अपना खाता राजस्थान | apnakhata.raj.nic.in | खेत जमाबंदी, खसरा खतौनी की नक़ल

Check Apna Khata Rajasthan Online / Apna Khata Rajasthan 2022 Jamabandi / Khasra Nakal / राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी / भूलेख रिपोर्ट

Digital India के तहत आज के समय में सभी सरकारी कार्यो और योजनाओं के डिजिटल माध्यम से जोड़ा जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगो तक सभी सुविधाओं और योजनाओ की पहुच आसानी से उपलब्ध कराना है. ऑनलाइन माध्यम से सभी तरह के सरकारी दस्तावेजो इन्टरनेट से जोड़कर उनको उपलब्ध कराया जा रहा है. आज के समय में आपको अपने बहुत से कार्यो और किसी जानकारी के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है. आप केवल अपने मोबाइल और कंप्यूटर के द्वारा ही जानकारी हासिल कर लेते है. अपना खाता राजस्थान पोर्टल भी इसका एक बेहतरीन उदाहण है जहा आप अपने खेत, जमीन की जानकारी ऑनलाइन जाकर चेक कर सकते है.

Apna Khata Rajasthan के सम्बन्ध में हम आपको इस लेख में पूरी जानकरी प्रदान करने वाले है, आप इस पोस्ट में जान पाएंगे की अपना खाता राजस्थान क्या है? अपना खाता के क्या लाभ है? अपना खाता की विशेषता और इसके लाभ. अपना खाता के माध्यम से खाता जमाबंदी की नक़ल कैसे देखे? अपना खाता राजस्थान के माध्यम से भू-नक्शा देखने की प्रक्रिया, और इसके लिए कैसे ऑनलाइन करे? आदि सभी विषयो के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक आपको हम जानकारी उपलब्ध कराएँगे.

Apna Khata [e-Dharti Portal]

सभी राज्यों ने अपने प्रदेश के भूमि का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है, और कई राज्यों में तो यह कई सालो पहले पूरी भी हो चुकी है जैसे उत्तर प्रदेश सरकार का यूं पी भूलेख पोर्टल. इसी तरह राजस्थान की गवर्नमेंट ने ‘अपना खाता’ नाम से एक वेबसाइट की शुरुवात की है जहाँ आप राजस्थान के किसी भी जिले और गाँव के भूमि की जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है. आप अपने Land Records की जानकारी के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति की जमीन के बारे में एक मिनट में खसरा या जमाबंदी की नक़ल प्राप्त कर सकते है.

अपना खाता पोर्टल में आप Apna Khata Number डालकर अपनी जमीन की जानकारी हासिल कर सकते है इसके अतिरिक्त आप जमीन का खसरा, जमाबन्दी और जमीन का नक्शा (Land Record Naksha) भी देख सकते है. ई-धरती पोर्टल राजस्थान के माध्यम आप घर बैठे ही जमीन सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते है. [Check] E Shram Card Payment Status | ई श्रमिक कार्ड की क़िस्त ऐसे चेक करे

अपना खाता पोर्टल राजस्थान जमाबंदी नक़ल

पहले Land Record के बारे में अगर हम जानकारी लेना चाहे तो हमें तहसील जाना पड़ता था और पटवारी या लेखपाल को उकसे लिए आवेदन करना पड़ता था इसमें बहुत समय बर्बाद हो जाता था. लेकिन Apna Khata Rajasthan Portal के आ जाने के बाद राजस्थान के निवासियों को इसका बहुत लाभ मिल रहा है. जमीन को खरीदते समय लोग बैंक के माध्यम से लिया गया लोन नहीं बताते थे और जमीन खरीदने के बाद इसका पता लगने पर खरीददार को काफी परेशानी होती थी.

