ChatGPT क्या है? क्या यह Google को ख़त्म कर देगा? Chat GPT कैसे काम करता है?

ChatGPT क्या है आजकल AI का जमाना है और AI की मदद से हम इन्टरनेट पर कई काम आसानी से कर सकते है. AI का Full Form होता है Artificial Intelligent.

इस समय ChatGPT की काफी चर्चा हो रही है और लोग यहाँ तक कह रहे है कि आने वाले समय में ChatGPT Google को बहुत बड़ा Competition देने वाला है. क्यों कि जितनी आसानी और सटीक तरीके से यह आपके द्वारा किये जाने वाले प्रश्नों का उत्तर सटीक तरीके से देता है शायद गूगल ऐसा नहीं कर पा रहा है.

ChatGPT आम इन्सान की भाषा को समझकर और उसके द्वारा किये जाने वाले प्रश्न का सटीक और सही उत्तर देने का प्रयास करता है और कही तक या इसके लिए सक्षम भी है.

ChatGPT लोगो को रियल टाइम समाधन उसकी भाषा में प्रदान करता है यह एक टेक्स्ट आधारित प्रोग्राम पर निर्भर है जिसके लिए यह AI और Machine Learning का उपयोग करता है.

ChatGPT की शुरुआत कब हुई?

वैसे तो चैटजीपीती को इस समय ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है और यह काफी ट्रेंड कर रहा है इसकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि जब हम इस लेख को लिख रहे है. इसपर इतने users आ रहे है की यह क्रेश हो गया है. और हम लगातार इससे कनेक्ट होने का प्रयास कर रहे है.

catchmoney

14 Best Strategy Games for PC 2023

catchmoney11- Business Tips for New Entrepreneurs in Hindi 2023. बिजनेस टिप्स नए व्यापार में सफल होने के लिए |

Chat GPT की शुरुआत सैम अल्टमैन के द्वारा की गयी थी और इसको इन्होने एलन मस्क के साथ मिल कर किया गया था. उस समय यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी थी.

ChatGPT  का निर्माण एक AI Reserch Company OpenAI के द्वार किया गया है और इसकी वेबसाइट का पता है https://chat.openai.com/

ChatGPT क्या है? What is Chat GPT

Chat GPT का पूरा नाम है जेनेरेटिव प्रेट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर (Generative Pretrained Transformer). ओपेनएआई कंपनी का कहना है कि यह एक चैटबोट मॉडल है जो इंसानों की तरह से भाषा को समझने और उसके उत्तर को लिखित रूप से देने में सक्षम है. इसकी मदद से कई काम आसानी से और तेजी से किये जा सकते है. यह सॉफ्टवेयर कई तरह के और काठी से कठिन सवालों के जवाब आसानी से और सटीक उपलब्ध करवाने में सक्षम है.

Chat GPT के CEO सैम अल्टमैन के द्वारा बताया गया है कि इसने एक हप्ते में ही 10 लाख यानि एक मिलियन users तक अपनी पहुच बना ली है. इतने यूजर्स तक अपनी पहुच बनाने में कई प्रसिद्द वेबसाइट को सालो लग गए थे.

ChatGPT क्या–क्या कर सकता है?

चैटजीपीटी के द्वारा आपके द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के सही जवाब मिल सकते है और यह बहुत ही सटीक विश्लेषण प्रस्तुत करता है. इसके द्वारा आपके कविता के अधूरे भाग को पूरा किया जा सकता है. अगर आप कोई वेबसाइट डेवलपर है और आपसे कोडिंग में कोई गलती हो रही है तो यह आपके द्वारा की जाने वाली गलती को पहचान कर आपको सही कोड प्रदान कर सकता है.

आप किसी भी विषय से सम्बंधित प्रश्नों के जवाब को पा सकते है. और यह यह भी अनुमानित कर सकता है कि आप उससे अगला प्रश्न क्या करने वाले है.

catchmoney21 Best business ideas that make money in 2023

यह कई प्रकार की भाषाओ को समझने और उनको उसी भाषा में उत्तर देने माँ सक्षम है. इसकी इतनी सारी विशेषताए ही इसको इतना खास बनाती है और यह गूगल के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.

क्या ChatGPT के कोई नुकसान भी है?

अब लोगो के मन में कई प्रकार के प्रश्न भी उठ रहे है कि क्या आने वाले समय में इसके कोई नुकसान भी उठाने पड़ सकते है तो इसके जवाब तो आने वाला समय ही बताएगा कि इसके द्वारा कितना नुकसान या लाभ होगा लेकिन यहाँ एक बात जान लेना जरूरी है कि जैसे कंप्यूटर या कैलकुलेटर के द्वारा लोगो को कार्य करने में तो आसानी हुई लेकिन इसके कारण कई लोगो को अपनी नौकरी भी खोनी पड़ी. इस मामले भी ऐसे ही कुछ होने की आशंका है.

जो भी लोगो इस पेशे से जुड़े है जैसे वकील. पत्रकार, कस्टमर केयर, टीचर, ब्लॉगर या अन्य जो किसी भी प्रकार की सलाह देते है उनके लिए यह घातक हो सकता है. हालाँकि इसके द्वारा कई काम करने में आसानी होगी और काम करने की गति भी बढ़ जाएगी.

क्या ChatGPT सभी प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम है?

अगर आप इस चैट बोट एआइ के द्वारा अभी सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर पाना चाहते है तो अभी यह ऐसा करने में सक्षम नाहे है. जैसे यह आपके बारे में या किसी पुरानी चीज के बारे में सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध करा सकता. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह ऐसा कभी नहीं कर पायेगा इसके डेवलपर के द्वार इसपर काफी तेजी से काम किया जा रहा है और आने वाले भविष्य में यह संभव भी हो सकता है.

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे?

अगर आप एक iPhone Users है तो आप Apple Store से इसके App को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आप openai की वेबसाइट पर जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है.

Android Phone में ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करे?

हम नीचे आपको एंड्राइड डिवाइस में चैटजीपीटी के इस्तेमाल का तरीका बता रहे है-

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को खोले.
  • अब आप OpenAI की Official Website पर जाये.
  • यहाँ आपको सबसे ऊपर ChatGPT Try का बटन मिलेगा जिसपर टैप करे.
  • अगर आपको ऐसा नहीं मिलता है तो आप वेबसाइट के सबसे निचले हिस्से पर जाये और यहाँ आपको ChatGPT का Option मिलेगा जिस पर क्लिक करे.
  • अब आपको अगले पेज में लॉग इन या साइन अप को आप्शन मिलेगा आप अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके साइनअप करे.
  • साइनइन होने के बाद आपको चैटबोट का आप्शन खुल जायेगा आप यहाँ किसी भी प्रश्न को लिखकर पूछ सकते है.

ChatGPT का कोई App भी है?

अगर आप एप्पल यूजर है तो आप इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते है लेकिन एंड्राइड यूजर के लिए अभी ऐसा कोई ऐप नहीं आया है?

एंड्राइड फ़ोन में ChatGPT कैसे चलाये?

एंड्राइड फ़ोन में OpenAi की वेबसाइट पर जाकर Chat GPT AI Tool का इस्तेमाल कर सकते है.

Chat GPT क्या पूरी तरह सेफ है?

जी हाँ Chat GPT के द्वारा आपके सवालों के जवाब दिए जाते है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है.

क्या चैट जीपीटी के द्वारा फोटो, विडियो और मूवी को सर्च किया जा सकता है?

नहीं! Chat GPT के द्वारा आप अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकते है इसके अलावा आप इससे किसी भी प्रकार की सर्च नहीं कर सकते है.

Leave a Reply

x