IPL दुबारा शुरू होने की Date, Placeऔर बाकी बचे मैचों की जानकारी
सारांश सारणी
अब आईपीएल कब होगा :- IPL यानि ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ पर लगातार दूसरे वर्ष कोरोना का कहर जारी रहा और इसके प्रभाव से कई खिलाडी कोरोना पोजिटिव पाए गए हैl
जिसके कारण आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए Suspend कर दिया गया है, इससे पहले भी Covid 19 की मार आईपीएल पर पद चुकी है और IPL 2020 को भी कोरोना के कारण भारत के बहार और काफी देरी से आयोजित किया गया थाl
अब इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मैच कब और कहाँ खेले जायेंगे यह जानने के लिए सब लोग उत्सुक है!
IPL 2021 के अभी तक के मैच
आईपीएल 2021 में आयोजित अभी तक के मैचो की अगर बात की जाये तो अभी तक 29 मैच हो चुके थे और यह सीजन काफी रोमांचक रहा है!
इस सीजन में Delhi capitals और Punjab Kings ने सबसे ज्यादा 8 मैच खेले है और DC ने 8 में से 6 मैचो को जीतकर 12 अंको के साथ Point Table पर सबसे ऊपर बनी हुई है, जबकि Sunrisers Hyderabad ने अभी तक कुल 7 मैच खेले है और उनमे से केवल 1 मैच जीता हैl
SRH 2 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई है!
आईपीएल 2021 क्यों स्थगित करना पड़ा
इस साल IPL में कुल 60 मुकाबले होने थे और 29 मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा है, अभी 31 मैचो का खेला जाना बाकी है!
जिस प्रकार से कोरोना भारत में कहर बनकर लोगो को सक्रमित कर रहा है, ऐसी परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने सभी खिलाडियों की सुरक्षा सबसे महत्त्वपूर्ण हैl
जिस रफ़्तार से Tournament के खिलाडी संक्रमित हो रहे थे, तो उनको सुरक्षित रखना बहुत कठिन हो गया थाl इस कारण से खिलाडियों, टीम के अन्य मेम्बर्स और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगो की सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए IPL 2021 Suspend करने का फैसला किया गया!
आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच कब होंगे
बीसीसीआई के अनुसार वह अब इन शेष 31 मैचो के आयोजन को लेकर उचित विकल्प की तलाश में है और सितम्बर माह में संभावित इसके बाकी बचे मैचो को आयोजित किया जा सकता है!
क्योकि कोरोना की दूसरी लहर तबतक शायद थम जाएगी और तभी इसका आयोजन संभव हो सकता है इसके अलावा अन्य सभी संभावित विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा हैl
आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच कहाँ होंगे
फिलहाल सितम्बर में होने वाले बाकी 31 मैच क्या इंडिया में हो पाएंगे या टूर्नामेंट को कही बहार आयोजित किया जा सकता है इस बारे में भी IPL चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने कहा, ‘अब हमें एक सम्भावना पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर हमें इस सम्बन्ध में कोई भी सम्भावना नजर आती है, तो हम इसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। हमें देखना होगा कि क्या सितंबर में इसे आयोजित कराने की संभावनाएं हैं। हमें आईसीसी और अन्य बोर्ड की योजनाओं की जांच करने की जरूरत है।’
यह भी पढ़े >>>>> कम पूँजी लगाकर जल्द से जल्द लाखो पैदा करने के तरीके
टी-20 विश्वकप 2021 का आयोजन कब और कहा होगा
इस सम्बन्ध में UAE में आईपीएल के शेष बचे मैचो का आयोजन होना संभावित नजर आता है क्योकि इसी वर्ष 18अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच टी20 विश्वकप का आयोजन भी होना है और जिसके मेजबानी भी भारत को मिली है!
लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस सम्बन्ध में कुछ भी कह पाना बहुत कठिन है, कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जितनी तबाही मचाई है उसने आईसीसी को भी T20 Worldcup के आयोजन को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है!