अब इस प्रणाली के आ जाने से इसमें पारदर्शिता आ गयी है. Apnakhata raj nic in के माध्यम से आप यह जान सकते है कि उक्त जमीन पर लोन है या नहीं. अभी भूमि का विवरण किसके नाम निकल रहा है. मेरा नाम जमीन पर दर्ज हुआ या नहीं. और आप जमीन पर कितना लोन पा सकते है. Apna Khata 2022 राजस्थान में ऑनलाइन जमीन का खसरा और जमाबंदी की नक़ल को निकाल सकते है. इस नक़ल का उपयोग आप अपने कार्य के लिए या बैंक में खसरा को देकर किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते है.

अपना खाता राजस्थान पोर्टल apnakhata.raj.nic.in

पोर्टलअपना खाता राजस्थान : e-Dharti
(Apna Khata Rajasthan )
वर्ष2022
लांच करने वाला विभागराजस्व मण्डल, राजस्थान सरकार
शामिल जिलेकुल 33 जिले
लाभार्थीजिनकी जमीन राजस्थान में है
लाभजमीन का विवरण ऑनलाइन प्राप्त करना
अपना खाता अधिकारिक वेबसाइटhttp://apnakhata.raj.nic.in/
प्राप्त किये जाने वाले विवरणजमाबंदी नक़ल, खसरा, नक्शा

Covid Vaccine Certificate me sudhar kaise kare | How to Correct Covid Vaccine Certificate

अपना खाता पोर्टल राजस्थान के लाभ

ई-धरती अपना खाता राजस्थान  के माध्यम से लोगो को निम्न लाभ पहुचाये जा रहे है. आप भी इसके लाभों को ले सकते है-

  • अपना खाता राजस्थान वेबसाइट के माध्यम से लोग अपने जमीन का विवरण ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त के सकते है.
  • भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन हो जाने से लोगो के समय और मेहनत का बचाव होता है.
  • आप अपने जमीन की जमाबंदी की नक़ल, खसरा और भूमि का नक्शा भी डाउनलोड कर सकते है.
  • समय-समय पर भूमि का रिकॉर्ड अपडेट होने से आपको हर समय नयी जानकारी मिलती रहती है.
  • भूमि पर लोन या विवाद होने की जानकारी आपको प्राप्त हो जाती है.
  • अपना खाता में रिकॉर्ड दर्ज होने से भू-माफियाओ और भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है.
  • आप यह जान सकते है कि आपके गाँव और क्षेत्र की सरकारी जमीन कहाँ और किस उद्देश्य के लिए राखी गयी है.
  • ग्राम सभा की जमीन हथियाने वाले लोगो पर ग्राम सभा की तरफ से कार्यवाही होती है.

Apna Khata Rajasthan Land Record District Wise e-dharti Portal | अपना खाता डॉट कॉम

कुछ लोग e-Dharti Portal को अपना खाता डॉट कॉम (apnakhata.com)जमाबंदी नक़ल के नाम से जानते है तो हम यहाँ आपको राजस्थान के सभी 33 जिलो का विवरण प्रदान कर रहा हूँ जिसके खसरा की नक़ल, भू नक्शा, जमाबंदी और गिरधावरी की रिपोर्ट को ऑनलाइन देखा जा सकता है- राजस्थान के समस्त जिलो के नाम और उनके जमीन के रिकॉर्ड की जानकारी आप उस जिले पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है-

जिले का नामजिले का नामजिले का नाम
अजमेर (Ajmer)अलवर (Alwar)जालौर (Jalor)
झालावाड़ (Jhalawar)झुंझुनू (Jhunjhunu)बांसवाड़ा (Banswara)
करौली (Karauli)बाड़मेर (Barmer)भरतपुर (Bharatpur)        
बारां (Baran)कोटा (Kota)बूंदी (Bundi)
भीलवाड़ा (Bhilwara)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)नागौर (Nagaur)
पाली (Pali)सीकर (Sikar)जोधपुर (Jodhpur)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)बीकानेर (Bikaner)राजसमंद (Rajsamand)
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)चुरु (Churu)सिरोही (Sirohi)
धौलपुर (Dholpur)जैसलमेर (Jaisalmer)हनुमानगढ़ (Hanumangarh)
श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)टोंक (Tonk)उदयपुर (Udaipur)            
जयपुर (Jaipur)डूंगरपुर (Dungarpur)दौसा (Dausa)

