Best Indian Army Status Shayari Quotes, SMS in Hindi 2021 with images
सारांश सारणी
आज हम लेकर आये है अपनी सेना के लिए गर्व से भरे Army Status, Fouji Status shayri, Indian Army status in hindi,army missing status, देश भक्ति स्टेटस, जिनको पढ़कर सभी को अपनि भारतीय सेना पर गर्व महशूस होगा, और इन जयहिंद वन्देमातरम शायरी स्टेटस को आप अपने facebook, Whatsapp और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर का सकते है!
Indian Army Status and Images
जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,
एक खुशियों को ओढ़कर आये थे दूसरा घरवालो को दे आये थे..!
कश्मीर में सर्दी नहीं होती,मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाकर हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती..!!
हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,
जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा ही मेरा कफन हो,
और कोई ख़्वाहिश नही अब ज़िन्दगी में,
जब कभी जन्म लू तो भारत ही मेरा वतन हो..!!

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है!
हम लहरायेंगे हर जगह यही तिरंगा,
हमें नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!!
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे,
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करने का मौका मिलता रहे !!
Patriotic Lines For India Soldiers In Hindi
सरहद पर हर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो भारत माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं..!!
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का..!!
बहुत खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
दुनिया में मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है…!!
jay Hind

आज़ादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए अपनी जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
फिर दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे !! वन्दे मातरम
जिक्र अगर Hero का होगा तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा..!!
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.
जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है.
भारतीय फौजी स्टेटस

ना किसी के हुश्न की चाहत है बस मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है,
मैं तो बस आशिक हूं इस तिरंगे का और मेरा महबूब मेरा भारत है..!!
लो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले!
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें!!!! जय हिन्द की सेना
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर मां का कोख भी धन्य हो जाती है.
और पिता का सीना गर्व से फूल जाता है !!!!!
Indian Army Status For Whatsapp
बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात होगी मेरे हिंदुस्तान की !!
Indian Army Status in Hindi
चलो फिर से खुद को जगाते हैं ,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं!
सुनहरा रंग है गणतंत्र का,उन शहीदों के लहू से ,
ऐसे शहीदों को हम मिलकर सब सिर झुकाते हैं !!
सभी दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है .
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं !!!
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे
एक जवान ने पाकिस्तानी जवान को..
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।
हमे तो रोज कुते ही मारने पडते है। Proud To Be an Indian

Heart Touching Patriotic SmS For My Soldier
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था तेरे और उसके जीने में …..
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए !!!!
अवश्य पढ़े >>>>>सरोगेसी क्या है और कितनी सफल है | Surrogacy Meaning in Hindi
Alexander – The Great : सिकंदर का इतिहास, जीवन परिचय, विश्वविजय अभियान
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।”
देश के लोगों की खुशियों के लिए जो अपनी ख़ुशी भी त्याग दे,
ऐसा दम एक फौजी ही रख सकता है !
जो अब तक भी खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आए,वह बेकार जवानी है!!
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा,
सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है..!!
इस लिए वो कुर्बान हो गया, वतन पर
क्योंकि अपने देश के लोगों को जो बचाना था।

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ही ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं..!!
Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers
Indian Army Death Status in Hindi, Indian Army Status for Girl, Indian Army Status For Whatsapp, Army Status Motivational 2021, Indian Army Thoughts in Hindi
करता है तू छिपकर का हमला
ये कायरता की निशानी है!
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी नादानी है!!!

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,#### कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की, #####कभी सरहद पर चल कर देख लेना!!
उन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा,
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा..!!
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,
तो बाँसुरी बजाने वाले ने कभी महाभारत नहीं होने देता !!
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, यह शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..!

हम भारतीय सेना पूरे दम ख़म से लड़ते है,
क्योंकि जंग में कोई दूसरा स्थान नहीं होता..!!
खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है,
वतन की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है!
यह भी पढ़े <<<<>>>>Educational Quotes In Hindi. शिक्षा पर सुविचार!
Best Attitude Status for Royal Girl in Hindi 2021 – लडकियों के लिए सोशल मीडिया स्टेटस
indian Fauji Status
काँप उठा वो विशाल पर्वत जब फौजी ने लगाई दहाड़..!!
दुशमनो को पहुँचाऊँगा कब्र के देश,
तेरे वास्ते कफन पहनूंगा मै तिरंगे सा वेश!!
अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश भी करोगे,
तो हम तुम्हे तुम्हारे घर में घुस के मारेंगे।
न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं..!!

आसान नहीं है फौजी बनना,
रगो में जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है!!!!
तो दोस्तों “Best Indian Army Status in Hindi ” (आर्मी स्टेटस) और New Indian Army Attitude Status Shayari (इंडियन आर्मी स्टेटस शायरी कोट्स) “Fauji Status” (फौजी स्टेटस) के बारे में पढ़कर कैसा लगा ,कमेंट करके जरुर बताएं!
और इन देशभक्तों के स्टेटस इमेज को अपने दोस्तों के पास शेयर करना न भूले!
Nice work