Apps like tik tok made in India (Tik Tok जैसे Best भारतीय apps 2022)
सारांश सारणी
नमस्कार दोस्तों,
apps like tik tok made in india या Tik Tok जैसे Best भारतीय apps कौन से है इसके बारे में समस्त जानकारी हम एस पोस्ट में उपलब्ध करने की पूरी कोशिश कर रहे है |
जैसा की हम सभी लोगो को पता है की Indian Government ने total 106 Chinese app को India में bane कर दिया है, इन apps में मुख्यतः जिन apps का इस्तेमाल भारत में सर्वाधिक किया जाता था उनमे TikTok, Helo, SHAREit, BIGO LIVE, Likee, WeChat, UC Browser, Vigo Video, Came Scanner और UC News प्रमुख है |
इन apps को बैन करने का मुख्य कारण user data की चोरी तथा जासूसी बताया जाता है, Government का कहना है कि इन apps के द्वारा चीन की सरकार भारतीयों के data की चोरी करके उसका भारत के खिलाफ इस्तेमाल करती है|
इन apps में मुख्यतः Tik Tok, Helo,तथा Likee थे जिनके करोडो user थे ये apps short video create करने का platform उपलब्ध कराते थे इनमे कई user तो इसे थे जिनकी fane following लाखो में थी कई लोगो को इन apps ने रातो रात star बना दिया, बहुत से यूजर इन apps के माध्यम से बहुत सारी इनकम भी कर रहे थे|
लेकिन इन apps के बंद होने से users के मन में निरासा व्याप्त है |
तो दोस्तों निरास होने की जरूरत नहीं है इस मामले में मुझे एक शेर याद आ रहा है,
“कौन कहता है की आसमान में छेद नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो जरा तबियत से उछालो यारो”
अगर अपमे talent है तो आपको निरास होने की जरूरत नहीं है टिक टोक बंद होने के बाद कई भरतीय app google play store और apple app store उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप अपने talent को दुनिया के सामने ला सकते है तथा आप पैसे भी कम सकते है |
इनमे से बहुत सारे app पहले से मौजूद थे परन्तु चाइना के app के सामने इनको वो मुकाम हासिल नहीं हो पाया |
.
Most Popular Indian Apps , Top Indian Apps list
हम यहाँ most popular Indian aaps और top Indian apps list दे रहे है , जो Best TikTok Alternatives In India For Android और ios के लिए है |
Sharechate-Made in india
हम यहाँ पर 1st position पर Sharechate को रखते है यह एक Indian app है जिसे developer द्वारा 19 दिसम्बर2014 को release किया गया था यह app हिंदी, तेलगू, उर्दू, मराठी, पंजाबी, गुजरती, बंगाली, तमिल, कन्नड़, भोजपुरी, असामी, हरियाणवी और राजस्थानी आदि भारतीय भाषाओ में उपलब्ध है |
इस app पर आप viral video, whatsapp status, funny short video creat,download और share कर सकते है |
Downloads- 100M+
Download size- 24.98mb
Rating- 4.3*
Roposo- Indian Short Video App Made in India
50m+ डाउनलोड के साथ हमरी list में यह app 2nd position पर है यह app काफी तेजी से popular हो रहा है Glance Digital Experience Limited द्वारा निर्मित यह app Nov19,2014 को release किया गया था , tiktok competitors में Roposo हमेसा अच्छा विकल्प रहा है इस app में आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके sine up कर सकते है तथा सीधे अपने मोबाइल के कैमरे के माध्यम से विडियो बना सकते है, इसके आलावा अपने मोबाइल में पहले से बने हुए विडियो को भी share कर सकते है | यह app 10 भारतीय भाषाओ को support करता है|
Downloads- 50m+
Download size- 22mb
Rating- 4.1*
Moj – short Video App
Sharechate द्वारा निर्मित moj एक popular short video app है moj के माध्यम से user millions of videos आप अपने interest के अनुसार देख सकते है| विडियो बनाकर उसको share कर सकते है इस app में आप अपने विडियो को बनाने के बाद उसको edit करने के दौरान हजारो special effects का इस्तेमाल करके video को बहुत खूबसूरत बना सकते है|
Sharechate की तरह यह app भी 15 indian language को support करता है |
Downloads- 50m+
Download size- 51mb
Rating- 4.2*
Zili – Short Video App for India Funny
अगर आप funny विडियो बनाना पसंद करते है या देखना पसंद करते है तो zili app एक अच्छा platform है यहाँ पर आप frank , funny , dance से सम्बंधित विडियो बनाकर इन्टरनेट की दुनिया में अपनी पहचान बना सकते है |आप Whats App , Facebook पर विडियो को share कर सकते है |
Downloads- 50m+
Download size- 22mb
Rating- 4.1*
Josh – Made in India | Short Video App
Dailyhunt app को कौन नहीं जनता जिसे NewsHunt के नाम से भी जाना जाता है यह एक most popular app है जो current न्यूज़ की feed उपलब्ध करता है और इंडिया में लगभग सभी स्मार्टफोन्स में यह App पाया जाता है |
अब आप सोच रहे होंगे कि हम Josh की जगह Dailyhunt की बात क्यों कर रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ जोश app Dailyhunt का project है TikTok के बंद होने के बाद 4 जुलाई 2020 को इस App को Release किया गया |
यह एक New App like tiktok है जिसे काफी अच्छा response मिल रहा है|
Downloads- 10m+
Download size- 6.5mb
Rating- 4.4*
Mitron App
Mitron app को mitrontv भी कहा जाता है mitron app के माध्यम से आप short video create, Lip-Sync करके भी विडियो बना सकते है social sharing कर सकते है |
Mitron aap में आपको बहुत प्रकार की categories मिलती है जैसे Dance video , Comedy Video , Pranks Videos , Lip–Sync Videos और बहुत कुछ इस एक app में आपको मिल जाता है |
mitron app founder नाम Shivank Agarwal है 11 अप्रेल 2020 को इस app को रिलीज़ किया गया था |
Downloads- 10m+
Download size- 20mb
Rating- 3.9*
Chingari – Original Indian Short Video App
यह एक पूर्णतयः भारतीय Social Shearing App है Chigari App Developer Or Founder Mr. Siddharth Gautam के अनुसार टिकटोक के बंद होने के बाद इसको काफी अच्छा responce मिल रहा है |
यह App 10 भारतीय भाषाओ में उपलब्ध है |
Chigari App को tiktok competitors के रूप में 29 नवम्बर 2018 Release किया गया था , और सुरू से ही इसे अच्छा response मिल रहा था |
Downloads- 10m+
Download size- 21mb
Rating- 3.9*
अन्य
indian tiktok competitor apps
इन सभी apps के आलावा कुछ indian tiktok competitor apps और भी है जिनको डाउनलोड करके आप videos create कर सकते है और ये भविष्य में और भी बेहतर विकल्प हो सकते है |
Trell: Short Video App Made In india
8 Indian languages में उपलब्ध ये app भी काफी popular इंडियन app है इस app को sep 10, 2016 को release किया गया था |
Downloads- 10m+
Download size- 15.73mb
Rating- 4.5*
Bolo Indya
Downloads- 1m+
Download size- 25mb
Rating- 4.2*
Hind – Indian Video app
Downloads- 1m+
Download size- 12mb
Rating- 3.9*
तो दोस्तों आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी Comment करके बताइये |
और Social Media पर Share करना न भूले |
धन्यवाद