अपना खाता जमाबंदी नक़ल के लिए सुझाव

  • अपना खाता राजस्थान पोर्टल के माध्यम से ROR (Record of Right) को जानने के लिए आपके पास खेत या जमीन का नंबर, खसरा नंबर, खाता संख्या (वर्तमान), अथवा खाता धारक का नाम और उससे सम्बंधित अन्य जानकारी होनी आवश्यक है.
  • प्रत्येक व्यक्ति हर साल अपने Land Record को नियमित रूप से जांचे. और अपने भूमि की जानकारी नियमित अन्तराल पार लेते रहे.
  • जमीन से सम्बंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए अपने जिले से सम्बंधित राजस्व अधिकारी से संपर्क करे. UP Scholarship Status 2021-2022 | Apply, Login, Online Form, Last Date & More in Hindi

e-Dharati Portal प्रतिलिपि शुल्क का विवरण

अभिलेख का नामपरिमाणशुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नम्बर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹10  
₹5
नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹20
नामान्तरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिए₹20

अपना खाता राजस्थान खाता जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन कैसे देखे?

अगर आप भी खेत या जमीन की जमाबंदी की नक़ल Apna Khata Rajasthan Portal के माध्यम से देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आप apnakhata.raj.nic.in पर जाकर अपने जमीन के बारे में जानकारी हाशिल कर सकते है और अपने खसरे को डाउनलोड कर सकते है.

  • स्टेप 1. सबसे पहले अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.Apna Khata
  • स्टेप 2. यहाँ आपको होम पेज दिखाई देगा. जहा आपको मेनू बार में कई आप्शन मिलेंगे, नामान्तरण के आवेदन करे, प्रतिलिप शुल्क, नामांतरण की स्थिति, ई-मित्र लॉगिन(LOGIN), राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेंस के लिए)
  • स्टेप 3. नीचे आपको एक नक्शा दिखाई देगा जिसमे राजस्थान के सभी जिलो के नाम लिखे होगे आप अपने जिले पर क्लिक करे या जिला चुने आप्शन से भी अपने जिले का चयन कर सकते है.
  • स्टेप 4. जिले का चयन करने के पश्चात आपको अपने तहसील को नक़्शे से चुनना होगा या तहसील की लिस्ट से भी चयन कर सकते है.Apna Khata
  • स्टेप 5. अब आपको लिस्ट से अपने गाँव का चयन करना होगा अथवा आप अपने गाँव का प्रथम अक्षर का चयन करे तो लिस्ट में उस अक्षर से संबधित गाँवो में से चयन करे.Apna Khata
  • स्टेप 6. अब आपके सामने कुछ आप्शन दिखाई देंगे जिसमे आवेदक को अपना नाम, पता, शहर का नाम और पिन कोड डालना होगा.
  • स्टेप 7. इसके बाद नीचे आपको दो आप्शन मिलेंगे जमाबंदी की प्रतिलिप, नामांतरण की प्रतिलिपि. आप जमाबंदी की प्रतिलिपि पर क्लिक करे.Apna-Khata
  • स्टेप 8. अब आपके सामने चार आप्शन खुलेंगे खाता से, खसरा से, नाम से, GRN से. आपको जो भी मालूम है वह उसपर टिक करे और सम्बंधित जानकारी हो भर कर जमाबंदी की नक़ल को प्राप्त कर सकते है.

Apna Khata e-Mitra Login कैसे करे

  • सबसे पहले अपना खाता राजस्थान की अधिकारी वेबसाइट पर जाये.
  • यहाँ आप होम पेज के मेनू बार से ई-मित्र लॉगिन (LOGIN) पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एक पॉप-अप विंडो खुलेगा जिसमे आपको उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड और सत्यापन कोड (Captcha Code) भरना होगा.
  • फिर नीचे दिए हुए लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करे.

