में सोंचा जो आर्थिक आभाव में सही शिक्षा न मिल पाने के कारण अपनी प्रतिभा को नहीं दिखा पाते!

इसलिए उन्होंने पटना (बिहार) में बच्चो को पढ़ाना प्रारंभ किया और जो बच्चे उन तक नहीं पहुच सकते थे उनके लिए एक Khan Sir GS Research Center नाम से एक YouTube channel की शुरुआत की!

इस चैनल ने कम समय में इतनी ख्याति अर्जित की कि आज इस पर लगभग 10 million (9.43M) Subscriber हो चुके है!

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला शायद ही कोई ऐसा Student हो जो इस चैनल को न देखता हो या खान सर के नाम को न जनता हो!

खान सर गर्लफ्रेंड/वाइफ | Khan Sir Wife/ Girlfriend

वैसे तो खान सर के बारे में बहुत ज्यादा व्यक्तिगत जानकारी Public Domain में उपलब्ध नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में Available कुछ जानकारी के अनुसार इनकी सगाई बनारस हिन्दू collage में पढ़ानेवाली एक डॉक्टर से हो चुकी है!

दोनों ने अप्रैल 2020 में शादी के बंधन में बंधने के फैसला भी कर लिया था, लेकिन Covid-19 के कारण उन्हें अपनी शादी को स्थगित करना पड़ा था!

इसके अतिरिक्त खान सर की होने वाली पत्नी का नाम की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है!

खान सर पटना का जीवन परिचय : वास्तविक नाम, उम्र, परिवार, पत्नी, शिक्षा

असली नाम / Real Nameफैज़ल खान /Faizal Khan
प्रसिद्ध नाम / Famous Nameखान सर /Khan Sir
Date Of Birth / जन्म तिथि 03 जून 1986 / Jun 03, 1986
उम्र / Age 34 साल / 34 Years (As on 2020)
पेशा / Profession अध्यापक / Teacher
जन्म स्थान / Birth Placeगोरखपुर, उ. प्र. / Gorakhpur, U.P.
धर्म / Religion इस्लाम / Muslim
राष्ट्रीयता / Nationality भारतीय / Indian
वर्तमान पता / Home town पटना (बिहार) / Patna (Bihar) 
शिक्षा / Education ज्ञात नहीं 

खान सर के परिवार का विवरण

पिता का नाम / father’s Nameज्ञात नहीं (रिटायर सेना के जवान)
माता का नाम / Mother’s Nameज्ञात नहीं (गृहणी)
भाई / Brotherज्ञात नहीं (बड़ा भाई सेना में कमांडो)
बहन / Sisterज्ञात नहीं
पत्नी / Wife अविवाहित 

खान सर का करियर 

आमदनी का माध्यम / Income Source YouTube Channel coaching center
Coaching Center name Khan GS Research Center
Coaching Center name Address Kisan Cold Storage, Sai Mandir, Musallah pur, Patna 800006
Net worth (approximately)Estimated 50 lakh – 1.6 Crore INR

Khan Sir Coaching Institute In Patna

खान सर को जब सेना में जाने का मौका नहीं मिला, तो उन्होंने अपनी शिक्षा को लोगो तक पहुचने की मुहीम की शुरुआतl पटना जाकर उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया, प्रारंभीक दौर में उनके पास लगभग 50 बच्चे ही थे लेकिन इनके पढ़ाने के तरीके से और अपनी Knowledge के दम पर आज  इनके पास हजारो छात्र पढ़ते है!

अपने ज्ञान को सभी तक पहुचने के लिए अपना यूट्यूब चैनल भी चलते है, जिसके माध्यम से लाखो लोग शिक्षा को ग्रहण कर रहे है!

खान सर पटना के Institute का नाम है GS Research Center जो Kisan Cold Storage Musallahpur, Patna में स्थित है!

इस विडियो के कारण विवाद हुआ 

खान सर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

कहा जाता है जब कोई आगे बढ़ता है तो उसकी टांग खीचने वाले और उसके प्रति जलन रखने वाले लोग बहुतायत मात्रा में उत्पन्न हो जाते है, यही खान सर के साथ भी हो चुका है!

खान सर के कोचिंग इंस्टिट्यूट के बाहर दो बार बम से हमला भी हो चुका है लेकिन कहा जाता है कि जो सच्चाई के मार्ग पर चलता है उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता!

नीचे कुछ ऐसे तथ्य मैं बता रहा हूँ जो खान सर की महानता, उनकी लगन और लोगो के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है!

  • खान सर के इंस्टिट्यूट के बाहर दो बार बम से हमला हुआ था.
  • खान सर का अपना एक एप है जिसपर वह बच्चों को पढ़ाते है.
  • Khan Sir Patna Official app पर लगभग 15 लाख Students Registered है.
  • खान सर app पर पढ़ाने के लिए केवल 100रु. Fees लेते है वह भी लाइफ टाइम के लिए.
  • आसपास के लोग इनको केवल खान सर के नाम से जानते है इनका पूरा नाम नहीं जानते.
  • खान सर कुरान व् संश्कृत श्लोक दोनों को पढ़ते है.
  • खान सर अपना धर्म हिन्दुस्तानी बताते है.
  • हिन्दू और मुस्लिम दोनों के त्यौहार धूम धाम से मनाते है.

यह भी पढ़े <<<<>>>> आज मौसम कैसा रहेगा

भारत में कुल कितने जिले है

जाने क्या है ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट

कार्बन कैप्चर टेक्नोलॉजी क्या है, इसका कार्य क्या है? दुनिया में क्या बदलाव आयेगा

Khan Sir Social Media Contacts

Khan Sir Youtube Khan Sir
Khan Sir TwitterKhan Sir
Khan Sir FacebookKhan Sir
Khan Sir InstagramKhan Sir

Leave a Reply

x