अगर आप BOB के बैंक खाते का बैलेंस जानना चाहते है बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB) बैलेंस चेक टोल फ्री नम्बर के माध्यम से हम बिना Bank of Baroda की Branch में Visit किये बिना अपने मोबाइल के द्वारा चन्द सेकंड में अपने खाते की शेष राशी की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है
तो चलो आज इस पोस्ट के माध्यम से bank of baroda balance check kaise kare इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको उपलब्ध करा रहे है तो आप आखिर तक लेख को जरूर पढ़े!
बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB) का बैलेंस जाने मोबाइल से
सारांश सारणी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको में बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB) काफी पोपुलर है, जिसकी पूरे देश में शाखाये फैली हुए है! और यह अपने ग्राहको को अच्छी से अच्छी सुविधाए प्रदान करने में हमेशा तत्पर रहता है! और अपने करोडो ग्राहकों को हमेशा सन्तुष्ट करता है!
ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए बैंक ऑफ़ बडौदा का बैलेन्स जानने के लिए कई माध्यम दिए है! जैसे Missed Call Number, SMS Facility, USSD Number इन तरीको का इस्तेमाल करके BOB balance को चेक कर सकते है!
लेकिन इन सभी तरीको का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है, कि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक होना चाहिए! अगर आपका मोबाइल नंबर bank of Baroda account number से लिंक नहीं है तो आप इसका लाभ नहीं उठा सकते है!
बैंक ऑफ़ बडौदा अकाउंट में मोबाइल नम्बर लिंक करने का तरीका
अगर आपका नम्बर आपके बैंक खाते मे दर्ज नहीं है तो आपको Bank of Baroda की Nearest Branch में जाना होगा! वहा पर आपको Mobile Number लिंक करने सम्बन्धी form को Fill करना पड़ेगा, फॉर्म के साथ ID Proof लगाकर शाखा में जमा कर दे!
कुछ दिनों के उपरान्त आपके नम्बर को आपके अकाउंट से जोड़ दिया जायेगा! और उसका कोफेर्मेशन मैसेज आपको भेज दिया जायेगा!
मोबाइल नम्बर लिंक होने से आपके खाते से होने वाले प्रत्येक लेन- देन की जानकारी आपको SMS के द्वारा मिलती रहती है!
मिस्ड कॉल द्वारा बैंक ऑफ़ बडौदा का बैलेन्स चेक
BOB balance enquiry number toll free है जिसपे कॉल करने का कोई चार्ज नही कटता! इसके लिए आपको TOLL FREE Number- 8468001111 पर कॉल करनी है! जब आप इसपर कॉल करेंगे तो बेल जाने के बाद कॉल अपने आप Disconnect हो जाएगी, और कुछ क्षण में आपको अपने मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके खाते की शेष राशी की जानकारी दी होगी!
इस प्रकार आप Missed Call करके बैलेंस जान सकते है!
SMS द्वारा Balance Inquiry
bob toll free no for balance enquiry के आलावा एक नम्बर और भी जिसपर आप सन्देश भेजकर अपने खाते की बकाया राशि का पता लगा सकते है!
SMS द्वारा जानकारी प्राप्त काटने के लिए अपने मोबाइल से अंग्रेजी के Capital Letters में Type करे-
BAL<space>Last 4 Digit of Account Number और अपने Registered Mobile Number से 8422009988 पर भेज दे! आपको जवाब में जो सन्देश प्राप्त होगा उसमे आपके खाते के बैलेंस की जानकारी दी होगी!
BOB USSD Number बैलेंस जानकारी हेतु
आप अपने मोबाइल से *99*48# दयाल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है! इस नंबर को मिलाने के उपरांत आपको Account Balance की जानकारी आपके Mobile Screen पर आयेगी!
Bank of Baroda mini statement कैसे प्राप्त करे?
अगर आप अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट अपने मोबाइल पर देखना चाहते है! तो आप थोडा अपनी उंगलियों को मेहनत कराये और type करे—
MINI<space>Last 4 Digit of Account Number और अपने Registered Mobile Number से 8422009988 पर भेज दे!
बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB) बैलेंस चेक टोल फ्री नम्बर के द्वारा तथा ऊपर बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके आप बिना शाखा में जाये अपने खाते का स्टेटमेंट और बैलेंस जान सकते है!
यह भी पढ़े >
Kotak811 online Account खोले वो भी फ्री में!
Aryavart bank(ग्रामीण बैक ऑफ़ आर्यावर्त) का Balance check number
Best zero investment business ideas in Hindi. लाखो कमाये बिना किसी निवेश के!