राजस्थान भू-नक्शा कैसे डाउनलोड करे

आप अपने खेत या जमीन का नक्शा भी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करे-

  1. राजस्थान भू-नक्शा/मैप के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये. Direct Link : Click Here
  2. यहाँ आप अपने जिले, तहसील, RI, Halkas, Village, Sheet No. का चयन करे.Bhoonaksa Rajasthan
  3. फिर Plot Info पर क्लिक करे.
  4. अब आपके सामने आपके खसरे का नक्शा दिख जायेगा ऊपर आपको + – के दो बटन दिखेंगे उनसे आप नक़्शे को छोटा या बड़ा करके देख सकते है.Bhoonaksa Rajasthan
  5. उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है. और प्रिंट करके निकाल भी सकते है.

Apna Khata Rajasthan जमाबंदी नक़ल Helpline Number

  • सबसे पहले अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जाये. डायरेक्ट लिंक : Click Here
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको सीधे एक पेज पर ले जायेगा जहाँ आपको अपने जिले का चयन करना है.
  • जिले का चयन करते ही Helpline Numbers की आपको एक List दिखेगी जहा आप संपर्क कर सकते है.
  • इन हेल्पलाइन नंबरों पर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.
  • अधिकारिक पता : राजस्व मंडल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाइन, अजमेर इस पते पर संपर्क करके सहायता ले सकते है.

जमीन किसके नाम है कैसे देखे | Bhulekh के द्वारा अपनी जमीन कैसे पता करे

Apna Khata Rajasthan Mobile App कैसे Download करें

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store Open करे.
  2. अब सर्च बार में Apna Khata Rajasthan डालकर सर्च करे.
  3. सबसे ऊपर आपको Apna Khata – Rajasthan App दिखेगा उस पर Click करे.
  4. फिर आपको Install Button दिखेगा उस पर क्लिक करें.
  5. अब आपका Apna Khata Rajasthan Mobile App Download होना प्रारम्भ हो जायेगा.
  6. इस प्रकार आप अपने मोबाइल में अपना खाता राजस्थान का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है.

 अपना खाता राजस्थान पोर्टल (e-Dhrati) के बारे में

राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा केन्द्र प्रायोजित दो योजनाओं – भू.अ. का कम्प्युटरीकरण (CLR) व राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर डी.आई.एल.आर.एम.पी. कार्यक्रम शुरू किया गया । डी.आई.एल.आर.एम.पी. का मुख्य उद्देश्य शीर्षक गारंटी के साथ निर्णायक भूमि-शीर्षक प्रणाली को लागू करने के उद्देश्य से देश में एक आधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित करना है। [घर बैठे] आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले | अपने मोबाइल से

FAQs Related Apna Khata Rajasthan (e Dharti) Portal

Q. अपना खाता क्या है?

A. Apna Khata Rajasthan जमाबंदी नक़ल और भू-लेखो सम्बन्धी ऑनलाइन पोर्टल है.

Q. अपना खाता राजस्थान (e-Dharti) पोर्टल की Official Website कौन सी है?

A. apnakhata.raj.nic.in अपना खाता वेबसाइट का पता है.

Q. अपना खाता जमाबंदी नक़ल कैसे देखे?

A. जमाबंदी नक़ल देखने का तरीक-

  1. apnakhata.raj.nic.in पर जाये.
  2. जिले का चयन करे.
  3. तहसील का चयन करे.
  4. गाँव का चयन करे.
  5. जमाबंदी निकलने का विकल्प चयनित करे.
  6. खसरा/खाता/नाम को डाले.
  7. जमाबंदी देखे.

Q. अपना जमीन का खसरा कैसे निकाले?

A. अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जाकर नाम के द्वारा अपना खसरा निकाल कर खसरा नंबर पता किया जा सकता है.

Q. खसरा नंबर क्या है?

A. खसरा नंबर जमीन का वह एक छोटा सा टुकड़ा है जो किसी के स्वामित्व में होता है, अथवा उसका उपयोग किसी कार्य के लिए किया जाता है. उस टुकड़े पे दर्ज नंबर को खसरा नंबर कहते है.

Rating: 5 out of 5.

Leave a Reply

x